Kisan Mitra Urja Yojana | मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना | मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना | निः शुल्क कृषि बिजली योजना
Rajasthan free bijli Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा घरेलु एवं कृषि उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना के तहत बिजली प्रदान की जाएगी। योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओ को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी एवं कृषि उपभोक्ताओं किसानो को 2000 यूनिट उपभोग पर बिजली निः शुल्क देय होगी।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता)
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के नागरिकों को फ्री बिजली देने के लिए अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना की शुरुआत की गई और 50 यूनिट बिजली फ्री की गई। अब वर्ष 2023-24 के बजट में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक उपभोग करने पर बिजली फ्री कर दी है।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी 1 करोड़ चार लाख परिवारों को दिया जाएगा।
100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले समस्त घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।
मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना
100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने पर 0 से 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट एवं 151 से 300 यूनिट तक उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट का वर्तमान में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा रहा अनुदान ही देय होगा।
300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 750 रुपए प्रतिमाह का अनुदान राज्य सरकार द्वारा पहले की तरह जारी रहेगा।
घरेलू विद्युत अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद माह मई 2023 से (बिजली बिल जून) आपको योजना का लाभ मिल सकेगा। आपको कितना लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी आप हर महीने अपने बिल में भी देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता)
किसानों को राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा कृषि बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है और 90 पैसे प्रति यूनिट पर ही बिजली दी जारही है।
Mukhyamnatri Kisan Mitra Urja Yojana
प्रदेश के किसानों के विद्युत बिल भार को और कम करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की। इस योजना में सामान्य श्रेणी-ग्रामीण ब्लॉक आवर सप्लाई के किसानों को प्रतिमाह 1000 रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है।
निः शुल्क कृषि बिजली योजना
अब राज्य सरकार ने इस वर्ष उपरोक्त श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री निः शुल्क कृषि बिजली योजना शुरू की है जिसमें किसानों को 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह तक उपभोग पर बिजली निःशुल्क देय होगी। इस योजना से लगभग । लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद माह मई 2023 से (बिजली बिल जून) अपने आप मिलना शुरू हो जाएगा।
2000 यूनिट प्रतिमाह से अधिक बिजली उपभोग करने वाले सामान्य श्रेणी-ग्रामीण ब्लॉक आवर सप्लाई कृषि उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत वर्तमान में दिया जा रहा 1000 रुपए प्रतिमाह का अनुदान ही प्राप्त हो सकेगा।
योजना आवेदन प्रक्रिया
पात्र कृषिउपभोक्ताओं को चालू बिलिंग माह में बिल जारी करते समय निगम की कोई भी राशि बकाया नहीं होने पर विद्युतबिल में देय अनुदान राशि बिलिंग सॉफ्टवेयर द्वारा स्वताही समायोजित की जाती है।
योजना के अन्तर्गत पात्र कृषि उपभोक्ताओं को अधिकतम 1000 रुपये अनुदान प्रतिमाह देव है, जो कि प्रति उपभीक्ता प्रतिवर्ष अधिकतम 12000 रुपये तक सीमित है।
आधिकारिक वेबसाइट – energy.rajasthan.gov.in