Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Haryana Govt Scheme » हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन । पात्रता

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन । पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Mukhyamantri Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana Registration 2024: हरियाणा प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना‘ शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना है। योजना का लाभ एक लाख रुपये से कम आय वाले सभी परिवारों को पहचान पत्र मिलेगा। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आय सत्यापन के आधार पर अब तक राज्य में सबसे कम आय वाले 30,000 गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इनकी आय 50 हजार रुपये से कम है। छह विभागों के सदस्य चिन्हित एवं सत्यापित परिवारों के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करेंगे। जिसमें सरकार की 30 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। एवं लोगो को योजनाओ से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा संवाद सत्र के दौरान परिवारों को स्किलिंग कोर्स के बारे में भी बताया जायेगा।

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana

अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अति गरीब परिवारों के उत्थान के लिए ‘अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना’ के एप एवं वैबपोर्टल का शुभारंभ किया। एप्प के माध्यम से परिवारों की आय के सर्वे का डाटा अपडेट किया जायेगा और पात्र परिवारों की आमदनी को बढाने के लिए 6 विभागों की संयुक्त टीमें आपस में मिलकर काम करेंगी। योजना के तहत 6 विभागों की संयुक्त टीमें अत्योदय परिवारों के साथ संवाद करके उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं का चयन करेगी। इस कार्य को क्रियान्वित करवाने के लिए एप्प का प्रयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़े :  Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का उद्देश्य

Chief minister antyodaya parivar utthan yojana: योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना है, इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है इस में परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से अति गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी। इस वर्ष प्रदेश के लगभग 1 लाख अति गरीब परिवारों की पहचान कर उनकी आमदनी सालाना एक लाख करने का लक्ष्य हैं।

हरियाणा परिवार उत्‍थान योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और वेतन रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जाएगा।
  • अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय शुरू में 1.00 लाख रुपये और बाद में 1.80 रुपये लाख तक प्रति वर्ष करने के उपाय किये जायेंगे।
  • उन सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है।
  • छः विभागों के अधिकारी लाभपात्रों के पहचान पत्र बनाने व इन परिवारों के उत्थान के लिए सहायता उपलब्ध कराने में अपना सहयोग देंगे।
  • योजना के माध्यम से इन परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा।

हरियाणा उत्‍थान योजना की मुख्य बाते 

योजना का नाममुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Mukhyamantri antyodaya utthan yojana haryana)
लॉन्च दिनांक1 अप्रैल 2021
राज्यहरियाणा
योजना का उद्देश्यअति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना
लाभार्थीएक लाख रुपये से कम आय वाले परिवार
आधिकारिक वेबसाइटmeraparivar.haryana.gov.in

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए पात्रता

Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana का लाभ एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को मिलेगा। शहरी एवं ग्रामीण परियोजना अधिकारी योजना की देखरेख करेंगे।

यह भी पढ़े :  Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024: हरियाणा कौशल ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

अंत्योदय परिवार योजना आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में आवेदन कैसे करे?

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Registration : योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए – parivarutthan.haryana.gov.in पर जाना होगा।

योजना का सफल क्रियान्वयन करने के लिए 6 विभागीय सदस्य टीम तथा जोनवार समिति गठित की जाएगी। राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय टास्क फोर्स पहले ही गठित की जा चुकी हैं। योजना के अंतर्गत चिन्हित एक लाख परिवारों की सालाना आय कम से कम एक लाख रुपये करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना एप्प के माध्यम से परिवारों की आय के सर्वे का डाटा अपडेट किया जायेगा और पात्र परिवारों की आमदनी को बढाने के लिए 6 विभागों की संयुक्त टीमें आपस में मिलकर काम करेंगी।

  • योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनवाए गए हैं, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है।
  • सरकार द्वारा लाभार्थी की आय लगभग 8000 से 9000 प्रतिमाह करने का इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य है।

योजना में आवेदन करने के लिए आपको जिला, ब्लॉक, शहर स्तर पर लगाए गए शिविर में जाना होगा। इन शिविर में आपके परिवार की आय का सत्यापन किया जायेगा। अगर आपके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम है तब आप के परिवार को मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना में रजिस्टर कर लिया जायेगा। योजना से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाएगी और दूसरी योजनाओ के बारे में बताया जायेगा।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना appDownload Link

Antyodaya parivar utthan yojana registration online

  1. सीएससी वीएलई – ग्राम स्तर के उद्यमियों द्वारा प्रबंधित सामान्य सेवा केंद्र
  2. सरल केंद्र – अंत्योदय सरल केंद्र राज्य सरकार द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं
  3. पीपीपी ऑपरेटर्स – राज्य भर में पीपीपी के काम के लिए रजिस्टर्ड ऑपरेटर्स।

 यह निशुल्क सेवा है। इसके लिए ऑपरेटर को नागरिको द्वारा किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है। 

यह भी पढ़े :  हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2024: Har Hith Store Yojana Registration

हर हित योजना हरियाणा

अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना लिस्ट 

Haryana Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana List देखने के लिए प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना
  • सबसे पहले परिवार पहचान पत्र ऑफिसियल वेबसाइट – meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • Track BPL Status पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज में फॉर्म खुलेगा।
  • उसमे अपनी परिवार आईडी (Search By FamilyId) या आधार (AadharNo) नंबर दर्ज करे।
  • Enter Captcha में कॅप्टचा कोड प्रविष्ट करे।
  • तथा आखरी में Search बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप haryana Antyodaya Parivar list 2021 देख सकते है।

सम्पर्क करे :

हेल्पलाइन: 0172-3968400

8:00 पूर्वाह्न – 8:00 अपराह्न (सोमवार से शनिवार)

FAQ

प्रश्न: हरियाणा परिवार उत्थान योजना कब शुरू की गयी?

योजना को 1 अप्रैल 2021 को शुरू किया गया।

प्रश्न: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.meraparivar.haryana.gov.in है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment