Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Uttar Pradesh Govt Scheme » UP Solar Rooftop Yojana 2023: उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Solar Rooftop Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

UP Solar Rooftop Yojana 2024: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घरों की छतों पर सोलर पैनल के जरिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप योजना को शुरू किया है। योजना के तहत देश के सभी राज्यों के विद्युत वितरण कंपनियों (डिसकॉम्स- डीआईएससीओएमएस) को सोलर रूफटॉप की जिम्मेदारी दी गयी है। इस योजना में सरकार के द्वारा सोलर सयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना के बारे में इस लेख में UP Subsidy upneda solar rooftop portal online application registration और contact number तथा uttar pradesh solar policy के साथ rooftop solar subsidy in up की जानकारी दी गयी है।

UP Solar Rooftop Yojana

उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना 2024

यूपी सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana), एक केंद्र शासित योजना है। जिसके तहत जो लोग अपने घर की छत पर सोलर सयंत्र लगवाना चाहते है। उनको केंद्र सरकर एवं राज्य सरकार मिलकर अनुदान प्रदान करती है। सोलर रूफटॉप योजना के तहत मंत्रालय पहले 3 किलोवाट के लिए 40% अनुदान और 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक 20% अनुदान (सब्सिडी) दे रहा है।

यह भी पढ़े :  Ayushman Card Download Kaise Kare 2024: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

सोलर रूफटॉप क्यों आवश्यक है 

प्रदेश में विकास के लिए विधुत ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है। हम कोयला जला कर बिजली उत्प्न्न करते है। जीवाश्म ईंधन जैसे – कोयला, पेट्रोल, डीजल के उपयोग से पृथ्वी पर प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। तथा पृथ्वी पर इनके भंडार तेजी से खत्म हो रहे है। इसके लिए ऊर्जा के अनवीनीकरण स्रोतों से विधुत की पूर्ति करना कठिन होता जा रहा है। यह मानवजाति के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए भारत सरकार अब पेट्रोल और डीजल वाहनों को बंद करने जा रही है। इनके स्थान पर अब इलेक्ट्रिकल वाहन का उपयोग किया जायेगा। क्योकि पेट्रोल, डीजल के प्रयोग से बहुत ज्यादा प्रदुषण होता है।

rooftop solar

सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य 

UP Solar Rooftop Yojana का मुख्य उद्देश्य सोर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा के रूप में उपयोग में लाना है। जिससे पृथ्वी पर पर्यावरण प्रदूषण कम हो सके।

सौर ऊर्जा – सोलर रूफटॉप योजना के लाभ 

  • इससे देश में कोयले से पैदा होने वाली बिजली की मांग कम होगी
  • लोग अपने घर पर स्वयं की सोलर बिजली का उपयोग करेंगे।
  • इससे लोगो को बिजली का बिल भरने से रहत मिलेगी
  • कोयले, पेट्रोल, डीजल का दोहन कम होने से पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा।
  • लोग सोलर बिजली को बेच कर आमदनी कर सकते है

यूपी सोलर रूफटॉप योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है 

UP Solar rooftop Subsidy: योजना में 3 kW तक  के सोलर पैनल लगाने के लिये 40 % की सब्सिडी राशि तथा 3 kW से 10 kw (किलोवाट) के सोलर सयंत्र के लिए 20 % की अनुदान राशि भारत सरकार द्वारा दी जा रही है।

Key highlights UP Solar Rooftop Yojana

योजना का नामउत्तरप्रदेश सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana)
विभागअतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
योजना का उद्देश्यसौर विधुत ऊर्जा को बढ़ावा देना
लाभार्थीसभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटupnedasolarrooftopportal.com

सोलर रूफटॉप योजना आवेदन कैसे किया जाता है

लगभग देश के सभी राज्यों की विद्युत वितरण कंपनियों (डिसकॉम्स-डीआईएससीओएमएस) द्वारा इस योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी की है। सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सोलर सयंत्र स्थापित करने के इच्छुक आवासीय उपभोक्ता व्यक्ति upneda सौर छत पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा सूचीबद्ध विक्रेताओं, कंपनियां / वेंडर्स (vendors) द्वारा घर की छत पर सौर संयंत्र (रूफटॉप सोलर प्लांट) लगवा सकते हैं।

सोलर रूफटॉप योजना

राज्यों की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा (DISCOM Portal), सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य सरकार की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा टेंडर (Tender) प्रक्रिया द्वारा वेंडर्स का चयन कर सूचीबद्ध किया जाता है तथा रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की दर निर्धारित की जाती है।

यह भी पढ़े :  Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana form PDF Download

यूपी सोलर रूफटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज 

  1. बिजली बिल भुगतान क्रमांक
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. ई-मेल आईडी

उत्तर प्रदेश सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

UPNEDA Solar rooftop portal registration: यूपी सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana) में ऑनलाइन आवेदन (solar rooftop online application in up) करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल upneda solar rooftop portal – upneda.org.in पर जाना होगा।

  •  वेबसाइट पर (Rooftop Solar Rooftop Transaction Portal) सौर रूफटॉप लेनदेन पोर्टल – upnedasolarrooftopportal.com लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पोर्टल पर Apply Solar Rooftop Scheme लिंक पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भर कर जमा करे।

सरकार GOVERNMENT OF INDIA नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट – solarrooftop.gov.in पर जाकर योजना के बारे में और जानकरी ले सकते है।

संपर्क करे 

upneda contact number : 1800 180 0005

प्रश्न – उत्तर

तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

यदि कोई भी व्यक्ति अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाता है तो सरकार द्वारा 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

3 से 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

सरकार द्वारा लाभार्थी को 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment