Aadhar Card Address Change form online apply: आधार कार्ड बहुत ही जरुरी दस्तावेजों में से एक है। भारत के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है। इसका इस्तेमाल बहुत से सरकरी और प्राइवेट कार्यो, योजनाओ के लिए होता है। आज हम इस लेख में आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदले (Adhar Card Address Change Online) की जानकरी दी गयी है। जिससे आप आधार कार्ड एड्रेस चेंज आसानी से कर सके।
Aadhar Card Address Change 2024
आधार कार्ड में पता बदलना अब आसान हो गया है, अब आप ऑनलाइन आधार कार्ड अड्रेस अपडेट (adhar card address update) कर सकते है। बहुत से लोग अपने घर का पता बदलते है। या लड़की की शादी होने पर उसे भी पता बदलना होता है। जिससे उन्हें आधार कार्ड में अपना नया अड्रेस अपडेट (address change in aadhar) करना जरुरी होता है।
आधार कार्ड एक पहचान पत्र के साथ आपको और भी बहुत सी योजनाओ और सेवाओं के लाभ लेने के लिए मदद करता है। आप आधार कार्ड से अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख और पता सत्यापन कर सकते है। जिससे आपको और दूसरे दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती।
ऑनलाइन आधार पता बदलने का उद्देश्य
आधार कार्ड अपडेट (aadhaar address update online) करने का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपना पता प्रमाण प्रस्तुत करना होता है। और भी दूसरी सरकारी योजनाओ का लाभ, सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए पता अपडेट कराने की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए आधार पता अपडेट करना होता है।
Aadhar Card Address Update Benefit
आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Address Change) के लाभ निम्न है:-
- किसी जगह परमानेंट नौकरी करने के लिए पता बदलना होता है
- सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेने के लिए
- योजनाओ में सब्सिडी मिलती है
- निवासी प्रमाण का लाभ मिलता है
- आप उस जगह मूल नागरिक के रूप में कार्य कर सकते है।
Aadhaar address change key Point
आधार ऑनलाइन सेवाएं का नाम | ऑनलाइन पता अपडेट प्रक्रिया (Online Address Update Process) |
पोर्टल का नाम | आधार पोर्टल |
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार (UIDAI) |
योजना का उद्देश्य | देश के नागरिक आसानी से पता बदल सके |
लाभार्थी | देश के सभी लोग |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
Aadhar me address change ke liye documents
आधार कार्ड अपडेट (adhar card address change) करने के लिए आपको वैध दस्तावेज़ सूची के अनुसार पीओए दस्तावेज़ की मूल स्कैन किये गए (रंगीन स्कैनर के साथ) दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके पहले आपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना आवश्यक है। तभी आप आधार कार्ड का पता ऑनलाइन अपडेट (aadhaar address change online) कर सकते है।
- आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
- डाकघर खाता विवरण / पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो पहचान पत्र/सेवा फोटो पहचान पत्र
पीएसयू द्वारा जारी - बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
- पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- बीमा पॉलिसी
वेध दस्तावेजों देखे इस लिंक पर जाकर
Aadhar card address change form New 2024
आधार कार्ड आवेदन: Aadhar card address change format
AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE FORM
aadhaar card address change/update form pdf
पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदले (Adhar Card Address Change Online)
Aadhar card mein address change karna hai: आधार कार्ड में पता ऑनलाइन बदलने के लिए माय आधार (myAadhaar) की अधिकारीक वेबसाइट स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल Self Service Update Portal (SSUP) – ssup.uidai.gov.in पर जाना होगा।
- इस पोर्टल पर आधार अपडेट से जुडी बहुत सी सेवाएं उपलब्ध होगी।
- myAadhaar portal पर लॉगिन बटन पर क्लिक करे
- आपका आधार नंबर दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड दर्ज करे
- Send OTP बटन पर क्लिक करे
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा।
- उसे दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे।
- Address Update पर क्लिक कर, अपना पता बदले।
- जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
- फॉर्म को सब्मिट करे
- इस तरह से आप आधार कार्ड में अपना पता अपडेट कर सकते है।
आधार कार्ड एड्रेस चेंज ऑनलाइन स्टेटस
आपके द्वारा ऑनलाइन एड्रेस अपडेट अनुरोध को सफलतापूर्वक पोर्टल पर सब्मिट करने पर, आपको 0000/00XXX/XXXXX प्रारूप का एक URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) प्राप्त होगा। यह स्क्रीन पर दिखाया जाता है और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाता है। आधार अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए इस URN और अपने आधार नंबर का उपयोग करें।
Aadhaar address update status: आधार में आपका अड्रेस (aadhar address update) चेंज हुआ है या नहीं यह देखने के लिए आपको माय आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर आप आधार अड्रेस अपडेट स्टेटस देख सकते है।
आधार स्टेटस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
लोगो द्वारा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
प्रश्न 01: आधार कार्ड एड्रेस चेंज ऑनलाइन कैसे करे?
प्रश्न 02: आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करना है?
प्रश्न 03:क्या आधार का पता अपनी स्थानीय भाषा में अपडेट कर सकते है?
असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।