Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन 2023: Online learning licence

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन 2023: Online learning licence

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Online learning licence 2023: लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन | परिवहन लाइसेंस | ड्राइविंग लाइसेंस चेक स्टेटस | लर्निंग लाइसेंस फॉर्म | ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 2023 | learner licence | लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड | ड्राइविंग लाइसेंस Online के बारे में बात करेंगे। आज के इंटरनेट युग में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे है। इसके लिए सभी जो बड़ी एजेन्सिया तथा सरकारी दफ्तर डिजिटल बन रहे है।

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन

इससे काम करने में आसानी होती है, तथा ऑनलाइन डिजिटल से काम जल्दी और कम समय में भी हो जाता है। आज हर कोई इंसान घर बैठे ऑनलाइन काम आसानी से कर सकता है। आज हम बताएँगे की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से learning licence ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है।

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन

हर एक व्यक्ति जो गाड़ी चलाता है उसको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है,क्योकि सरकार के निर्देश और नियम होता है, की जो गाड़ी चलाता है उसका ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी होता है। सभी ड्राइविंग टेस्ट और चिन्ह संकेत के बाद उसे ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से यह प्रमाणित किया जाता है की वह व्यक्ति गाड़ी चलाने की पात्रता रखता है या नहीं।

[su_table responsive=”yes”]

[/su_table]

ड्राइविंग लइसेंस के प्रकार (Types of Driving Licence)

  1. MC 50CC
  2. FVG
  3. MC With Gear
  4. HMV (Heavy Motor Vehicle)
  5. LMV-TR (Light Motor Vehicle – Transport)
  6. HTV (Heavy Transport Vehicle)
  7. LMV (Light Motor Vehicle)
  8. HPMV (Heavy Passenger Motor Vehicle)
  9. LMV-NT (Light Motor Vehicle – Non-Transport)
  10. TRAILOR
यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है?

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

documents required for learning driving license :-

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10 वीं का रिजल्ट
  • फोटो
  • सिग्नेचर (हस्ताक्षर)

लर्निंग लाइसेंस के मुख्य बिंदु 

Driving licence apply online

[su_table responsive=”yes”]

ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकारलर्निंग लाइसेंस
लर्निंग लाइसेंस की आयु16 वर्ष
विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लर्निंग लाइसेंस शुल्क500 रु
आधिकारिक वेबसाइटwww.parivahan.gov.in

[/su_table]

ई मित्र रजिस्ट्रेशन पोर्टल 

आवेदन जमा करने के आवश्यक चरण 

निम्नलिखित क्रम में लर्नर लाइसेंस जारी करने में आवेदन जमा करने के चरण : online driving licence apply

  1. FILL APPLICATION DETAILS : सबसे पहले आवेदन को भरना होगा।
  2. Upload Document : उसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  3. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा (आधार के माध्यम से ईकेवाईसी करने पर, केवल हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता है)
  4. fee payment : शुल्क का भुगतान करना होगा।

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन

Online learning licence 2023: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।

  • परिवहन सारथी पोर्टल (www.sarathi.parivahan.gov.in) ओपन होगा।
  • परिवहन पोर्टल पर अपना राज्य चुनना होगा।
  • TRANSPORT DEPARTMENT लाइसेंस से सम्बंधित सेवाएं आपको दिखेगी।
  • Apply for Learner Licence लिंक पर क्लिक करे।
  • Instructions for Application Submission का पेज खुलेगा।
  • Continue बटन पर क्लिक करे
  • Application for Learner’s Licence (LL) पेज खुलेगा।
  • Applicant does not hold Driving/ Learner Licence चेक बॉक्स चुने, Submit बटन पर क्लिक करे।

Authentication With E-KYC फॉर्म खुलेगा।

  • Submit via Aadhaar Authentication चेक बॉक्स ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • आपना Aadhaar number दर्ज करे।
  • जनरेट OTP पर क्लिक करे।
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
  • ओटीपी दर्ज करे तथा चेक बॉक्स पर क्लिक करे।
  • Authenticate बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आवेदक की जानकारी जैसे आवेदक की फोटो, नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तारीख प्रदर्शित होगी, यह जानकारी आधार पोर्टल से लिंक कर ली गयी है। आवेदक अब Proceed बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदक का पूर्ण विवरण भरने हेतु फार्म खुलेगा जिसमे आधार से ली गयी जानकारी पूर्व से भरी होगी।
  • आवेदक अपना राज्य और RTO कार्यालय चुनेगा और दूसरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक को Class of Vehicles का चयन करना होगा।
  • आवेदक फार्म 1 की प्रविष्टि करेगा। 
  • आवेदन के पश्चात अप्लीकेशन फार्म एवं पावती (Acknowledgement) जनरेट होगा एवं आवेदक को SMS के माध्यम से आवेदन की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :  एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

अपलोड दस्तावेज 

  • अब Upload Document पर क्लिक करे।
  • आवेदन क्रमांक तथा जन्म तिथि इंटर करे।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे, यदि आधार के माध्यम से ईकेवाईसी की गयी है तब, सिर्फ हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होगी।

फ़ीस का भुगतान 

  • आवेदनकर्ता ऑनलाइन पेमेंट से फ़ीस भुगतान करेगा।
  • सफलतापूर्वक फ़ीस भुगतान के पश्चात लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पासवर्ड SMS के माध्यम से प्राप्त होगा।

ऑनलाइन टेस्ट देने हेतु मेनू में ‘Learner License’ पर क्लिक करे।

  • ‘Online LL Test (STALL)’ पर क्लिक करे।
  • नया फॉर्म खुलेगा उसमे LL Application Number, Date of Birth तथा Password प्रविष्ट करे।
  • ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण करे।
  • लर्निंग लाइसेंस हेतु टेस्ट में 20 में से 12 अंक लाने होंगे तभी आवेदक का लर्निंग लाइसेंस उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा।
  • उत्तीर्ण होने के बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन जनरेट हो जायेगा।

लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

print learning licence के लिए मेनू में ‘Learner License’ पर क्लिक करे।

  • इसके बाद Print Learner License (Form 3) पर क्लिक करना होगा।
  • आपना आवेदन क्रमांक तथा जन्म तिथि दर्ज कर, Submit बटन पर क्लिक करे।
  • एक OTP आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा।
  • ओटीपी के सत्यापन के बाद आप ऑनलाइन लर्निंग लइसेंस डाउनलोड कर सकते है।
  • print learning licence इस तरह से कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment