Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023: विद्या संबल योजना आवेदन फॉर्म, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, सैलेरी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2024: विद्या संबल योजना आवेदन फॉर्म, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, सैलेरी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के शिक्षक पात्रता परीक्षाधारी (Rajasthan TET) आवेदकों के लिए विद्या संबल योजना शुरू की है। राजस्थान में विद्या संबल योजना में आवेदन शुरू हो चुका है। योजना के तहत राज्य के स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में भर्ती होगी। अतिथि शिक्षको की अधिकतम सैलरी 30 हजार रुपए तक होगी। Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2024 Pdf आवेदन पत्र, पात्रता तथा महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी, विद्या संबल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इस लेख में दी गयी है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana

विद्या संबल योजना 2024

शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कॉलेज शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में नियुक्ति के लिए विद्या संबल योजना की शुरुआत की गयी है। शिक्षा विभाग में शैक्षणिंक कार्यों में शिक्षकों, प्रशिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त पद होने के कारण नियमित अध्यापन कार्य में छात्रों को व्यवधान उत्पन्न होता है, अतः राज्य के विद्यार्थीयो के हित को ध्यान में रखते हुए कॉलेज संस्थानों, शासकीय स्कूलों एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुचारू बनाने के लिए विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए है।

राजस्थान आईटी जॉब फेयर रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Rajasthan Vidya Sambal Yojana उद्देश्य

राजस्थान विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्यापन कार्य को सुचारु बनाना है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2024 | Rajathan Yuva Sambal Yojana

विद्या संबल योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नामराजस्थान विद्या संबल योजना
विभागशिक्षा विभाग
राज्यराजस्थान
आवेदन फार्मPDF Available
पद का नामGuest Faculty 
आधिकारिक पोर्टलwww.rajsmsa.nic.in

विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता

  • गेस्ट फैकल्टी के लिए रीट परीक्षा – Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत/ निजी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवानिवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।
  • सेवानिवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।

विद्या संबल योजना महत्वपूर्ण तिथियां

Rajasthan Vidya Sambal Yojana के तहत भर्ती प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्तियां की जा रही है।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि25 अक्टूबर
विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date4 नवंबर
प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन स्कूल में5 नवंबर
वरीयता सूची का प्रकाशन7 नवंबर
आपत्तियां मांगी जाएंगी9 नवंबर
अंतिम वरीयता सूची और मूल दस्तावेजों की जांच10 नवंबर
अंतिम आदेश जोइनिंग लेटर12 नवंबर

विद्या संबल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • जन आधार कार्ड
  • कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची
  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) स्कोरकार्ड
  • या नेट, जीआरफ स्कोरकार्ड

राजस्थान विद्या संबल योजना पद एवं सैलेरी

Vidya Sambal Yojana Salary: गेस्ट फैकल्टी को प्रति घंटा के अनुसार मानदेय दिया जाएगा

पदकक्षाप्रतिघंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक लेवल-1 और 2कक्षा 1-8300 रुपए21000 रुपए
वरिष्ठ अध्यापककक्षा 9-10350 रुपए25000 रुपए
प्राध्यापककक्षा 11-12400 रुपये30000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक300 रुपए21000 रुपए
शारीरिक शिक्षा शिक्षक300 रुपए21000 रुपए

विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन

Vidya Sambal Yojana Pdf Download: विद्या संबल योजना आवेदन पत्र pdf डाउनलोड कर, सभी जरुरी जानकारी भरे। आवेदन फॉर्म तथा शपथ पत्र के साथ सभी जरुरी दस्तावेज सलग्न कर, आप जिस विद्यालय में गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन कर कर रहे है, उस स्कुल में जमा करे।

यह भी पढ़े :  Rajasthan Ration Card 2024: राजस्थान नई राशन कार्ड सूची डाउनलोड, ऑनलाइन आवेदन

Download- Vidya Sambal Yojana Application Form for Guest Faculty

FAQ

राजस्थान विद्या संबल योजना में कुल कितने पदों पर भर्ती जाएगी?

93000 पदों पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी।

विद्या संबल योजना आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल का नाम क्या है?

www.rajsmsa.nic.in/

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment