Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Haryana Govt Scheme » Ladli Yojana Haryana 2023: लाडली योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन पात्रता

लाडली योजना हरियाणा क्या है? ऑनलाइन आवेदन पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

हरियाणा सरकार ने राज्य की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक योजनाए चलाई हुई है। इनमे से एक योजना है लाडली योजना हरियाणा (Haryana Ladli Scheme), यह योजना राज्य की एक प्रमुख योजना है। योजना के अंतर्गत बेटी के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 5000 रु जमा किये जाते है। इससे राज्य की लड़कियों के विकास में आर्थिक सहायता मिलेगी।

लाड़ली योजना हरियाणा

लाडली योजना हरियाणा

हरियाणा लाड़ली योजना केवल हरियाणा की निवास बेटियों के लिए है। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ((Ministry of Women and Child Development) के सहयोग से चलायी जा रही है। राज्य में जिन भी माता-पिता की दो बेटिया है उनके लिए यह योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत 20 अगस्त 2005 को या उसके बाद जन्मी बेटी और बेटी की माँ के नाम से प्रत्येक साल 5000 रुपये की सहायता राशि जमा की जाती है। यह आर्थिक सहायता किसान विकास पत्र के माध्यम से दी जाती है। बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने पर यह राशि जारी की जाती है। लाड़ली योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राज्य में बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Ladli Yojana Haryana का उद्देश्य क्या है 

हरियाणा लाड़ली योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के और भी मूल लक्ष्य निम्न है :-

  • महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाना
  • लड़कियों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराना
  • राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है।
  • उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए आर्थिक मदद करना
  • बेटियों के विवाह पर होने वाले खर्च में आर्थिक मदद देना
यह भी पढ़े :  हरियाणा फ्री टेबलेट योजना 2024: अप्लाई ऑनलाइन, पात्रता, 5 लाख टेबलेट बांटे जायेंगे

हरियाणा लाड़ली योजना के फायदे 

राज्य सरकार के द्वारा योजना के तहत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना में प्रति परिवार 5000 रुपये प्रतिवर्ष बैंक खाते में जमा किये जाते है। दूसरी लड़की के 18 वर्ष पुरे होने पर यह राशि निकाली जा सकेगी। हरियाणा राज्य में निवास करने वाले ऐसे परिवार जिनकी दो बेटियाँ है इस योजना के पात्र है। योजना का पैसा किसान विकास पत्रों के माध्यम से दूसरी लड़की और माँ के नाम पर बैंक में जमा किया जाएगा।

Key highlights of Ladli Yojana Haryana

योजना का नामलाड़ली योजना हरियाणा
योजना शुरू की गयी20 अगस्त 2005
किसके द्वारा शुरू किया गयाराज्य सरकार
सहायता राशि प्रतिवर्ष5000 रु
योजना का उद्देश्यबेटियों को सशक्त बनाना
लाभार्थीराज्य की बेटियां
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhscw.in

लाड़ली योजना हरियाणा पात्रता 

  • यह योजना केवल हरियाणा राज्य की बेटियों के लिए है।
  • योजना का फायदा उन माता-पिता को होगा, जिनकी दो लड़किया है
  • योजन में दूसरी लड़की के नाम से पैसा, विकास पात्र के माध्यम जमा किया जायेगा।
  • जुड़वां बेटियाँ होने पर, प्रोत्साहन तत्काल प्रभाव से शुरू होगा।
  • दोनों बेटियों के जन्म का पंजीयन होना चाहिए।

लाडली योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करे?

Ladli Yojana Haryana Online Registration में कुछ पात्रता निर्धारित की गयी है। लाड़ली योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी अस्पताल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर या जीवन बीमा कार्यालय से संपर्क कर सकते है। या फिर हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभागhscw.in के नजदीकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

लाडली योजना फॉर्म PDF Haryana – Click Here

FAQ 

लाड़ली योजना में कितनी राशि मिलती है?

योजना में प्रतिवर्ष 5000 रुपये दिए जाते है।

लाड़ली योजना का लाभ कितनी बेटियाँ होने पर मिलता है?

दो बेटियाँ होने पर योजना का लाभ मिलेगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment