राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना (Rajasthan Annapurna Food Packet Yojana) फ्री राशन में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जायेगा।
अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना 2023
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़े परिवारों के लिए इस वर्ष के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लागू की है। इन परिवारों को माह के राशन के साथ ही यह सामग्री दी जाएगा। इस किट में 1kg दाल, चीनी, नमक, 500g मिर्च पाउडर, धनिया, 50g हल्दी पाउडर और 1L खाद्य तेल दिया जायेगा। आपको राशन की दुकान पर राशन की तरह ही बायोमैट्रिक तरीके से यह अन्नपूर्णा फूड किट दिया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको योजना का लाभ मई 2023 से देय होगा।
राजस्थान अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना का उद्देश्य
Annapurna Food Packet Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को पोषण प्रदान करना है, इससे प्रदेश के लोग एवं बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होंगे।
Annapurna Khadya Packet yojana मुख्य बिंदु
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना |
विभाग | खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग |
पात्र | राज्य के राशनकार्डधारी परिवार |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | food.rajasthan.gov.in |
राशन उचित मूल्य की दुकान पर मिलेंगे पैकेट
Annapurna Khadya Packet yojana में सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाला कॉनफैड की तरफ से सामग्री खरीद कर पैकेट तैयार किये जायेंगे, एवं उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) को दी जाएगी। इनका वितरण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उचित मूल्य की दुकान पर होगा। योजना पर सहकारिता विभाग द्वार नजर रखी जाएगी।
Annapurna Food Packet Yojana Registration
राजस्थान के हर जिले में मंहगाई राहत शिविर केम्प लगाए जायेंगे। केम्प में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना फार्म दिया जाएगा, जिसे भर कर जरूरी दस्तावेज के साथ इस फार्म को जमा कराना होगा।