Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Chhattisgarh Govt Scheme » Ration Card List CG 2023: छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची डाउनलोड, APL, BPL सूचि

Ration Card List CG 2024: छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची डाउनलोड, APL, BPL सूचि

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rashan card chhattisgarh | Ration Card List CG 2024 | khadya.cg.nic.in/ration card | chhattisgarh ration card list | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे | CG Ration Card List 2024-5 Online | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh ration card registration Form

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ग्राम पंचायत सूची 2024

Chhattisgarh Ration Card List CG – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिससे सभी लोगो को अनाज की आपूर्ति पर्याप्त हो हो सके। इसके लिए राज्य शासन द्वारा लोगो को राशन कार्ड दिया जाता है। जिससे राशन कार्डधारी को खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। राज्य तथा केंद्र सरकार सयुंक्त रूप से लोगो को राशन उपलब्ध कराने का कार्य करती है। ताकि लोगो को अनाज की कमी न रहे।

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ योजना का उद्देश्य

राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को उचित कम मूल्य पर राशन उपलब्ध करना है, जिससे की लोगो, परिवारों को कोई अतिरिक्त खाद्यान्न को बोझ न पड़े।

यह भी पढ़े :  Jharkhand Ration Card status 2024: झारखण्ड राशन कार्ड चेक स्टेटस, ऑनलाइन अप्लाई, लिस्ट

Chhattisgarh Ration Card List CG के लाभ

  • कई सरकारी दस्तावेज जैसे : पेन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि बनाने में।
  • कम मूल्य पर अनाज मुहया होता है।
  • सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ सीधे मिलता है।
  • लोगो को हर महीने खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
  • राज्य के सभी लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया जाता है।

Ration Card List CG 2022 की मुख्य बाते

योजना का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
राज्यछत्तीसगढ़
राशनकार्ड आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन फॉर्मउपलब्ध है 
योजना का उद्देश्यखाद्य सुरक्षा मिशन के तहत खाद्यान्न उपलब्ध करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र

Chhattisgarh ration card registration Form: छत्तीसगढ़ राशन नवीनीकरण करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत सचिव या मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन पत्र सभी जानकारी भर कर जमा करना होगा। इसके लिए आपको

Chhattisgarh ration card registration form
  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूत पड़ेगी।
  2. पुराने राशन कार्ड के पहले तथा अंतिम पेज की फोटो कॉपी
  3. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी।
  4. आधार कार्ड कॉपी।

छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नवीनीकरण PDF फॉर्म डाउनलोड 

Chhattisgarh ration card फॉर्म भरे

  • अपने ग्राम पंचायत वार्ड का नाम भरे।
  • जिला तथा तहसील का नाम फॉर्म में लिखे।
  • आपका नाम, पिता का नाम लिखे तथा पुराने राशन कार्ड का नंबर दर्ज करे।
  • आवेदक का पूरा नाम सरनेम सहित लिखे, जैसा की आधार कार्ड में लिखा हुआ है।
  • अपनी जाति ऑप्शन में से टिक करे।
  • अपना वर्तमान पता दर्ज करे
  • आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्म तिथि दर्ज करे।
  • आवेदक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • उचित मूल्य दुकान का नाम लिखे।
  • आवेदक को बैंक खाते का विवरण भरना होगा
    • बैंक खाता क्रमांक
    • नाम बैंक का
    • ब्रांच का नाम
    • IFSC कोड
  • राशन कार्ड में शामिल आवेदक के परिवार के सदस्यों का विवरण भरे।
  • सदस्य जिसका नाम जोड़ना/हटाना है उसकी जानकारी भरे।
  • आवेदक स्थान, दिनांक, नाम भर कर तथा हस्ताक्षर करे तथा
  • आवेदक ग्राम पंचायत या नगर पालिका में  राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र जमा करे। सभी लागु दस्तावेजों के साथ।
यह भी पढ़े :  {PDF Form} छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र, फॉर्म शपथ पत्र 2024: Niwas Praman Patra CG

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

राशनकार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड 

Chhattisgarh ration card Download: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन किया जा सकता है इसके लिए छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की khadya.cg.nic.in/ration card आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

राशनकार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड 

राशन कार्ड मॉड्यूल वेबसाइट पर सार्वजनिक रिपोर्ट में – राशनकार्ड की जानकारी देखे पर क्लिक करे।

एक नयी टेब में राशनकार्ड की जानकारी पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसमें राशन कार्ड का नंबर दर्ज कर -खोजे बटन पर क्लिक करे।

Chhattisgarh ration card Download

आपका राशन कार्ड दिखाई देगा, डाउनलोड क्लिक करे। राशन कार्ड PDF में डाउनलोड हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024

Ration Card List CG : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइटhttps://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/ पर जाना होगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद सार्वजनिक रिपोर्ट सेक्शन में जाए।
  • यहा पर राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति रिपोर्ट( वार्ड/पंचायत वार) पर क्लिक करे 
  • अपना जिला चुने एवं ग्राम पंचायत को चुने
नये छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सूचि
  • आपके गांव की लिस्ट में आपका नाम देखे
  • ऑनलाइन लिस्ट को प्रिंट कर ले

Ration Card List CG 2024 FAQ 

प्रश्न: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

राशन कार्ड मॉड्यूल आधिकारिक वेबसाइट -https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/

प्रश्न: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे?

राशन कार्ड मुड्यूल वेबसाइट पर जाने के बाद राशन कार्ड प्रगति रिपोर्ट पर क्लिक कर लिस्ट देख सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment