मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती की जा रही है। CM Rise School Guest Teacher Vacancy लिए शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचलनालय भोपाल द्वारा आधिकारिक विज्ञापन GFMS Portal पर जारी कर दिया है। शासकीय विद्यालयों में आवेदन कर सकते है। भर्ती संबधी जानकारी के लिए कृपिया अपने जिले की सीएम राइज स्कुल से संपर्क जरूर करे।
CM Rise School Guest Teacher Vacancy
प्रदेश में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सीएम राइज स्कूलों को शुरू किया गया है। इन स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने पहले से कार्यरत शिक्षकों को उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्त किया है। लेकिन विभिन्न प्रकार के विषयो में योग्य शिक्षकों की कमी के कारण अब सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
- CM Rise School Vacancy Choice Filling
- MP Guest Teacher Bharti
- Atithi Shikshak Portal
- अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन
- GFMS Portal पर अतिथि शिक्षक आधार eKYC
- Atithi Shikshak Scorecard update
- Samagra Aadhaar eKYC
- Atithi Shikshak Scorecard Download
सीएम राइज अतिथि शिक्षक भर्ती संशोधित तारीख
सीएम राइज स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग को रिक्तिया भेजी जाएगी | |
GFMS Portal पर रिक्तिया प्रदर्शित होगी | |
CM Rise स्कूलों में आवेदन जमा होंगे | |
स्कूलों में आमंत्रण एवं जोइनिंग | |
आधिकारिक वेबसाइट | gfms.mp.gov.in |
विमर्श पोर्टल | www.vimarsh.mp.gov.in |
MP CM Rise School Atithi Shikshak Bharti
सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए GFMS Portal से प्राप्त सत्यापित स्कोरकार्ड के साथ आवेदन निर्धारित तिथि के अनुसार करना होगा। इसके लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।