Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना 2023, Rajasthan fawara sinchai yojana

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

देश के अधिकतर राज्यों में भूमि का जल स्तर गिरने के कारण खेती के लिए पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। किसानो को अब जरूरत है ऐसी तकनीक की जिससे कम पानी में फसल को तैयार किया जा सके। राजस्थान राज्य में पानी की कमी के कारण फसलों की सिंचाई अच्छे से नहीं हो पाती है, इसलिए राजस्थान उद्यानिकी विभाग ने फसलों की सिंचाई के लिए नए तरीके और नई योजनाएं जैसे – फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना (Rajasthan fawara sinchai yojana), ड्रिप सिंचाई पर सब्सिडी, माइक्रो स्प्रिंकलर पर सब्सिडी किसान भाइयो के लिए चलाई है। जिससे किसान फसल की अधिक पैदावार कर सके।

Rajasthan fawara sinchai yojana

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना

बून्द-बून्द सिचाई के तहत टपक, फव्वारा, माइक्रो और मिनी फव्वारा जैसी सूक्ष्म सिंचाई तकनीक (Micro Irrigation System) अपनाने के लिए सरकार द्वारा 75 फीसदी तक अनुदान (Rajasthan fawara sinchai yojana Subsidy)दिया जा रहा है। योजना के तहत सब्सिडी की राशि सीधा लाभार्थी किसान के खाते में भेजी जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को सुक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिसमें लघु, सीमांत, महिला और एससी-एसटी वर्ग के किसानों को सिंचाई संयंत्र लगाने पर 75 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के किसानों को सिंचाई के लिये 70 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान है।

उद्यानिकी विभाग अपडेट

राज्य में फव्वारा खेती एवं बूँद-बूँद सिंचाई को राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दिशा में अब एक नई पहल करते हुए बूँद-बूँद सिंचाई के साथ फसलों को वांछित मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करने के लिए फर्टिगेशन, फोलियर उर्वरकीकरण तथा ड्रिप ऑटोमेशन की आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जायेगी।

यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024: Matritva Vandana Yojana Registration

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप एवं स्प्रिंकलर) की लोकप्रियता को देखते हुए वर्ष 2020-21 में 30 हजार हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के तहत लाया जायेगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने 91 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये है।

Rajasthan fawara sinchai yojana का उद्देश्य

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को कम पानी अधिक फसल उत्पादन करने में मदद करना है। इससे किसान की भूमि उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी।

सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के लाभ

  • टपक, फव्वारा, माइक्रो और मिनी फव्वारा कृषि यंत्रो से सिंचाई करने पर कम पानी में खेती की जा सकती है।
  • इससे किसानो के जल स्त्रोतों में पानी की कमी नहीं होगी।
  • पानी सीधे फसल को मिलेगा।
  • पानी का दुरपयोग नहीं होगा।
  • भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना मुख्य बिंदु

योजना का नामराजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना
विभागउद्यानिकी विभाग
आवेदन फार्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदनe Mitra kiosks
आधिकारिक वेबसाइटagriculture.rajasthan.gov.in/horticulture

Rajasthan fawara sinchai yojana आवश्यक दस्तावेज

सिंचाई संयंत्र पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ-साथ इन दस्तावेजों की कॉपी ई मित्र कीओस्क द्वारा ऑनलाइन अपलोड की जाएगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते का विवरण
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • भूमि की जमाबंदी
  • बिजली का बिल
  • सिंचाई संयंत्र के पंजीकृत निर्माता द्वारा जारी बिल
  • ड्रिप सिंचाई के लिए मिट्टी और जल परीक्षण की रिपोर्ट
  • शपथ पत्र

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन

सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र फव्वारा सब्सिडी योजना के लिए किसान को नजदीकी ई मित्र कीओस्क सेण्टर पर जाना होगा। या आधिकारिक वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in पर विजिट करे।

किसान को ई-मित्र सेंटर पर जाकर सभी दस्तावेजों की कॉपी के साथ आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

किसानों के आवेदन प्राप्त करने के बाद जांच-पड़ताल और सत्यापन उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके बाद अनुदान की राशि लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़े :  राजस्थान उद्यान विभाग की प्रमुख योजनाए List

FAQ

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

किसान को सिंचाई यंत्र पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

फव्वारा सिंचाई यंत्र के लिए आवेदन कहा करे?

किसान ई मित्र कीओस्क सेण्टर पर आवेदन कर सकता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment