Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » राजस्थान हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना 2022 आवेदन फॉर्म

राजस्थान हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rajasthan Hathkargha Bunkar Puraskar yojana: राजस्थान सरकार ने हथकरघा बुनकर उद्योग व्यवसाय को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने के लिए “बुनकर पुरस्कार योजना” को शुरू किया है। योजना के तहत राज्य स्तर पर 21,000 हजार रुपये एवं जिला स्तर पर 5100 रुपये प्रथम प्रतिभागी को दिए जाते है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21 हजार रु, दूसरा पुरस्कार 11 हजार रुपये, तीसरा 7100 रूपये और दो बुनकरों को सांत्वाना पुरस्कार के रुप में 3100 रुपये दिए जाते है। वहीं, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, दूसरा 3100 रुपये, तीसरा 2100 रुपये और दो सांत्वना पुरस्कारों में 1100 रुपये प्रतिभागी को दिए जाएंगे।

बुनकर पुरस्कार योजना

इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के 19 हथकरघा बुनकर बहुल ज़िलों में बुनकरों को योजना के अंतर्गत पुरस्कार देने हेतु 3 लाख रुपए की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है।

हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना

हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। राजस्थान उद्योग विभाग द्वारा राज्य के हथकरघा बुनकरों के प्रोत्साहन के लिए जिले की सीमा में काम करने वाले हथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। सम्बन्धित क्षेत्र के बुनकर जिला एवं राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि विभाग छोटी से छोटी इकाई के प्रोत्साहन व संवर्धन के प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर हथकरघा बुनकरों के लिए पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। राज्य सरकार बुनकरों की क्षमता संवर्धन और कौशल विकास के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश के बाहर भी हथकरघा बुनकरो की पहचान बढ़ सके।

यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना 2023
योजना का नामहथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना
विभागउद्योग विभाग राजस्थान
आवेदन फॉर्मऑफलाइन
राज्यराजस्थान
पुरस्कारजिल एवं राज्य स्तर पर

बुनकर पुरस्कार योजना पात्रता 

प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस पुरस्कार में वही बुनकर पात्र हैं, जो हथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षों से कार्य कर रहे है।

जिन्हें पिछले 3 वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है।

Hathkargha Bunkar Puraskar yojana आवेदन फॉर्म 

पात्र हथकरघा बुनकर कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन फार्म की प्रति जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

राज्य एवं जिला स्तर पर इनामी राशि 

जिला राज्य 
प्रथम 5100 रुपए21000 रुपए
द्वितीय 3100 रुपए11000 रुपए
तृतीय2100 रुपए7100 रुपए
सांत्वना 1100 रुपए3100 रुपए

ऐसे होगा बुनकर पुरस्कार के लिए चयन 

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा।

राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले हथकरघा बुनकरों के आवेदन उत्पाद के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता वाली वाणिज्य केन्द्र कमेटी राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए बुनकरों का चयन करेगी।

आधिकारिक वेबसाइट – बुनकर संघ राजस्थान

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान – क्लिक करे 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment