नमस्कार दोस्तों आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की मध्यप्रदेश के सभी गांवो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2025 शुरू हो चूका है। जिसके तहत ग्राम पंचायत सचिव या रोजगार सहायक घर-घर जा कर पक्के मकान के लिए आवेदन सर्वे कर रहा है। अगर इस सर्वे के तहत आपका नाम जुड़ जाता है तो आपको घर बनाने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रु दिए जायेंगे।
![MP प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2025](https://www.yojanahindime.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-1.53.37-PM.jpeg)
PM Awas yojana gramin 2025
सभी गाँववासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया सर्वे शुरू किया गया है। जिन परिवारों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनका सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया जाएगा। इस सर्वेक्षण में पति और पत्नी दोनों के आधार कार्ड की सेल्फी स्कैन की जाएगी ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके।
MP प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2025
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 ग्रामीण |
राज्य | मध्यप्रदेश |
सर्वे शुरू | 1 फरवरी 2025 |
सर्वे की समाप्ति | 31 मार्च 2024 |
सर्वेवेयर | ग्राम पंचायत सचिव |
सर्वे प्रकार | घर-भर जा कर |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2025 आवश्यक दस्तावेज
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- पति और पत्नी दोनों के बैंक खाते
- समग्र ID
- पत्नी का फोटो
- जॉब कार्ड (यदि हो तो)
- मोबाइल नंबर
यह आवेदन महिला के नाम से ऑनलाइन भरा जाएगा, और समग्र ID परिवार के सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य होगी। साथ ही, बैंक खाता (DBT के लिए) अनिवार्य रूप से चालू होना चाहिए। सर्वेक्षण महिला के नाम से होगा, और उनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है। यह योजना उन जरूरतमंद परिवारों के लिए लाभकारी होगी, जो अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं उठा सके हैं। सभी संबंधित लोग अपने दस्तावेजों को तैयार रखें और सर्वेक्षण के समय सही जानकारी उपलब्ध कराएं।
आप सभी को नए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 सर्वे की हार्दिक शुभकामनाएं !