Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » Chiranjeevi Yojana Registration 2023: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन

Chiranjeevi Yojana Registration 2024: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

नमस्‍कार साथीयो राजस्‍थान सरकार ने बजट सत्र 2024 में एक योजना की शुराआत की है। इस योजना के अतंर्गत लोगो का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा किया जायेगा जीसके तहत लोगो का नी:शुल्‍क इलाज किया जायेगा। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ (mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana rajasthan) रखा गया है। Chiranjeevi Yojana Registration Status 2024 के तहत सभी लोगो का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा किया जायेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन करने के बाद व्‍यक्ति राज्‍य कि किसी भी नीजी प्राइवेट अस्‍पताल में ईलाज एवं चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट देख सकता है।

Chiranjeevi Yojana Registration

इस लेख के बारे में !

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट), बोनमैरो ट्रांसप्लांट, कॉक्युलर इंप्लांट, ब्लड-प्लेटलेट्स- प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन एवं लिम्ब प्रोस्थेसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। सबसे खास बात ये है कि चिरंजीवी योजना में शामिल 10 लाख रुपये की सीमा को ट्रांसप्लांट के लिए उपयोग में नहीं लिया जाता है।

ट्रांसप्लांट की सारी राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। यानी ट्रांसप्लांट की लागत चिंरजीवी योजना की वॉलेट राशि में शामिल नहीं है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इस वर्ष बजट घोषणा में अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) के पैकेज शामिल करने के बाद से अब तक (गत 3 माह में) 4 बोनमैरो ट्रांसप्लांट, 58 अंग प्रत्यारोपण (हार्ट, किडनी, लिवर सहित) एवं 18 कॉक्युलर इंप्लांट सफलतापूर्वक निशुल्क हो चुके हैं। यह इन सभी मरीजों के लिए नए जीवन के समान है।

Chiranjeevi Yojna

राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया के सामने एक मॉडल बन गया है। हम अधिक से अधिक लोगों को चिंरजीवी Chiranjeevi Yojana Registration की जानकारी देकर उन्हें एवं उनके परिजनों को “चिंरजीवी परिवार” बनाने का प्रयास करें जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शारीरिक के साथ आर्थिक परेशानी ना हो।

New Update – mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana rajasthan

13 July 2021: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अब तक एक लाख से अधिक लोग राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा चुके हैं। यह योजना सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में प्रत्येक परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना राज्य में 1 मई से शुरू की गई।

यह भी पढ़े :  Rajasthan Caste Certificate Online Apply 2024: राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने प्रदेश के सभी निवासियों को चिकित्सा बीमा (Medical Insurance) का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojna) को शुरू किया गया है। मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन (mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana rajasthan registration) दिनांक  1 अप्रैल 2021 से शुरू किया गया।

चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट 2024

स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च प्रत्येक परिवार की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। राजस्थान सरकार ने एक मानवीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है जिससे सभी प्रदेशवासियों को नि:शुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट

  • हार्ट
  • कैंसर
  • न्यूरो
  • कोविड
  • ब्लैक जैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों
  • कॉकलियर इस्प्लांट
  • बोन-मैरो ट्रांसप्लांट
  • किडनी ट्रांसप्लांट
  • हार्ट ट्रांसप्लांट
  • लीवर ट्रांसप्लांट
  • घुटना प्रत्यारेपण
  • डायलिसिस

जैसे महंगे इलाज भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 2 लाख से अधिक मरीजों ने इस योजना के अंतर्गत लगभग 400 करोड़ रुपये के नि:शुल्क इलाज का लाभ प्राप्त किया है। प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करने के दिशा में यह अच्छा प्रयास है।

मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना 2024

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan के अंतर्गत राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार 31 मार्च को शुरू किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस साल 2021 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में दिया जाता था। लेकिन अब इसका दायरा 10 लाख रु कर दिया गया है। इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेज और प्रोसिजर शामिल किये गये हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निशुल्क उपचार में शामिल होगा।

CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य के लोगो का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा करना ओर लोगो का नि:शुल्‍क ईलाज करना ।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पात्रता 

Chiranjeevi Yojana Registration के लिए राज्य के  सभी नागरिक पात्र है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना ₹12000 ऑनलाइन फॉर्म | ग्रामवार लिस्ट 2024, आवेदन की स्थिति जांचे
चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के लिए पात्रता 

निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।

रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी

राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऑनलाइन Chiranjeevi Yojana Registration 2024 करने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in या chiranjeevi.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है। SSO आईडी बनाने की जानकारी निचे दी गयी है।

  • चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिये www.chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log in करें।
  • आपको पोर्टल पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid, आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुने।
  • Free श्रेणी में राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको पोर्टल पर दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा। जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा।
  • इसके बाद श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
  • Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट ले।

चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

Chiranjeevi Yojana Registration 2024 ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपनी एसएसओ आईडी अथवा ई मित्र केन्द्र पर जाकर पंजीयन करवा सकते है।

chiranjeevi swasthya bima yojana registration online
  1. सबसे पहले आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (chiranjeevi.rajasthan.gov.in)पर जाना होगा।
  2. यहाँ पर आपको online registration पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी है वो जन आधार या भामाशाह से रजिस्टर करे।
  4. और जो दूसरे राज्य से है वो गूगल या फेसबुकआई्डी से रजिस्‍टर कर सकते है
  5. रजिस्‍टर करने के बाद आपको (sso-Single Sign On) आईडी मिलेगी
  6. जो की सभी आवेदकों  के लिए एक डिजिटल पहचान (One Digital Identity for all Applications) होगी।
यह भी पढ़े :  Voter ID Card Online Apply 2024: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये, डाउनलोड, चेक स्टेटस

SSO पोर्टल पर लॉगिन करे 

  • नए यूजर सिंगल साईन ऑन (SSO) पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर Register करे |
  • पुराने यूजर Login करे |
  • SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application चिरंजीवी योजना के लिंक पर क्लिक करें |
  • जनआधार कार्ड नम्बर दर्ज कर सेंड OTP बटन पर क्लिक करे
  • आवेदनकर्ता का आधारकार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से ई-प्रमाणीकरण किया जायेगा
  • सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
  • सफल पंजीकरण के बाद लाभार्थी पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट ले

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की खास बाते

चिरंजीवी स्वस्थ्य बिमा योजना की खास बाते
  1. राज्य के हर परिवार को कैशलेश इलाज के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक के स्वस्थीय बिमा का लाभ मिलेगा।
  2. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज (IPD)
  3. राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारो, लघु एवं सीमांत कृषक व सविदाकर्मियो का पूरा बिमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी।
  4. अन्य परिवार 850 रुपये प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते है।
  5. चिरंजीवी योजना में 1 से 10 अप्रेल 2021 तक हर ग्राम पंचायत पर विशेष शिविर लगाए जायेंगे
  6. योजना में 1 अप्रेल 2021 से 30 अप्रेल 2021 तक लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
  7. योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलेगा।

Chiranjeevi Yojana Registration

  • राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
  • लघु व सीमांत कृषक, सविदाकर्मी व अन्य लाभार्थी विभाग की वेबसाइट health.rajasthan.gov.in  पर दिए लिंक से खुद रजिस्ट्रेशन करे या ई-मित्र पर करवाए। 
  • लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड या जनआधार नंबर या जनआधार रसीद नंबर होना आवश्यक है।
  • यदि आपके परिवार का जनआधार नामांकन नहीं हुआ है, तो सबसे पहले emitras/ ई-मित्र पर जनआधार नामांकन कराए।

अधिक जानकारी के लिए 1800 180 6127 पर कॉल करे या विभाग की वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby पर जाये।

मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी योजनाआवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवासी है उनके लिए जन आधार या जनआधार कार्ड/ जनआधार कार्ड नम्बर/जनआधार कार्ड की पंजीयन रसीद का नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर होना आवश्यक है
  • दूसरे राज्य से है वो गूगल या फेसबुक आईडी द्वारा

चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना की मुख्य बाते 

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
लॉन्च दिनांक1 मई 2021
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहलोत
योजना का उद्देश्यस्‍वास्‍थ्‍य बीमा करना
लाभार्थीराज्‍य के नागरीक
आधिकारिक वेबसाइटchiranjeevi.rajasthan.gov.in
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

चिरंजीवी योजना चेक स्टेटस (Chiranjeevi Yojana Status)

चिरंजीवी योजना चेक स्टेटस 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन की स्थिति चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अपना जन आधार नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करे।

चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना

Chiranjivi Durghatana Beema Yojana 2022

Chiranjivi Durghatana Beema Yojana 2024 के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा सभी बीमित परिवारों को ₹5 लाख तक का दुर्घटना बिमा कवर निःशुल्क दिया जायेगा। राजस्थान सरकार द्वारा 23 फरवरी 2022 को बजट घोषणा में चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है।

मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य योजना के लाभ 

पहले की स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा था. लेकिन नई चिरंजीवी योजना में सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का कैशलेस लाभ मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना में 10 लाख का बीमा प्रदान किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना में 5 लाख तक दुर्घटना बिमा कवर भी शामिल है।

पात्र परिवार की पहचान

पात्र परिवार की पहचान जन-आधार कार्ड नम्बर/जन-आधार ईआईडी/ पॉलीसी दस्तावेज/आधार कार्ड के द्वारा जायेगी। अतः मरीज को अस्पताल में भर्ती के समय ही योजना के काउन्टर पर उपस्थित स्वास्थ्य मार्गदर्शक को उक्त जानकारी प्रदान करें ताकि परिवार की पात्रता सुनिश्चित की जा सके।

लाभार्थी की पहचान

परिवार की पात्रता सुनिश्चित होने के बाद मरीज की पात्रता की जांच की जायेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर में जन-आधार कार्ड का नम्बर अथवा पंजीयन नम्बर डालने पर परिवार की श्रेणी एवं सदस्यों का विवरण सॉफ्टवेयर में प्रदर्शित होगा, जिसमें से मरीज को चिन्ह्ति किया जाकर मरीज का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया जायेगा। मरीज के अस्पताल में भर्ती एवं डिस्चार्ज के समय वैब कैमरा के सामने लाइव फोटो लिया जायेगा। इसके बाद योजना में उपलब्ध पैकेज के अनुसार मरीज का इलाज प्रारंभ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन महत्वपूर्ण लिंक

जिलावार पैनलबद्ध अस्पतालो की सूचीदेखे क्लिक करे
अस्पताल खोज, चिरंजीवी अस्पताल लिस्ट क्लिक करे
ABMGRSBY Portal पर लॉग इन करेक्लिक करे
एस.एस.ओ. राजस्थान लॉगिनक्लिक करे
जन आधार कार्ड पोर्टलक्लिक करे

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana RajasthanFAQ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गयी?

1 मई 2021

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कितना बिमा मिलता है?

योजना में 10 लाख रुपये का बिमा, मुफ्त इलाज की सुविधा प्रतिवर्ष मिलती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here