प्रिय देशवासियो भारत सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए एक नयी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लेकर आयी है इस योजना के द्वारा ऐसे लोगो का इलाज संभव है जो किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्थ है या पैसो की कमी कारण अपना इलाज नहीं करा सकते, वे लोग इस आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन के द्वारा लाभ ले सकते है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना क्या है
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) भारत सरकार की स्वास्थीय निति के अंतर्गत संचालित योजना है। इस योजना में मध्यम और गरीब लोगो को स्वास्थय बीमा उपलब्ध कराया जाता है तथा योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख तक मुफ्त में इलाज और दवाइयाँ प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितम्बर 2018 को पुरे देश में लागु किया गया। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2018 में शुरू किया गया |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
Ayushman Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वास्थीय मुहैया करना है। तथा देश को स्वास्थीय निति के अंतर्गत अग्रसर करना है। इस योजना के द्वारा मध्यम व आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल परिवारों को लाभ दिया जाता है।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता
योजना में कौन से परिवार शामिल हो सकते है
- आयुष्मान भारत योजना में ग्रामीण और शहरी दोनों को अलग-अलग श्रेणियों में शामिल किया गया है।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार योजना के पात्र है।
- वे परिवार जिनका घर कच्चा बना हुआ है।
- परिवार के सदस्यों में 16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है योजना में शामिल है।
- अनुसूचित जाति/ जनजाति परिवार।
- भूमिहीन परिवार जो दूसरे के खेतो में जाकर मजदूरी करते है।
- परिवार जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है।
- शहरी क्षेत्रों में 11 व्यवसाय के लोग योजना में शामिल है : टेलर, ट्रांसपोर्ट वर्कर / ड्राइवर / कंडक्टर / हेल्पर ड्राइवर और कंडक्टर / कार्ट खींचने के लिए / रिक्शा चालक, दुकानदार / सहायक / छोटे प्रतिष्ठान में सहायक / सहायक / प्रसव सहायक / परिचर / वेटर, इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कर्मचारी, वाशरमैन / चौकीदार / श्रमिक, रैग पिकर, भिखारी, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर / कॉबलर / हॉकर / अन्य सेवा प्रदाता जो सड़कों पर काम कर रहे हैं, निर्माण श्रमिक / प्लॉट / मेसन / लेबर / श्रमिक पेंटर / वेल्डर / सिक्योरिटी गार्ड /, कुली और एक अन्य हेड-लोड वर्कर, स्वीपर / सेनिटेशन वर्कर / माली, होम बेस्ड वर्कर / कारीगर / हैंडीक्राफ्ट वर्कर |
PMJAY में कौन से परिवार शामिल नहीं हो सकते है
- वे परिवार जिनका कोई भी एक सदस्य सरकारी नौकरी करता है।
- परिवार का कोई भी सदस्य जो 10000 रुपये महीना कमाता हो।
- जो परिवार आयकर विभाग में टैक्स देता हो
- जिनका पक्का और तीन या अधिक कमरों वाला घर है
- जो घर एक फ्रिज के मालिक है
- जिन घरो में लैंडलाइन है
- वे परिवार जो किसान क्रेडिट कार्ड से रुपये 50,000 से अधिक निकाल सकते है
- भूमि मालिक जिनकी 2.5 एकड़ सिंचित जमींन के साथ एक सिचाई उपकरण है
- वे भूमि मालिक जो दोनों मौसमो की फसले लेते है और 5 एकड़ की जमींन के मालिक है
- भूमि मालिक जिनकी कम से कम 7.5 एकड़ भूमि के साथ एक सिचाई उपकरण है
- वे परिवार जिनके पास 3/4 व्हीलर की कृषि उपकरण (वाहन) है
- परिवार जिनके पास 2/3/4 व्हीलर मछली पकड़ने की नाव है
आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024
- ayushman bharat card apply के लिए आपको जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर अपने मूल दस्तावेजो की फोटोकॉपी जमा करनी होगी | जिनमे आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेज जो जन सेवा केंद्र के द्वारा अनिवार्य किये गए हो |
- जन सेवा केंद्र का एजेंट दस्तावेजो को सत्यापित कर, योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेगा |
- इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों के भीतर आपको आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया जायेगा |
नजदीकी स्वस्थीय केंद्र या अस्पताल में भी आप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
आप गांव के सरपंच, या आशा कार्यकर्त्ता से भी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते |
आयुष्मान योजना में सम्मिलित परिवार लिस्ट देखे
- pmjay gov in list के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा |
- Am I Eligible पर क्लीक करे |
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर व कैप्चा डाल कर Generate OTP पर क्लिक करे
आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे डालने के बाद एक फॉर्म खुलेगा |
इस फॉर्म में सबसे पहले राज्य का नाम डाले और फिर आप सर्च बाई नाम पे क्लिक करे | और जरुरी जानकारी दर्ज करे |
आप राशन कार्ड नंबर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- समग्र परिवार पत्र
Ayushman Bharat Yojana की मुख्य बाते
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना / प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
लॉन्च दिनांक | 23 सितम्बर 2018 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवारों को स्वस्थीय सुविधा प्रदान करना |
योजना का प्रकार | स्वस्थीय बीमा |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmjay.gov.in |
E Shram Card : कौन-कौन बनवा सकते है ई श्रम कार्ड
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ
- इस योजना के द्वारा गरीब परिवार जो अपने परिवार के सदस्यों का इलाज कराने में असमर्थ है, योजना के द्वारा लाभ इ सकते है |
- इस योजना के द्व्रारा पंजीकृत सभी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख का स्वस्थीय बीमा दिया जाता है |
- योजना के द्वारा परिवार के सभी सदस्यों का मुफ्त में इलाज होता है |
- परिवार के सदस्य 5 लाख तक मुफ्त में इलाज प्रतिवर्ष करा सकते है |
- आप कोई सी भी अस्पताल जो सरकार के द्वारा योजना में शामिल है, वहा जाकर इलाज करा सकते है |
आयुष्मान भारत योजना के तहत किन-किन बीमारियों का इलाज किया जाता है?
आयुष्मान भारत योजना के तहत, निम्नलिखित बीमारियों का इलाज किया जाता है:
- हृदय रोग
- कैंसर
- स्ट्रोक
- किडनी की बीमारी
- मधुमेह
- गुर्दा प्रत्यारोपण
- लिवर प्रत्यारोपण
- फेफड़े का प्रत्यारोपण
- ऑर्गन ट्रांसप्लांट
- न्यूरो सर्जरी
- ऑर्थोपेडिक सर्जरी
- सामान्य सर्जरी
- मातृत्व संबंधी देखभाल
- प्रसव
- नवजात शिशु देखभाल आदि।
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के मूल बिंदु
- आयुष्मान भारत योजना सम्पूर्ण भारत में संचालित की जा रही है |
- योजना में प्रति परिवार 5 लाख का बीमा प्रतिवर्ष किया जाता है |
- जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया |
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह योजना शुरू की गयी है |
- भारत सरकार के एस.ई.सी.सी डेटाबेस के अनुसार परिवारो की सूचि तैयार की जाएगी की किसे लाभ दिया जायेगा
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें
PMJAY आयुष्मान योजना की प्रगति
18 जुलाई, 2020 तक आयुष्मान योजना के अंतर्गत 7.85 करोड़ प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड तथा 4.68 करोड़ राज्य कार्ड जारी किये गए | कुल मिलाकर अभी तक 12.45 करोड़ कार्ड जारी हो चुके है | योजना के अंतर्गत कुल 96.6 लाख लोगो को अस्पताल में भर्ती किया जा चूका है |
इस योजना के अंतर्गत निजी और सार्वजनिक अस्पतालों की संख्या 22000 है |
अभी यह योजना 25 राज्यों और केंद्रसाशित प्रदेशो में लागु है उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली को छोड़कर |
इस साल 2020 में पीएम जन आरोग्य योजना के लिए 6400 करोड़ रुपए बजट में शामिल किये गए है |
Ayushman bharat registration online Process
अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चूका है तो वह ऑनलाइन चेक कर के जानकारी प्राप्त कर सकता है | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखने के लिए वेबसाइट देखे |
Pradhan Mantri Ayushman bharat yojana list
- आपको सबसे पहले इस लिंक (https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverif) पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल कर Generate OTP पर क्लीक करना होगा |
- OTP दर्ज कर अपना नाम व अन्य जानकारी डाल कर सर्च बटन पर क्लीक करे |
- जानकारी उपलब्ध हो जाएगी |
या आप टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके भी आप लाभार्थी है या नहीं जान सकते है
टोल फ्री नंबर : 14555/1800111565
आयुष्मान कार्ड PDF में डाउनलोड करे डाइरेक्ट लिंक
डाउनलोड आयुष्मान कार्ड तथा लिस्ट | beneficiary.nha.gov.in/ |
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करे | bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard |
Ayushman Card Yojana के बारे में!
आयुष्मान भारत योजना की शरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 23 सितम्बर 2018 को रांची झारखण्ड में किया गया | योजना को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित किया जाता है |
केंद्र सरकार ने अभी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में कोरोना वायरस का इलाज करने का निर्णय लिया है |
यह योजना 50 करोड़ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सक्षम बनाने के लिए चलाई गयी है |
प्रतियेक साल 60 लाख से अधिक लोग चिकत्सा का खर्चा न उठा पाने के कारण गरीबी में धकेले जाते है |
Ayushman Bharat Yojana Card Yojana Toll Free Number
- अब आप योजना से जुडी जानकारी या लाभार्थी अपना पता लगाने के लिए फोन कर पता लगा सकते है | फ़ोन नंबर : 14555/1800111565
- व्हाट्सएप्प पर भी योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको Hi लिख कर भेजना होगा | व्हाट्सएप्प नंबर : +91 98689-14555