Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Aadhar bank link status 2023: आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस | बैंक खाते से आधार कैसे जोड़े

Aadhar bank link status 2024: आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस | बैंक खाते से आधार कैसे जोड़े

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Check aadhaar linking status with bank | आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े | Adhar bank link status | Uidai bank link status | आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस | Check aadhaar bank linking status | Check aadhar card link to bank account | चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट | Aadhar card link to bank account status | uidai bank linking status | कैसे पता करें आधार कार्ड अकाउंट से लिंक है नहीं | Check aadhar card link to bank account | आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस चेक | Adhar card link bank account | Aadhar card bank link status

Aadhar bank link status kese dekhe 2024: आधार कार्ड आज के समय एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है। लगभग हर एक काम के लिए आधार जरुरी है। डिजिटल ज़माने में आधार का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। आज इस लेख check aadhaar bank linking status में आधार बैंक मैपर से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकरी दी गयी है, जैसे aadhaar seeding status, आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे देखे

Aadhaar link with bank। इस लेख में आधार लिंकिंग स्टेटस की पूरी जानकरी दी गयी है। जिससे आप आधार लिंकिंग बैंक अकाउंट चेक कर सके।

आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस

इस लेख के बारे में !

आधार कार्ड को बैंक (aadhar card bank) अकाउंट से जोड़ना बहुत आवश्यक है। सरकार ने साफ कहा है की आधार को बैंक खाते से जोड़ना जरुरी है। क्योकि इससे बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे मिलेगा। जैसे सब्सिडी, डीबीटी से सीधा लाभ, बैंक खाते में सीधे योजना का लाभ, छात्रवृति की राशि इत्यादि। सरकार आधार से लिंक बैंक खाते को सीधे सत्यापित करती है और कोई भी योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) और नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में राशि भेजती है।

यह भी पढ़े :  अपने PF से ऐसे चुटकियो में बैंक खाते में पैसा करे ट्रांसफर

बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़े होने के फायदे  

  • सरकारी द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ जल्दी मिलता है
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में आती है
  • कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़ा हुआ होना चाहिए
  • छात्रवृति पाने के लिए आधार से खाता लिंक होना जरुरी है
  • गैस सब्सिडी पाने के लिए
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि पा सकते है

बैंक खाते से आधार जुड़ा नहीं होने के नुकसान 

» पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिलेगी
» गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी
» कोई भी दूसरी सरकारी योजना की सब्सीडी नहीं मिलेगी
» पीएम किसान सम्मान योजना का पैसा नहीं आएगा
» सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति बैंक खाते में नहीं आएगी।

आधार कार्ड बैक अकाउंट से लिंक है या नहीं देखने के महत्वपूर्ण निर्देश 

Check Aadhar bank link status, आधार पोर्टल पर बैंक खाते का लिंकिंग स्टेटस देखना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना बहुत जरुरी है। यदि आपका मोबाइल आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप आधार बैंक मेपर पर आधारबैंक लिंकिंग स्टेटस नहीं देख सकते। क्योकि आधार पोर्टल से आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसके द्वारा आप लॉगिन करके आधार बैंक लिंक स्टेटस देख सकते है।

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे 

Aadhar bank link status: check aadhaar bank linking status अपने बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नहीं देखने के लिए या फिर आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है देखने के लिए आपको आधिकारिक आधार यूआईडी वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाना होगा। आधार लिंकिंग स्थिति एनपीसीआई सर्वर से प्राप्त की जाती है।

सर्वप्रथम uidai.gov.in पोर्टल पर जाए।

इसके बाद My Aadhaar मेनू पर क्लिक करे

Aadhar Services ऑप्शन में Check Aadhaar/Bank Linking Status लिंक पर क्लिक करे।

एक नए विंडो में Check Aadhaar Bank Linking Status पेज खुलेगा।

फॉर्म में आपका 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करे, कॅप्टचा कोड दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करे।

आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।

आपके आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है, बैंक अकाउंट एक्टिव है या नहीं तथा बैंक का नाम पूरी जानकरी दिख जाएगी।

अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक स्टेटस नहीं दिखा रहा तो क्या करे 

Check aadhaar bank link status: यदि आपका बैंक खाता आधार के बैंक मेपर पर नहीं दिख रहा है या आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस नहीं दिखा रहा है तो aadhar card bank link status के निम्न कारण हो सकते है :-

  1. आपका आधार और बैंक खाते में एक जैसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए
  2. यानि जो मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक है वही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए
  3. आधार कार्ड में और बैंक अकाउंट में नाम एक जैसा होना चाहिए
  4. आधार और बैंक अकाउंट में जन्म तारीख एक जैसी होना चाहिए।
यह भी पढ़े :  One Nation One Ration (ONOR): वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पात्रता, रजिस्ट्रेशन

अगर आपके आधार और बैंक खाते में ऊपर दिए गए प्रमुख कारणों की गलतिया है तो आपके आधार बैंक मेपर पर बैंक आकउंट एक्टिव स्टेटस (aadhar bank active) नहीं दिखायेगा। आपको इन्हे पहले सही करना होगा।

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे

KYC Aadhaar card link Bank Account: इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधार कार्ड एवं पासबुक की फोटो कॉपी एवं ओरिजनल दस्तावेज लेकर बैंक जाना होगा। बैंक द्वारा आपको Ekyc आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक फॉर्म दिया जायेगा। जिसमे आपको आधार नंबर एवं खाता नंबर दर्ज करना होगा। इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड एवं पासबुक की फोटो कॉपी बैंक में जमा करनी होगी। इसके बाद बैंक द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक (uidai bank link status) कर दिया जायेगा।

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नहीं दिख रहा और अधिक जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़े – आधार बैंक मेपर बैंक लिंकिंग स्टेटस

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

https://www.uidai.gov.in/ वेबसाइट पोर्टल पर Check Aadhaar Bank Linking Status लिंक के माध्यम से बैंक खाता नंबर पता किया जा सकता है।

बैंक आकउंट से आधार कार्ड कितने दिन में लिंक हो जाता है?

24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक हो जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment