उत्तरप्रदेश सरकार ने छात्रों, शहरी प्रवासियों के लिए सस्ती किराये की आवासीय योजना (aawasiya yojana) शुरू की है। UP Aawasiya yojana में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सस्ती किराये की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी पात्रता) के लिए वरीयता दी जाएगी।
UP सरकार शहरी गरीबों के लिए ‘किफायती रेंटल हाउसिंग एंड कॉम्प्लेक्सेज’ (एआरएचसी) योजना शुरू की गयी है। इसे आवासीय योजना उत्तरप्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
UP आवासीय योजना 2023
यह योजना छात्रों, शहरों में रहने वाले गरीब लोगों और शहरी प्रवासियों के लिए एक किफायती किराये की आवास योजना है। जिसके तहत छात्र, शहरी प्रवासी, गरीब मजदूर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित, कम आय वर्ग के कारखाने के कर्मचारी और आतिथ्य से जुड़े लोग लाभार्थी होंगे। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत क्रियान्वित की जाएगी।
आवासीय योजना उत्तरप्रदेश के लिए अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, विधवाओं, कामकाजी महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों के अधीन होंगे।
सभी परियोजनाओं का उपयोग केवल EWS / LIG श्रेणी, शहरी प्रवासियों / गरीबों के लिए न्यूनतम 25 वर्षों के लिए किराये के आवास के लिए किया जाएगा।
एआरएचसी योजना का उद्देश्य
आवासीय योजना उत्तरप्रदेश का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब लोग, छात्र जो किराये के मकान में रहते है, उन्हें किफायती किराये का आवास उपलब्ध करना है।
ARHC- एआरएचसी योजना के लिए पात्रता
आवासीय योजना के लिए पत्रता
- अनुसूचित जातियों
- अनुसूचित जनजातियों
- अन्य पिछड़े वर्गों
- विधवाओं
- कामकाजी महिलाओं
- अल्पसंख्यकों
के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों के अधीन होंगे।
आवासीय योजना उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे
- सबसे पहले उत्तरप्रदेश आवास एवं विकास परिषद की की ऑफिसियल वेबसाइट upavp.in/hi पर जाना होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करे
- इसमें ऑनलाइन पंजीकरण – फ्लैट / भवन पर क्लिक करे
- इसके बाद जिस भी जगह पर खली फ्लेट या मकान किराये का होगा वो दिख जायेगा।
- वहां से ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करे।
- आवेदन में मांगी गयी जानकारी सही भरे।
- और सब्मिट करे।
ARHC योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको आपने जिले के आवास एवं विकास परिषद में जाना होगा।
- इसके बाद वहां पर सरकार द्वारा निर्मित खाली फ्लेट, मकान, सामुदायिक भवन आदि की सूचि होगी।
- आप वहां पर फ्लेट या मकान की बुकिंग करवा सकते है।
आवासीय योजना Uttarpradesh आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवासीय योजना उत्तरप्रदेश की मुख्य बाते
योजना का नाम | आवासीय योजना उत्तरप्रदेश, ‘किफायती रेंटल हाउसिंग एंड कॉम्प्लेक्सेज’ (एआरएचसी) योजना, ARHC योजना |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
ऑफिसियल वेबसाइट | upavp.in |
योजना का उद्देश्य | गरीब लोग को किफायती किराये का आवास उपलब्ध करना |
लाभार्थी | अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, विधवाओं, कामकाजी महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लोग |
आवासीय योजना UP के मूल बिंदु
- ‘किफायती रेंटल हाउसिंग एंड कॉम्प्लेक्सेज’ (एआरएचसी) योजना शहरी गरीबों के लिए है।
- केंद्र सरकार ने बजट 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजना-हाउसिंग फॉर ऑल के तहत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का ऐलान किया था।
- योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवाओं, कामकाजी महिलाओं, दिव्यांग और अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े लोगों को वरीयता दी जायेगी।
- इस योजना के तहत गरीबों को 25 साल के लिए मकान किराए पर दिया जाएगा।
- 2 साल में किराया 8 फीसदी की दर से बढ़ाया जाएगा।
- मकान का किराया, उसकी लोकेशन और हालात के आधार पर तय किया जाएगा।
- इस योजना के तहत बनाए गए मकान आगर आवंटित नहीं हुए हैं तो उन्हें गरीब जरूरतमंद को दिया जाएगा।