Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » UWIN Vaccinator Portal App Download: गर्भवती माता और बच्चे को कब लगेगा टीका, रिकार्ड देखे

UWIN Vaccinator Portal App Download: गर्भवती माता और बच्चे को कब लगेगा टीका, रिकार्ड देखे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने यूविन पोर्टल लॉन्च किया गया। कोविड पोर्टल की तर्ज पर बनाए गए इस यूविन पोर्टल (UWIN Portal) के माध्यम से ना सिर्फ गर्भवती बल्कि बच्चों के भी टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसका फायदा यह हाेगा कि टीकाकरण का रिकॉर्ड UWIN Vaccinator App मोबाइल में Download रहेगा।

UWIN Vaccinator Portal App Download

यूविन पोर्टल टीकाकरण रिकॉर्ड 2023

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के युविन पोर्टल (UWIN Vaccinator Portal) को नियमित टीकाकरण के लिए तैयार किया गया है। जनवरी में देश के 65 जिलों में टेस्टिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। मध्य प्रदेश का भोपाल और झाबुआ इनमे शामिल था। पोर्टल की 7 जनवरी को टेस्टिंग शुरू हुई थी। यूवीन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये पता किया जा सकेगा कि बच्चे को कौन से टीके लगे हैं और अब कौन सा लगना है। टीकाकरण सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। माता एवं बच्चे को कोई भी टीका देश के किसी भी कोने में लगा सकेंगे।

मोबाइल नंबर के आधार पर केंद्र वाले भी टीकाकरण (Vaccine) की जानकारी देख सकेंगे। देश में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोविड टीकाकरण हुआ था। कोवीन पोर्टल से चला टीकाकरण कार्यक्रम काफी सफल रहा था। पोर्टल पर ये सुविधा थी कि देश में कहीं भी टीका लगवा सकते थे। इसके बाद सरकार ने तय किया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी तरीके से किया जाना चाहिए।

युविन पोर्टल के माध्यम से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पता चलेगा बच्चे और माता को कब टिका लगेगा। इसके द्वारा देश में कही भी सरकारी अस्पताल में टिका लग सकता है। UWIN Vaccinator App Download कर जानकारी देख सकते है।

यह भी पढ़े :  मेक इन इंडिया योजना | Make in India Scheme

**वैक्सीनेटर ऐप डाउनलोड करे – क्लिक करे **

यूविन पोर्टल योजना का उद्देश्य

UWIN Vaccinator Portal का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माता एवं बच्चे को देश में कही भी टीकाकरण (Tikakaran) की सुविधा प्रदान करना है।

इसके पहले तक गर्भवती माता एवं बच्चे के टीकाकरण की जानकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड में और एएनएम के पास रजिस्टर में होती थी। ऐसे में टीकाकरण के लिए उसी केंद्र पर जाना पड़ता था। बाहर जाने पर टीकाकरण हो तो जाता, लेकिन इसके इस प्रक्रिया में परेशानी उठाना पड़ती थी। लेकिन अब युविन पोर्टल से सब प्रक्रिया ऑनलाइन होने से, टीकाकरण में आसानी होगी।

UWIN Portal मुख्य बिंदु

योजना का नामयुविन वैक्सीन प्रोग्राम योजना
पोर्टल का नामयुविन पोर्टल
लॉन्च दिनांक10 जुलाई 2023
मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
रजिस्ट्रेशन8 अगस्त से
मोबाइल ऐपउपलब्ध
टीकाकरण कार्डडाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटuwinvaccinator.mohfw.gov.in/auth/login

युविन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UWIN Portal online registration अगस्त 2023 की शुरुआत से देशभर में यूवीन पोर्टल पर काम शुरू हो. जाएगा। 8 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष चलेगा। पहली बार टीकाकरण अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। माताओं को पहली बार गर्भवती होने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे। तीन महीने तक हर महीने 6-6 दिन मिशन इंद्रधनुष चलेगा।

इस बार मिशन इंद्रधनुष अभियान की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूवीन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।इसमें गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। पहले इस मिशन में 2 साल तक के बच्चे कवर होते थे।

युविन पोर्टल से टीकाकरण कार्ड डाउनलोड करे एवं कब अगला टिका लगेगा देखे

इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर टीकाकरण केंद्र पर रेजिट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आप uwinvaccinator.mohfw.gov.in/auth/login पोर्टल पर लॉगिन कर टीकाकरण जानकारी एवं कार्ड डाउनलोड (Tikakaran Card Download) कर सकते है।

यह भी पढ़े :  Post Office Insurance Scheme- पोस्ट ऑफिस प्रमुख बीमा योजनाएं

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment