MP Board Purak Supplementary Pariksha: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम देख तथा डाउनलोड कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप एमपी बोर्ड 10th 12th पूरक परीक्षा फॉर्म भर सकते है साथ ही पूरक परीक्षा टाइम टेबल, सप्लीमेंट्री का प्रवेश पत्र कब आएगा, Supplementary Exams Result की जानकारी भी दी गयी है। इसलिए mp board purak pariksha आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। जिससे आपको mpbse supplementary result kab tak aayega पूरक परीक्षा योजना का लाभ मिल एवं जानकारी मिल सके।
MP Board 10th, 12th Supplementary Exams
एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं तथा 12 का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिन भी छात्रों को पूरक आयी है वे एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
⇒ कक्षा 10 वीं में छात्र यदि 2 विषय में फेल हुआ है तभी वह सप्लिमेंट्री एग्जाम का फॉर्म भर सकता है। 2 से अधिक विषय में फेल होने पर छात्र को रुक जाना नहीं योजना में आवेदन ऑनलाइन भरना होगा।
⇒ कक्षा 12 वीं में छात्र यदि 1 विषय में फेल हुआ है तब वह एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म भर सकता है। 1 से ज्यादा विषय में फेल होने पर छात्र को रुक जाना नहीं योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान
ऑनलाइन पूरक फॉर्म भरने की तिथि -> 26-27 अप्रेल 2024 (लिंक mpbse.mponline.gov.in/ पर जल्द एक्टिवेट की जाएगी)
पूरक परीक्षा शुरू होगी -> 8 जून 2024 से होगी
जो छात्र किसी विषय में फेल हो गए हैं या परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) करा सकते हैं
वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी/हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आयोजन के संबंध में आदेश | क्लिक करे |
महत्वपूर्ण जानकारी
- 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 जून 2024 से शुरू होगी।
- 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 10 जून 2024 से शुरू होगी।
- जो छात्र किसी विषय में फेल हो गए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं।
- जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) करा सकते हैं।
- पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) के लिए फॉर्म की लिंक जल्द ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
- विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) के लिए आवेदन करते समय अपनी मूल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी।
- ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल है।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा रिजल्ट डाइरेक्ट लिंक – क्लिक करे
- एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम
- MP बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम
- एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं रिजल्ट
- एमपी बोर्ड कक्षा 11 वीं रिजल्ट
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- डिजिटल इंडिया योजना
MPBSE Class 10th & 12th Supplementary Exam Registration
MPBSE MP Board Purak Pariksha Registration छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर MP Board Supplementary Exams Form भर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है –
- आधिकारिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाना होगा।
- इसके बाद Counter Based Forms लिंक पर क्लिक करे।
- Supplementary Examination लिंक पर क्लिक करे
- Supplementary Exam Form ओपन होगा
- सभी जानकारी भर कर फॉर्म को आगे बढ़ाये
- पूरक परीक्षा शुल्क जमा करे, आप स्वयं या एमपी ऑनलाइन कीओस्क के माध्यम से फ़ीस जमा कर सकते है।
- प्रति एक पूरक विषय का शुल्क 350 रुपये है।
Board MPBSE Class 10th and 12 Supplementary exam date
मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।
परीक्षा का नाम | एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा |
कक्षा | 10 वीं एवं 12 वीं |
प्रति विषय शुल्क | 350 रुपये |
सप्लीमेंट्री का प्रवेश पत्र | Available |
सप्लीमेंट्री फॉर्म | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mpbse.mponline.gov.in |
एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा टाइम टेबल
MPBSE पूरक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी इस लेख में दी गयी है।
https://mpbse.nic.in/ लिंक पर क्लिक करे
MP Board Supplementary Practical Exam
हायर सेकण्डरी /हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।
MPBSE 10th 12th Supplementary Exam Form Fees
पूरक पात्र छात्रों को mp board purak pariksha आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क का विवरण निम्नानुसार है :-
विवरण | शुल्क |
प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल) नियमित/स्वाध्याय | 350 रु |
परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी व्यावसायिक) | |
दो विषय तक | 350 रु |
चार विषय तक | 500 रु |
चार से अधिक विषय | 600 रु |
ऑनलाइन कियोस्क शुल्क | 25 रु |
MP Board Purak Pariksha Admit Card
सप्लीमेंट्री प्रवेश पत्र: MP Supplementary form भरने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। supplementary pravesh patra आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर देख सकते है। Supplementary examination admit card को इस तरह से ऑनलाइन डाउनलोड करे:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाये।
- इसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करे।
- Supplementary Examination AdmitCard लिंक पर क्लिक करे।
- रोल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
- Generate Admit card बटन पर क्लिक करे।
MPBSE Supplementary Exam 10th 12th Result
MP board purak pariksha 10th 12th result: एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के एक 15 दिन के बाद जारी किया जाता है। सप्लीमेंट्री रिजल्ट देखने प्रक्रिया निम्न है :-
- ऑफिसियल माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट लिंक https://mpbse.nic.in/results.html पर क्लिक करे।
- Examination / Enrollment Forms पर क्लिक करे।
- Supplementary Exam Result लिंक पर क्लिक करे
- अपना रोल नंबर और कक्षा दर्ज कर रिजल्ट देखें।