mptaas registration | mptaas scholarship status | mptaas tribal | mptaas awas yojana
नमस्कार साथियो आज हम MPTAAS Portal के बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख में देंगे। कैसे आप एमपी टास पोर्टल पंजीकरण करे, एमपी टास पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे तथा mptaas login करने के साथ mptaas छात्रवृत्ति 2024 के ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण login के साथ प्रोफाइल पंजीयन करना आवश्यक है। Grant To NGO रजिस्ट्रेशन के बाद नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण तथा छात्रवृति ऑनलाइन फॉर्म mptaas scholarship पोर्टल आदिम जाति कल्याण विभाग प्रोफाइल पंजीयन कर, हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण login सकते है।
MPTAASC के बारे में एवं प्रोफाइल पंजीयन ऑनलाइन जनजाति कार्य विभाग प्रोफाइल पंजीयन तथा शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है। प्रिंट पावती/नियुक्ति आदेश शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण के साथ आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति की प्रमुख छात्रवृतियाँ Mp Tribal Portal पर mptaas login के द्वारा mptaas tribal पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन mptaas portal scholarship 2024 फॉर्म कक्षा 1 से 12 और कॉलेज छात्र पंजीकरण कर सकते है। MPTAAS Portal नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण आवेदन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है।
एमपीटास पोर्टल पर कॉलेज पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना एवं आवास सहायता योजना के आवेदन से शुरू हो चुके है।
MP College News- पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति
मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास हेतु आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
MPTAASC के पीएमएस छात्रवृति अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 पीएमएस डाटा अपलोड़ एवं एप्लाई करने की निर्धारित तिथि में बढ़ोतरी की गई है।
MPTAAS Portal 2024
एमपी टास पोर्टल (MPTAAS Portal) जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की एक कम्प्युटरीकरण परियोजना है। जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग व्यापक विभाग होने के कारण अनेक प्रकार की योजनाओं का पारदर्शी संचालन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था।
विभाग द्वारा पूर्व में ऑफलाइन तरीके से योजनाओ का संचालन किया जा रहा था। योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने हेतु यह आवश्यक था कि विभाग की संपूर्ण योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्युटरीकरण कर ऑनलाइन बनाया जाए। जिससे कम समय में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सके। एमपी टास परियोजना अंतर्गत प्रमुख मॉड्यूल हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण का वेब एवं मोबाइल एप एवं शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण का वेब एवं मोबाईल एप विकसित किया जा चूका है। प्रतिभा योजना, UPSC कोचिंग योजना, आकांक्षा योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली, आवास सहायता, कक्षा 1 से 12 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन आदि योजनाओ की छात्रवृति राशि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में भेजी जाती है।
MPTaas कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन फार्म
कॉलेज छात्र आवास सहायता के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे
एमपी टास जनजातीय कार्य विभाग प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएँ
एमपी टास पोर्टल का उद्देश्य
MPTAAS पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (MPTAASC) की योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का पूर्ण कम्प्युटरीकरण करना है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ सीधे मिल सके, इसके लिए पोर्टल पर सभी हितग्राहियो की एक अलग प्रोफाइल आईडी बनाई जाती है। MPTAASC के आधिकारिक पोर्टल से प्रदेश के जनजातीय वर्ग के हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा ।
- MP eDistrict डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online apply
- आय प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online apply
- [एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट] MP E-District Portal
एमपी टास परियोजना के लाभ
- MPTAAS Portal पर योजनाओं एवं प्रक्रियाओं के कंप्यूटरीकरण हेतु Software Requirement Specification (SRS) एवं Functional Requirement Specification (FRS) मॉड्यूल दस्तावेज पीएमयू टीम द्वारा तैयार किया गया है। जिसका चयन National Informatics Centre Services Inc (NICSI) के माध्यम से किया गया है।
- योजनाओं एवं प्रक्रियाओं के अंतर्गत सम्पूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाना
- दस्तावेजों के आधार पर सभी योजनाओं, सम्बंधित मॉड्यूल एवं प्रक्रियाओं के ऑनलाइन एप्लीकेशन (सॉफ्टवेयर) का निर्माण पीआईयू (MAPIT) द्वारा किया जा रहा है।
- पोर्टल की योजनाओं, सम्बंधित मॉड्यूल एवं प्रक्रियाओं की सरलता के लिए आधार UIDAI, ई-डिस्ट्रिक्ट, समग्र पोर्टल, SRDH, NPCI, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, IFMIS, HRMIS, CCTNS इत्यादि के साथ लिंक किया गया है।
- MPTAASC पोर्टल के अंतर्गत कुल 18 Modules विकसित किये गए हैं।
- MPTAASC के तहत लगभग सभी विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को आधार बेस्ड DBT (Direct Benefit Transfer) से मात्र प्रोफाइल पंजीयन करने पर ही सरलता से उनके बैंक खाते में राशि पहुंचा दी जाती है।
- साथ ही जिन योजनाओं में आवेदन करना है, उनमें इन्टरनेट के माध्यम से बिना कार्यालय आये पोर्टल पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण login (mptaas login) कर स्वयं के डैशबोर्ड के माध्यम से योजना में आवेदन और status को ज्ञात कर सकता है।
MPtaasc पोर्टल के मुख्यबिंदु
पोर्टल का नाम | MPTAAS Portal |
विभाग | जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र. |
राज्य | मध्यप्रदेश |
योजना का उद्देश्य | पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओ का क्रियान्वयन ऑनलाइन करना |
लाभार्थी | अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राही |
आवेदन फॉर्म | Available |
रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.tribal.mp.gov.in |
शैक्षणिक वर्ष | 2024-25 |
पंजीयन | एक बार |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
MPTAAS Portal पात्रता
- MPTAASC – (Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System) मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर एवं अनुसूचित जाति वेलफेयर आटोमेशन सिस्टम है।
- एमपी टास पोर्टल पर मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के हितग्राही पंजीकरण कर सकते है।
- कक्षा 1 से कक्षा 12 के छात्र
- कॉलेज छात्र, स्नातक, स्नातकोत्तर और पिएचडी
- जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
व्यक्तिगत विवरण आधार कार्ड के अनुसार
- आधार कार्ड के अनुसार नाम
- मध्यप्रदेश में मूल निवास का पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- जाति प्रमाण पत्र की जानकारी (E-District पोर्टल द्बारा जारी डिजिटल हस्ताक्षरित), जाति प्रमाणपत्र क्रमांक, दिनांक
जाति प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी जानकरी
आय घोषणा प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र की जानकारी की जानकारी
मूल निवासी प्रमाण पत्र
डिजिटल मूलनिवासी प्रमाण पत्र क्रमांक (E-District पोर्टल द्बारा जारी) की आवश्यकता होगी।
बैंक का विवरण
- बैंक पासबुक
- IFSC कोड
- बैंक का नाम
पोर्टल पर पंजीयन करने से पहले आवश्यक निर्देश
- ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों में आपका नाम, जन्म तारीख, एक जैसा होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- आपके बैंक खाते से आधार नंबर लिंक होना आवश्यक है।
- Aadhar Bank Mapper लिंक पर क्लिक कर
- आपका बैंक आकउंट आधार से लिंक है या नहीं चेक कर सकते है।
नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण कैसे करे
MPTAAS Portal registration 2024: प्रोफाइल पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एमपी टास पोर्टल पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण करने के लिए आपको जनजातीय ट्राइबल पोर्टल के mptaas scholarship आदिम जाति कल्याण विभाग की जनजातीय कार्य विभाग MPTAAS Portal आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद मेनू सेक्शन में MPTAASC लिंक – www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर क्लिक करे
- एक नए पेज में MPTAAS Login फॉर्म ओपन होगा।
- नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करे
- हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण में सभी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार भरे।
- पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाणपत्र क्रमांक दर्ज करे
- इसके बाद सुरक्षित करे एवं आगे जाए बटन पर क्लिक करे।
- जाति एवं समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करे
- आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की जानकारी भरे
- प्रोफाइल में दर्ज जानकारी को चेक करे।
- सब्मिट बटन पर क्लिक कर, हितग्राही प्रोफाइल प्रिंट कर ले।
एमपी टास पोर्टल की प्रमुख योजनाएँ
MPtaas Login 2024 पोर्टल पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण login कर आप निम्न योजनाओ में सीधे आवेदन कर सकते है:-
- प्रतिभा योजना
- पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना
- आवास सहायता योजना
- हॉस्टल छात्रवृति योजना
- सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
- विदेश अध्ययन योजना
- आकांशा योजना
- दिल्ली आवास योजना
- UPSC कोचिंग योजना
- विद्यार्थी कल्याण स्कीम
संपर्क करे
आधिकारिक पोर्टल | Click Here |
टोल फ्री नंबर | 1800 2333 951 |
हेल्प डेस्क | [email protected] |
Yojanahindime Home | Click Here |