लाड़ली बहन योजना में सभी पात्र महिलाओ का समग्र पोर्टल पर eKyc की जाना अनिवार्य है। मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा निर्देशित प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो एवं वार्ड कार्यालयों पर योजना के तहत समग्र पोर्टल पर महिलाओ की केवाईसी की जा रही है। यदि आप घर बैठे MP Ladli Behna Yojana Samagra ID Aadhaar eKyc Mobile Online से करना चाहते है तो इस लेख में लाड़ली बहना योजना मोबाइल से e-Kyc कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
Ladli Behna Yojana Mobile eKyc 2023
लाड़ली बहना योजना केवाईसी मोबाइल से घर बैठे करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। इसके बाद ही आप समग्र पोर्टल पर खुद से Ladli Behna Yojana Samagra ID Aadhaar Mobile KYC कर सकते है।
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जुड़ा हुआ नहीं है तो आप ग्राम पंचायत पर जा कर बायोमेट्रिक समग्र आधार eKyc करा सकते है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया है। योजना में महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये NPCI-DBT Enabled बैंक खाते में सीधे दिए जाएंगे। इस तरह से पुरे वर्ष में महिला के बैंक खाते में 12000 रुपये दिए जायेंगे।
राज्य सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना 2.0 को शुरू किया गया है। योजना के तहत अब प्रदेश की 21 से 23 साल की महिलाओ को भी 1000 रु प्रतिमाह मिलेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू हो चुके है।
MP Ladli Behna Yojana eKyc आवश्यक दस्तावेज
अपने घर पर समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने के लिए निम्न दस्तावेज अपने साथ रखे :-
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
लाड़ली बहना योजना मोबाइल से e-Kyc करे
MP Ladli Behna Yojana Samagra ID Aadhaar eKyc Mobile Online 2023: इसके लिए आपको सबसे पहले Samagra Portal की आधिकारिक वेबसाइट – samagra.gov.in पर जाना होगा।
1 चरण: इसके बाद Samagra E-KYC करे – लिंक पर क्लिक करे।
2 चरण: eKYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिए गए बॉक्स में समग्र सदस्य आईडी एवं कोड दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करे।
3 चरण : दिए गए बॉक्स में केप्चा कोड भरें । खोजे बटन पर क्लिक करते ही आपको समग्र में जुड़ा हुआ आप मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाएगा। यदि आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो मोबाइल नंबर दर्ज करने हेतु OK बटन पर क्लिक करें। (यदि सदस्य का मोबाइल नंबर पूर्व से दर्ज है तो उसे अपडेट किया जा सकेगा)
4 चरण : सदस्य अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर ओटीपी के लिए अनुरोध ओटीपी भेजे पर क्लिक करें । OTP दर्ज कर आगे बढे।
5 चरण : इसके बाद आधार संख्या दर्ज करे – आधार से ओटीपी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।
6 चरण : आधार से प्राप्त OTP दर्ज कर – स्वीकार करे बटन पर क्लिक करे।
7 चरण : सफलतापूर्वक समग्र पोर्टल पर आपका आधार सत्यापित करने का मेसेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
8 चरण: हिंदी में नाम बदलने के लिए हाँ या नहीं पर क्लिक करे।
9 चरण: समग्र एवं आधार में नाम, लिंग एवं जन्म तिथि में मिलान न होने की स्थिति में
10 चरण: में अपना नाम, जन्म तिथि एवं लिंग को समग्र आईडी में लिंक करना चाहता हु को टिक करे
11 चरण: स्थानीय निकाय को अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे – 24 घंटे के अंदर आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक हो जायेगा।