अपने बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए आपको अभी से बचत शुरू कर देना चाहिए। लेकिन बचत करना हर किसी के लिए आसान नहीं है। क्योकि इस दौर में पैसे को संभाल कर रखना बहुत कठिन है। आपको अपने बच्चे के भविष्य के बारे में अभी से सोचना होगा। बच्चों के लिए अभी से बचत शुरू नहीं की तो आने वाले दिनों में पढ़ाई और अन्य खर्चा अरेंज करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। आज हम पोस्ट ऑफिस की बाल जीवन बिमा योजना के बारे में बताएँगे। यह योजना बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए अच्छी स्कीम है। Post Office Bal Jeevan Bima Yojana में आप रोजना मात्र 6 रुपये निवेश कर अपने बच्चे का भविष्य संवार सकते है। प्रीमियम इंट्रेस्ट रेट Calculator से राशि देख सकते है।
Bal Jeevan Bima Yojana 2023
भारत सरकार डाक विभाग संचार मंत्रालय, पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक द्वारा बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए ‘बाल जीवन बिमा योजना’ (Child Life Insurance Scheme) को शुरू किया गया है। यह एक पोस्ट ऑफिस योजना है। योजना में रोजाना 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते है। यह प्रीमियम राशि 5 साल तक जमा होती है, इसके बाद पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 1 लाख रुपये की एक मुश्त राशि मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस बैंक की बाल जीवन बीमा योजना बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है। इस स्कीम में बच्चे के माता-पिता ही आवेदन कर सकते है। Bal Jeevan Bima Scheme का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी है, जैसे अभिभावक माता-पिता की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 45 साल से ऊपर के माता-पिता इस योजना में निवेश नहीं कर सकते।
बाल जीवन योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए रुपयों को बचाना है एवं सही समय पर राशि प्रदान करना है।
Post Office Bal Jeevan Bima Yojana मुख्य बिंदु
योजना का नाम | बाल जीवन बिमा योजना |
बैंक का नाम | पोस्ट ऑफिस |
विभाग | डाक विभाग संचार मंत्रालय, भारत सरकार |
आवेदन | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
पात्र | 5 से 20 साल के बच्चे |
आधिकारिक वेबसाइट | www.indiapost.gov.in |
बाल जीवन बिमा योजना पात्रता
- 5 से 20 साल के बच्चों के लिए इस योजना में निवेश किया जा सकता है
- 45 साल से ऊपर के माता-पिता इस योजना में निवेश नहीं कर सकते
- माता-पिता अपने सिर्फ दो बच्चों के लिए इस योजना में निवेश कर सकते है, लेकिन तीसरे बच्चे के लिए नही
- योजना में 5 साल के लिए रोजाना 6 रुपये का प्रीमियम जमा करना पड़ता। पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 1 लाख रुपये की एक मुश्त राशि मिलेगी।
- तथा 20 साल के लिए 18 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है, इसमें पॉलिसी मैच्योर होने पर 3 लाख रुपये तक की एक मुश्त राशि मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस बाल जीवन बिमा योजना आवेदन प्रक्रिया
Bal Jeevan Bima Yojana Online Registration Form – बाल जीवन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक जाना होगा। इसके बाद वहा पर बाल जीवन बिमा योजना आवेदन फॉर्म मांगना होगा। इसमें आपके बच्चे की सभी जरुरी जानकारी भर कर जमा करे। फॉर्म के साथ आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करना होगा।
Bal jeevan bima yojana calculator – Children Policy for an Assurance देखे
लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ
बाल जीवन बिमा योजना में कितने बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है?
Bal Jeevan Bima Yojana में बच्चो की कितनी उम्र होनी चाहिए?
यह भी पढ़े
Ayushman Card Download PDF |
लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन रसीद डाउनलोड |
SBI NPCI DBT form Download PDF |
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने और डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन |
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड PDF |