Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP Online ITI Counselling 2023: आईटीआई एमपी ऑनलाइन ITI Admission Date

MP Online ITI Counselling 2024: आईटीआई एमपी ऑनलाइन ITI Admission Date

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

एमपी ऑनलाइन आईटीआई काउंसलिंग 2024 | mp online iti counselling 2024 | iti form date 2024 mp | mp online iti admission 2024 date | mponline iti choice filling 2024 | एमपी आईटीआई काउंसलिंग: आईटीआई में व्यवसायिक प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है, ताकि कुशल प्रशिक्षित व्यक्ति आसानी से उद्योगों में कार्य कर सकें तथा आवेदक खुद का लघु उद्योग / स्वरोजगार स्थापित कर सकें।  इसके लिए हर साल कौशल विकास निदेशालय मध्य प्रदेश (Directorate of Skill Development Madhya Pradesh), एमपीऑनलाइन पोर्टल iti.mponline.gov.in 2024-25 (ITI Mponline) के माध्यम से आईटीआई ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित कराता है। तथा छात्रों की सभी एडमिशन प्रकिया आईटीआई एमपी ऑनलाइन काउंसलिंग (mp online iti counselling) पोर्टल से सम्पन्न होती है। 

iti mponline

इस लेख के बारे में !

MP ITI Mponline Counselling Admission New Update

आई.टी.आई (ITI) की कॉउन्सेल्लिंग एमपी ऑनलाइन आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट से आरंभ होंगी। Mponline iti counselling 2024 प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि जून है।

MPonline ITI Counselling 2024

ITI – Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) 

मध्यप्रदेश में कौशल विकास के लिए आईटीआई में व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स दो प्रकार के होते है।

  1. राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद – National Council of Vocational Training (NCVT)
  2. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद- State Council of Vocational Training (SCVT)

ITI में जो कोर्स NCVT की मान्यता के हैं, उनमें परीक्षा के उपरांत सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदत्त किया जाता है। जिन व्यवसायों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की मान्यता नहीं है, उनमें परीक्षा राज्य SCVT के अंतर्गत संचालित की जाती है तथा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

  • प्रवेश मेरिट के आधार पर निर्धारित आरक्षण के अनुसार दिया जाता है।
  • ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया ट्रेड के अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची बनाकर की जाती है।
  • व्यवसायों के लिए निर्धारित योग्यता रखने पर प्रशिक्षण ट्रेड कोर्स का चयन करना होगा।
  • प्रशिक्षण ट्रेड कोर्स की अवधि में प्रतिदिन पांच घण्टे प्रायोगिक एवं ढाई घंटे सैद्धांतिक कक्षाएं लगतीहैं, शैक्षणिक स्कूल / कॉलेजों की तरह इसमें ग्रीष्षकालीन अवकाश अथवा कोई लंबी अवधि के अवकाश नहीं होते हैं।
  • प्रत्येक प्रशिक्षण ट्रेड विषय में अलग-अलग न्यूनतम उपस्थिति 80 प्रतिशत होना अनिवार्य है, इससे कम उपस्थिति होने पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी।
यह भी पढ़े :  समग्र पोर्टल (Samagra Portal) आईडी डाउनलोड PDF प्रिंट करे

आईटीआई एमपी ऑनलाइन 2024 दिनांक

S.NoApplication Name/DetailsStart DateEnd Date
1रजिस्ट्रेशनMayJun
2रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार
3भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान
4संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन

महीने वार जानकारी एमपी ऑनलाइन आईटीआई

आवेदकों द्वारा एमपी आनलाईन में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशनमई माह
 व्यवसायों (ट्रेड) की प्राथमिकता क्रम का चयन करनामई
प्रथम चयन सूची डिस्प्ले करना। (एम.पीऑनलाईन द्वारा एसएमएस द्वारा आवेदकों को सूचित करना)मई
डीएसटी के तहत प्रवेश-मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन, चयन सूचीनोटिस बोर्ड पर चस्पा करना तथा प्रवेश की कार्यवाही करनामई
दितीय चयन सूची जारी करनाजून
 द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेशजून
डीएसटी के तहत द्वितीय प्रवेश-मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन, चयन सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना तथा प्रवेश की कार्यवाही करनाजून
तृतीय चयन सूची जारी करनाजून
तृतीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेशजून
डीएसटी के तहत तृतीय प्रवेश-मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन, चयन सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना तथा प्रवेश की कार्यवाही करनाजुलाई
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित करना।दिनांक घोषित करना शेष
रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए पुनः पोर्टल ओपेन करनादिनांक घोषित करना शेष
रजिस्ट्रेशन एवं च्चाइस फिलिंग को बंद करनादिनांक घोषित करना शेष
नवीन रजिस्ट्रेशन तथा पूर्व के रजिस्ट्रेशन को मिलाकर चतुर्थ चयन सूची जारी करना। जिसमें राज्य के बाहर के आवेदक भी सम्मिलित होंगे।दिनांक घोषित करना शेष
चतुर्थ चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश।दिनांक घोषित करना शेष
ओपेन राउण्ड – समस्त सीटों सहित मेरिट सूची वेटिंग लिस्ट जारी करना।दिनांक घोषित करना शेष
आवेदकों का रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश ।दिनांक घोषित करना शेष
प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करना।दिनांक घोषित करना शेष
प्रायवेट आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि।दिनांक घोषित करना शेष
यह भी पढ़े :  Samagra eKYC Status kaise check kare: समग्र eKYC स्टेटस कैसे चेक करें?

आईटीआई काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

ITI Mponline Admission 2024 के लिए निम्न दस्तावेज जरुरी है:-

ITI Mponline पोर्टल शुल्क

ऑनलाईन iti counselling हेतु आईटीआई पोर्टल शुल्क35 /-पंजीयन तथा रूपये 50 /-च्वॉईस लॉक = रूपये 85
पंजीयन त्रुटि सुधार अथवा. प्राथमिकताओं के चयन में त्रुटि
सुधार करना चाहता हैं, तो पोर्टल शुल्क राशि
रू. 45
 नवीन च्वॉईस फिलिंग करना चाहेगें, तो उन्हें च्वॉईस के विकल्प देने के लिए पुनः राशिरू. 50/

एमपी ऑनलाइन आईटीआई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

MPonline ITI counselling Registration 2024: आवेदक को सर्वप्रथम mpOnline की आधिकारिक वेबसाईट www.iti.mponline.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाईट पर ITI Counselling दिखाई देगा। उम्मीदवार को ITI Counselling पर क्लिक करना होगा। सिटीजन सर्विसेस का पेज खुलने पर iti counselling लोगो दिखाई देगा उम्मीदवार को आई.टी.आई काउंसलिंग लोगो पर क्लिक करना होगा।

  • ITI Mponline काउंसिलिंग लोगो पर क्लिक करने पर iti counselling 2024 का होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करना होगा, जिसके पश्चात्‌ एक पेज खुलेगा। उम्मीदवार को इस पेज पर दर्शाई गई समस्त आवश्यक जानकारियाँ भरना होगा।
  • आवेदक को अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद SAVE DATA पर क्लिक करें।
  • “proceed to payment for registration” पर क्लिक करें। इसके उपरांत निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • पंजीयन शुल्क भुगतान कर “Print” पर क्लिक कर रसीद प्राप्त करें।
  • अस्थाई पासवर्ड पंजीयंन शुल्क भुगतान रसीद पर होगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा पंजीयन की कार्यवाही कर ली गई है, इस बाबत्‌ जानकारी अभ्यर्थी को उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध होगी |

ITI Mponline व्यवसायों (ट्रेड) की प्राथमिकता क्रम का चयन करना

अभ्यर्थी व्यवसायों एवं शासकीय आईटीआई का प्राथमिकता -क्रम से चयन कर सकेंगें। प्राथमिकता के आधार पर उन्हीं Tred का चयन
करें, जिन व्यवसायों में वें एमपी ऑनलाइन आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक हों तथा संबंधित व्यवसाय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते हों।

  • इच्छित क्रम को अंतिम रुप से चयन कर ITI Mponline भुगतान करना होगा।
  • बिना भुगतान करें आपकी च्वॉईस-लॉक नहीं होगी तथा सीट का आवंटन संभव नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा च्वॉईस फिलिंग की कार्यवाही कर ली गई है, इस बाबत जानकारी अभ्यर्थी को के द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जायेगी ।
  • प्रथम चयन सूची को एमपी ऑनलाईन तथा संचालनालय कौशल विकास के पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा।
  • समस्त आवेदक निर्धारित समय के अनुसार पोर्टल को अवश्य देखें, ताकि उन्हें चयन सूची की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
  • समस्त आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर मैसेज को अवश्य देखें
यह भी पढ़े :  MPTET 2023 वर्ग 1 उच्च माध्यमिक शिक्षक नोटिफिकेशन, पात्रता, सिलेबस और प्रवेश पत्र, रिजल्ट

MPonline ITI मैरिट सूची

मैरिट सूची शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको पर आधारित होगी। पोर्टल पर मैरिट सूची प्रदर्शित की जायेगी तथा आवेदकों को संस्था में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होना जरुरी है। छात्र एमपीऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर या कीओस्क सेंटर से मेरिट लिस्ट देख सकते है।

MPOnline आईटीआई मुख्य बाते

योजना का नामMP Online ITI counselling 2024
राज्यमध्यप्रदेश
शैक्षणिक सत्र2024-25
विभागकौशल विकास निदेशालय मध्य प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटiti.mponline.gov.in

ITI Counselling 2024 सक्षात्कार प्रवेश

औद्योगिक प्रतिष्ठानों कॉलेजों द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा तथा सक्षात्कार के आधार आवेदकों की सूची जिस दिवस साक्षात्कार होगा, उसी दिन को समय 03:00 बजे चस्पा की जायेगी। यदि साक्षात्कार के लिए प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होते हैं तो मेरिट सूची अनुसार प्रवेश दिया जावेगा।

MPonline ITI प्रशिक्षण शुल्क

प्रशिक्षण शुल्क सरकार द्वारा सभी वर्गों के छात्रों का भर दिया जाता है। छात्रों को सिर्फ एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होता है। आवेदकों की प्रशिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति आईटीआई को पूरा होने पर आईटीआई द्वारा प्रशिक्षण शुल्क आवेदक को वापस किया जायेगा।

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों का प्रक्षिशण शुल्क संबंधित विभाग की
    निर्धारित प्रकिया अनुसार पोर्टल के माध्यम से छूट मिलेगी।
  • सामान्य निर्धन वर्ग के आवेदकों की प्रशिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति आईटीआई को होने पर आईटीआई द्वारा
    प्रशिक्षण शुल्क आवेदक को वापस किया जायेगा ।

ITI Mponline प्रवेश आयु सीमा

सभी व्यवसाय ट्रेड के लिये उम्मीदवारों की आयु 04 अगस्त, 2024 को 14 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिये |

Mponline ITI Admission में आरक्षण

सभी  व्यवसाय में 50 प्रतिशत आरक्षण उस जिले के आवेदकों के लिए आरक्षित रहेंगे, जिस जिले में संस्था स्थापित है तथा शेष 50 प्रतिशत स्थान प्रदेश के आवेदकों से भरे जाते है। जिले के आरक्षित स्थान रिक्त रहने पर प्रदेश के आवेदकों से भरे जा सकेगें।

अनुसूचित जाति15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति21 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग (सम्पन्न स्तर को छोड़कर)14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर10 प्रतिशत
  • मध्यप्रदेश की महिला नीति के अन्तर्गत पुरूष आई.टी.आई.में 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिये आरक्षित है।
  • जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है, उनके लिये 6 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
  • शासकीय आईटीआई प्रवेश में एनसीसी के ‘ए’ ‘बी’ तथा ‘सी’ श्रेणी के उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिये स्वीकृत प्रवेश क्षमता का 2 प्रतिशत आरक्षण।

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग में एमपी ऑनलाइन आईटीआई प्रवेश योजना

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग की योजना को शुरू किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा आईटीआई के समन्वय से गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण संचालित करना है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का कियान्वयन आई.टी.आई. एवं संबंधित उद्योगों में किया जाता है। एक वर्षीय व्यवसाय में 03 से 06 माह तथा दो वर्षीय व्यवसाय में 06 से 42 माह का प्रशिक्षण औद्योगिक प्रतिष्ठान में संपन्न होगा।

ड्यूल सिस्टम फाइनल परीक्षा में सफलतापूवर्क उत्तीर्ण होने पर उन्हें नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट (ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग) प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यकम भारत सरकार की अप्रेन्टिसशिप स्कीम (नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशनस्कीम) से अलग है। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत प्रवेशित प्रषिक्षणार्थी को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं परीक्षा के उपरांत उत्तीर्ण होने पर राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्र, राज्य व्यावसायिक प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है ।

ड्यूल सिस्टम ITI Mponline ट्रेनिंग के लाभ –

  • उद्योग की जानकारी एवं उद्योग के प्रति जागरूकता होगी|
  • उद्योग में सीधे कार्य का अनुभव प्राप्त होगा |
  • भविष्य में उद्योग में कार्य करने के अवसर बढ़ेंगे |
  • रोजगार के अवसर में वृध्दि होगी|

ITI MPonline Counselling Admission 2024 शैक्षणिक योग्यता

आईटीआई एमपी ऑनलाइन: आवेदक को कक्षा 10 वीं पास होना अनिवार्य है। विभिन्‍न व्यवसायों में प्रवेश के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा प्रशिक्षण की अवधि ITI Mponline Portal निम्नानुसार है :

आईटीआई ट्रेड लिस्ट mpविषय (10वीं में)
कृषि प्रसंस्करण (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
वास्तुकला सहायक (एनएसक्यूएफ)साधारण
परिचारक ऑपरेटर (रासायनिक संयंत्र) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (NSQF)साधारण
बेकर और हलवाई (NSQF)साधारण
बढ़ईसाधारण
कंप्यूटर एडेड एम्ब्रायडरी एंड डिज़ाइन (NSQF)साधारण
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (VI) (NSQF)साधारण
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF)साधारण
डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर (NSQF)साधारण
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
ड्रेस मेकिंग (NSQF)साधारण
इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF)विज्ञान और गणित
फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी (एनएसक्यूएफ)साधारण
फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी (VI) (NSQF)साधारण
अग्नि प्रौद्योगिकी और औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन (एनएसक्यूएफ)साधारण

ITI शैक्षणिक योग्यता

फिटर (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
फूलों की खेती और भूनिर्माण (NSQF)साधारण
खाद्य बेवरेज (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
फाउंड्रीमैन (एनएसक्यूएफ)साधारण
फल और सब्जियां प्रसंस्करण (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
औद्योगिक पेंटर (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
आंतरिक डिजाइन और सजावट (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
प्रयोगशाला सहायक (रासायनिक संयंत्र) (NSQF)विज्ञान और गणित
लिथो- ऑफसेट मशीन माइंडर (NSQF)साधारण
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
मशीनिस्ट (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) (NSQF)साधारण
मैकेनिक (मोटर वाहन) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग) (NSQF)विज्ञान और गणित
मैकेनिक (ट्रैक्टर) (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
मैकेनिक कृषि मशीनरी (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट (NSQF)साधारण
मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग (एनएसक्यूएफ)साधारण
मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर (NSQF)साधारण
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (NSQF)साधारण
मैकेनिक डीजल (NSQF)विज्ञान और गणित
दूध और दुग्ध उत्पाद (NSQF)साधारण
कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर (एनएसक्यूएफ)साधारण
पेंटर जनरल (एनएसक्यूएफ)साधारण
प्लंबर (एनएसक्यूएफ)साधारण
सचिवीय अभ्यास (अंग्रेज़ी)साधारण
सिलाई तकनीक (कटिंग और टेलरिंग) (NSQF)साधारण
शीट मेटल वर्कर (NSQF)साधारण
सौर तकनीशियन (विद्युत)विज्ञान और गणित
आशुलिपिक और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी) (NSQF)साधारण
आशुलिपिक और सचिवीय सहायक (हिंदी) (NSQF)साधारण
सर्वेयर (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
यात्रा और यात्रा सहायक (एनएसक्यूएफ)साधारण
टर्नर (एनएसक्यूएफ)विज्ञान और गणित
वेल्डर (एनएसक्यूएफ)साधारण

MP online iti – FAQ 

आईटीआई एमपी ऑनलाइन काउंसलिंग 2024 कब शुरू होगी?

MPonline ITI counselling Admission अप्रेल-मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

मध्यप्रदेश ITI Mponline Counselling की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

www.iti.mponline.gov.in, आईटीआई एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment