अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट करने, Atithi Shikshak Scorecard update 2024 के लिए इस लेख में डायरेक्ट लिंक दी गयी है। GFMS score card update करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाना होगा। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप नई शैक्षणिक योग्यता, अपने स्कोर कार्ड में जोड़ कर, आपका स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है।
In this article we will show you, how to Update your Atithi Shikshak Scorecard. Also give you step by step complete information about GFMS score card. So you add your New education qualification to your Atithi Shikshak Scorecard and update it.
Atithi Shikshak Scorecard update
प्रदेश में ऐसे बहुत से अतिथि शिक्षक है जो अपने स्कोर कार्ड को अपडेट करना चाहते है। या जिन्होंने अतिथि शिक्षक में रहते हुए नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है। ऐसे सभी पंजीकृत अतिथि शिक्षक, अपना स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है। GFMS Portal पर इसकी सुविधा शुरू कर दी गयी है। सभी नयी शैक्षणिक योग्यताधारी पात्र अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे? इसकी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है।
- अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड डाउनलोड
- अतिथि शिक्षक पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Guest Teacher Vacancy Registration
पूर्व में पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार KYC |
पूर्व में पंजीकृत आवेदन में संशोधन के संकुल द्वारा सत्यापन |
अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे
Atithi Shikshak Scorecard update: अपने स्कोर कार्ड में योग्यता में संशोधन के लिए निम्न प्रक्रिया है। जिसके द्वारा आप अपनी अतिथि शिक्षक शैक्षणिक योग्यता अपडेट कर सकते है। आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है, तथा योग्यता को अपने स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। आवेदन GFMS score card update अनलॉक की प्रक्रिया:-
-सबसे पहले आधिकारिक GFMS Portal वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाये।
– इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
– अतिथि शिक्षक पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद यूजेरनाम और पासवर्ड दर्ज करे।
– लॉगिन बटन को अनलॉक करे – Slide it to right
-Login बटन पर क्लिक करे।
-अतिथि शिक्षक डैशबोर्ड पेज ओपन होगा।
-मेन्यू में Unlock Application में GENERATE OTP TO UNLOCK APPLICANT PROFILE पर क्लिक करे
-कॅप्टचा कोड दर्ज कर Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
-ओटीपी को सत्यापित करें
-अनलॉक आवेदन में अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज कर, सब्मिट करे।
-संकुल प्राचार्य से शैक्षणिक योग्यता सत्यापित करे
– लॉगिन कर Print Application बटन पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डाउनलोड करे।
GFMS Portal login | क्लिक करे |
अतिथि शिक्षक पोर्टल | क्लिक करे |
फॉरगॉट पासवर्ड | Available here |
Score Card lod krana hai