अगर आपने आधार कार्ड में अपना नाम, जन्म तिथि या फिर पता अपडेट कराया है तो आप आसानी से आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Status) चेक कर सकते है। Adhar card status 2024 लेख में हमने आधार स्टेटस से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओ aadhar status | आधार कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन | चेक आधार अपडेट स्टेटस | pvc aadhar card status | pan card link with aadhar | Adhar bank link status | pan aadhar link status | aadhar srn status | चेक आधार कार्ड स्टेटस के ऊपर जानकरी दी है। जिससे आप आसानी से अपनी आधार कार्ड की अपडेट जानकारी देख सके।
चेक आधार अपडेट स्टेटस (Aadhar Card Status)
भारत सरकर द्वारा देश के सभी नागरिको को पहचान प्रमाण देने एवं डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के लिए आधार कार्ड योजना को 28 जनवरी 2009 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत लोगो के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा पंजीयन किया जाता है। आधार कार्ड में आपका नाम, जन्म तिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि जानकरी दर्ज की जाती है। लेकिन कभी-कभी आधार रजिस्ट्रेशन के समय कुछ गलत जानकारी भी दर्ज हो जाती है। जिसे हमे बाद में ठीक कराना बहुत जरुरी होता है। आपके नाम में गलती, जन्म तिथि में, पता या फिर आपको आधार फोटो बदलना है। आप आसानी से किसी भी आधार कीओस्क सेंटर या पोस्ट ऑफिस पर जा कर आधार कार्ड जानकरी अपडेट करा सकते है। इसके बाद पोर्टल पर आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
MyAadhaar Portal पर पर उपलब्ध सेवाएं
माई आधार पोर्टल पर ऑनलाइन निम्न सेवाओं का लाभ ले सकते है :-
- Download Aadhaar
- Order Aadhaar PVC Card
- Check Aadhaar PVC Card Order Status
- Check Enrolment & Update Status
- Locate an Enrolment / Update center near you
- Book an Appointment
- Retrieve EID / Aadhaar number
- find out Aadhaar number or Enrolment ID (EID)
- Verify Email/Mobile
- Verify Aadhaar
- generate 16 Digit Virtual ID(VID)
- Lock / Unlock Aadhaar
चेक आधार कार्ड स्टेटस (check adhar card status)
आधार स्टेटस चेक करने से पहले आपको याद रखना होगा की आपने आधार कार्ड में कुछ सुधार, आधार सेवा केंद्र पर जा कर करवाया हो। नाम या पता अपडेट करते समय आपको एक नामांकन आईडी (Enrolment ID) दी जाती है। इसी के द्वारा आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन कर सकते है।
UIDAI आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के फायदे
- इससे आपको सही जानकारी मिलेगी।
- आप ऑनलाइन देख सकते है की आपका आधार अपडेट स्टेटस (aadhar card update status) क्या है
- इससे आपको बार-बार आधार कियोस्क सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- आप घर बैठे आपने आधार अपडेट का स्टेटस देख सकते है।
- आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक की रियल टाइम जानकारी मिलती है।
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक ऑनलाइन (aadhar card status check online)
aadhaar address update status: आधार स्टेटस चेक करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट (uidai check status) पर जाना होगा। आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निम्न है –
- नाम, पता, फोटो और जन्म तारीख अपडेट स्टेटस देखने के लिए आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- आधार पोर्टल पर जाने के बाद आपको My Aadhaar सेक्शन में जाना होगा।
- उसमे Check Aadhaar Update Status लिंक पर क्लिक करे
- एक नयी टैब में myAadhaar – Check Enrolment & Update Status पेज ओपन होगा।
- नामांकन क्रमांक – EID (Enrolment ID) दर्ज करे
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे
- इस तरह आधार लिंक स्टेटस चेक कर सकते है।
आधार नामांकन क्रमांक कहा पर होता है ( Aadhar Enrolment ID)
check aadhar update status Enrolment ID: आपका आधार जनरेट हुआ है या नहीं, अपडेट किया गया है यह जांच करने के लिए आपको आपने नामांकन क्रमांक की जरूरत पड़ेगी। अपने आधार की स्थिति (aadhar update status) की जांच करने के लिए आपको EID (नामांकन आईडी) की आवश्यकता होगी। ईआईडी (EID) आपके नामांकन/अपडेट पावती पर्ची के शीर्ष पर प्रदर्शित होता है और इसमें नामांकन की 14 अंकों की नामांकन संख्या (1234/12345/12345) और 14 अंकों की तारीख और समय (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) होता है। ये 28 अंक मिलकर आपकी नामांकन आईडी Enrolment ID-(EID) बनाते हैं।
आधार नामांकन पर्ची घूमने पर क्या करे
यदि आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करते है। तो आपको एक पर्ची दी जाती है। जिसमे नामांकन क्रमांक (Enrolment ID), EID होती है जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते है। लेकिन यदि आपके पास नामांकन क्रमांक नहीं है या नामांकन पर्ची घूम जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आधार पोर्टल (Aadhar portal) से अपना आधार नामांकन क्रमांक आसानी से पता कर सकते है यह है इसकी प्रक्रिया –
- आधार वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए
- My Aadhar सेक्शन में Retrieve Lost or Forgotten EID/UID लिंक पर क्लिक करे
- एक नयी विंडो में lost uid फॉर्म खुलेगा।
- उसमे select option में Enrolment ID (EID) को चुने
- इसके बाद अपना पूरा नाम दर्ज करे
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर करे
- कॅप्टचा कोड को दर्ज करे
- इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक करे
- आपके आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे
- सब्मिट बटन पर करे
- आपका Enrolment ID/ नामांकन क्रमांक की जानकारी दिखेगी
- वहा से अपना नामांकन क्रमांक नोट कर ले
PVC Aadhar online कैसे बनाये
यदि आप आपना आधार पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इसके लिए आधार पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको My Aadhar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card लिंक पर क्लिक करना होगा। फॉर्म में 12 अंकों की आधार संख्या या 28 अंकों की नामांकन आईडी चुनें। आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के द्वारा सत्यापन करे। 50 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते है।
Aadhar pvc card status
PVC aadhar card status srn number: आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस देखने के लिए पोर्टल पर My Aadhaar सेक्शन में Check Aadhaar PVC Card Status लिंक पर क्लिक करे। यदि SRN नंबर से शुरू होता है तो एसआरएन की स्थिति resident.uidai.gov.in/check-reprint-status पर चेक कर सकते है।
यदि आपका एसआरएन (SRN) नंबर ‘S’ से शुरू होता है, तो कृपया अपने ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
आपका SRN नंबर दर्ज करे, एवं कॅप्टचा कोड इंटर करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करे। PVC aadhar status देख सकते है।
छोटे बच्चे का आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे
Baal aadhaar status: यदि आपने छोटे बच्चे का आधार रजिस्ट्रेशन किया है जिसकी उम्र 5 वर्ष से कम है। उसका बाल आधार स्टेटस UIDAI पोर्टल uidai.gov.in से देख सकते है।
- Aadhar portal पर जाने के बाद
- Check Enrolment & Update Status लिंक पर क्लिक करे
- नामांकन क्रमांक और कॅप्टचा कोड दर्ज कर जानकारी देख सकते है।
- इस तरह से child aadhar card status check कर सकते है।
Aadhar card search by name and father name: आधार पोर्टल पर आप आधार कार्ड नाम से या फिर पिता के नाम से सर्च नहीं कर सकते। आप सिर्फ आधार नंबर और नामांकन नंबर और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड की जानकारी देख सकते है।
कैसे पता करें आधार कार्ड अकाउंट से लिंक है नहीं
Check aadhaar bank linking status: आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप आधार पोर्टल के बैंक मैपर पेज से आसानी से Adhar bank link status पता कर सकते है।
- इसके लिए आपको आधार पोर्टल uidai.gov.in पर Aadhar Services सेक्शन में
- करे, send otp बटन पर क्लिक करे।
- ओटीपी दर्ज कर
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने
पैन आधार लिंक स्टेटस: uidai pan card status के लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। तभी आप pan aadhar link status की जानकारी देख सकते है।
Pan Aadhar link status check online
आप दो जगह से पैन और आधार कार्ड के लिंक स्टेटस की जानकारी देख सकते है।
Ration card status by aadhar card number
आप राशन कार्ड का स्टेटस भी आधार कार्ड के द्वारा देख सकते है इसके लिए आपको अपने राज्य की आधिकारिक राशन कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा। अपना आधार नंबर दर्ज कर, राशन कार्ड स्टेटस देख सकते है।
सम्पर्क करे
Contact Us
phoneToll free :1947