एक रजिस्ट्रेशन-एक एग्जाम (वन नेशन, वन एग्जाम) : NRA CET – One Nation one exam (ONOE) देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए कई सरकारी विभाग आवेदन निकलते है और इन अलग-अलग परीक्षाओ के लिए 2.5 करोड़ अभियार्थी आवेदन करते है। इन सरकारी पदों को भरने के लिए कई प्राइवेट रिक्रूमेंट एजेंसियां परीक्षाएँ कराती है।
One Nation One Exam for all govt jobs: लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योकि इसके लिए सरकार ने वन नेशन, वन एग्जाम योजना (One Nation One Exam) शुरू की है। जिसके लिए सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) का गठन किया है। आइए जानते है क्या है एक राष्ट्र, एक परीक्षा योजना तथा NRA एजेंसी के बारे में। इसके काम क्या-क्या है।
वन नेशन, वन एग्जाम योजना क्या है?
One Nation One Exam NRA CET: एक राष्ट्र, एक परीक्षा को वन नेशन, वन एग्जाम या सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के नाम से भी जाना जाता है, इसका संचालन सरकार की रिक्रूटमेंट एजेंसी NRA (नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ) के द्वारा किया जा रहा है। जिसके द्वारा देश के सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे छात्रों को सरकारी और पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरी के लिए केवल एक ही परीक्षा-कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET – Common Eligibility Test) पास करना होगा।
NRA फुल फॉर्म क्या है?
national recruitment agency (नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी)
CET फूल फॉर्म क्या है?
Common Eligibility Test (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) – One Nation one exam
CET-सेट परीक्षा टेस्ट अभियार्थी कितनी भी बार दे सकता है लेकिन उम्र सीमा की पाबन्दी रहेगी। इसके लिए आपको अलग-अलग परीक्षाएँ देनी नहीं पड़ेगी। नोकरियो के लिए उमीदवारो को शॉर्टलिस्ट करने के लिए फर्स्ट लेवल टेस्ट होगा। CET परीक्षा का स्कोर कार्ड 3 साल तक मान्य रहेगा। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी तथा CET परीक्षा पेपर 12 भाषाओ में उपलब्ध होगा, इससे पहले केंद्र सरकार में नौकरी के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में परीक्षाएं आयोजित की जाती थी।
वन नेशन, वन एग्जाम योजना का उद्देश्य क्या है?
One Nation one exam योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अलग-अलग परीक्षा फॉर्म भरने से राहत देना है तथा छात्रों के लिए एक मंच स्थापित करना है। जिससे छात्रों का समय तथा पैसा बचेगा, उन्हें विभिन्न परीक्षा फार्म नहीं भरने पड़ेंगे।
वन नेशन, वन एग्जाम योजना के लिए पात्रता क्या है?
CET-सेट परीक्षा टेस्ट विभिन्न नोकरियो के लिएसिर्फ एक टेस्ट होगा, इसके लिए कक्षा 10 वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी पात्र होंगे।
CET फॉर्म कैसे भरे
इसके लिए आपको NRA CET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
CET के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अंकसूची 10वीं, 12वीं, स्नातक आदि।
- जाति प्रमाण पत्र।
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- फोटो। इत्यादि।
One Nation one exam योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | वन नेशन,वन एग्जाम |
किसके द्वारा शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
योजना का उद्देश्य | सभी छात्रों को परीक्षा फॉर्म बार-बार भरने से राहत देना |
लाभार्थी | सभी अभियार्थी |
आयोजन | साल में 2 बार |
स्कोरकार्ड | 3 साल तक मान्य |
भाषा | 12 भाषाओ में परीक्षा होगी |
परीक्षा केंद्र | हर जिले में |
मोके | कितनी भी बार दे सकते है |
उम्र | उम्र की सीमा रहेगी |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गयी |
वन नेशन, वन एग्जाम योजना (NRA CET) के लाभ क्या-क्या है
- इस योजना से अभियार्थी हर बार परीक्षा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा।
- इससे छात्र का पैसा बचेगा।
- उसके समय की भी बचत होगी।
- परीक्षा अपने मूल जिले में होगी, इससे छात्रों का परिवहन शुल्क भी बचेगा।
- सिर्फ एक बार परीक्षा फॉर्म भरने के पैसे लगेंगे, इससे छात्र पर आर्थिक दबाव कम पड़ेगा।
- आपको सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- एग्जाम डेट की चिंता नहीं होगी, क्योकि पहले कभी-कभी एक साथ दो एग्जाम डेट साथ आ जाती थी। इससे छात्र सिर्फ एक ही परीक्षा दे पते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
एक राष्ट्र, एक परीक्षा योजना के मूल बिंदु
- सरकार ने CET परीक्षा शुरू की है जिसे वन नेशन, वन एग्जाम या सामान्य पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है।
- CET-कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षाओ का साल में दो बार आयोजन करेगा।
- परीक्षा का स्कोर कार्ड 3 साल तक मान्य होगा।
- इसका संचालन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) के द्वारा किया जा रहा है।
- उम्र का बंधन रहेगा,मौजूदा नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू होगी।
- CET 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी|
- परीक्षा केंद्र सभी जिलों में होंगे, लेकिन देश के 117 जिलों पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।
- कक्षा 10वीं तथा 12वीं के लिए अलग-अलग CET परीक्षाएं होगी।
- एक राष्ट्र, एक परीक्षा योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।
- यह एक संयुक्त सरकारी नौकरी टेस्ट होगा।
- CET टेस्ट में तीन एजेंसीयो
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
- द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) को NRA कवर करेगा।
वन नेशन, वन एग्जाम योजना की प्रगति
सरकार ने तीन साल के समय के लिए NRA को 1517.57 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस रकम का उपयोग NRA, खास जिलों में एग्जाम सेंटर बनाने में करेगी।
Cabinet approves setting up of National Recruitment Agency to conduct Common Eligibility Test – Click Here
One Nation One Exam प्रश्न -उत्तर (Question & Answer)
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) क्या है ?
CET सर्टिफिकेट कितने साल तक मान्य रहेगा?
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) किसके द्वारा संचालित किया जाता है ?
CET को हिंदी में क्या कहते है?
NRA को हिंदी में क्या कहते है?
CET फुल फॉर्म क्या है?
NRA फुल फॉर्म क्या है?
CET कुल कितनी भाषाओ में आयोजित की जाएगी?
यह भी पढ़े
- ट्रैक्टर खरीदे आधी कीमत पर, 50% सब्सिडी
- Solar Rooftop Yojana : सोलर रूफटॉप योजना
- E Shram Card : कौन-कौन और कब तक बनवा सकते है ई श्रम कार्ड
- Make in india Scheme : मेक इन इंडिया योजना
इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |
अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |