Rajasthan Hathkargha Bunkar Puraskar yojana: राजस्थान सरकार ने हथकरघा बुनकर उद्योग व्यवसाय को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने के लिए “बुनकर पुरस्कार योजना” को शुरू किया है। योजना के तहत राज्य स्तर पर 21,000 हजार रुपये एवं जिला स्तर पर 5100 रुपये प्रथम प्रतिभागी को दिए जाते है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21 हजार रु, दूसरा पुरस्कार 11 हजार रुपये, तीसरा 7100 रूपये और दो बुनकरों को सांत्वाना पुरस्कार के रुप में 3100 रुपये दिए जाते है। वहीं, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, दूसरा 3100 रुपये, तीसरा 2100 रुपये और दो सांत्वना पुरस्कारों में 1100 रुपये प्रतिभागी को दिए जाएंगे।
इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के 19 हथकरघा बुनकर बहुल ज़िलों में बुनकरों को योजना के अंतर्गत पुरस्कार देने हेतु 3 लाख रुपए की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है।
हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना
हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। राजस्थान उद्योग विभाग द्वारा राज्य के हथकरघा बुनकरों के प्रोत्साहन के लिए जिले की सीमा में काम करने वाले हथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। सम्बन्धित क्षेत्र के बुनकर जिला एवं राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि विभाग छोटी से छोटी इकाई के प्रोत्साहन व संवर्धन के प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर हथकरघा बुनकरों के लिए पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। राज्य सरकार बुनकरों की क्षमता संवर्धन और कौशल विकास के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश के बाहर भी हथकरघा बुनकरो की पहचान बढ़ सके।
योजना का नाम | हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना |
विभाग | उद्योग विभाग राजस्थान |
आवेदन फॉर्म | ऑफलाइन |
राज्य | राजस्थान |
पुरस्कार | जिल एवं राज्य स्तर पर |
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
- एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
- राजस्थान मूल निवासी प्रमाण पत्र
- ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
बुनकर पुरस्कार योजना पात्रता
प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस पुरस्कार में वही बुनकर पात्र हैं, जो हथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षों से कार्य कर रहे है।
जिन्हें पिछले 3 वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है।
Hathkargha Bunkar Puraskar yojana आवेदन फॉर्म
पात्र हथकरघा बुनकर कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन फार्म की प्रति जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
राज्य एवं जिला स्तर पर इनामी राशि
जिला | राज्य | |
प्रथम | 5100 रुपए | 21000 रुपए |
द्वितीय | 3100 रुपए | 11000 रुपए |
तृतीय | 2100 रुपए | 7100 रुपए |
सांत्वना | 1100 रुपए | 3100 रुपए |
- (New) मोबाइल नंबर से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड
- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना
- एमपी कोविड 19 सहायता योजना
- मध्यप्रदेश अन्नपूर्णा उन्नत बीज योजना
- CBSE CLASS 10th Result
ऐसे होगा बुनकर पुरस्कार के लिए चयन
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले हथकरघा बुनकरों के आवेदन उत्पाद के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता वाली वाणिज्य केन्द्र कमेटी राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए बुनकरों का चयन करेगी।
आधिकारिक वेबसाइट – बुनकर संघ राजस्थान
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान – क्लिक करे