सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024: यदि आप सीएससी कीओस्क सेंटर खोलना चाहते है तो आपको इस लेख में CSC सेंटर कैसे खोले इसके बारे में जानकारी दी गयी है। CSC Login Digital Seva, अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण का आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा इसकी पूरी प्रॉसेस बताई गयी है। CSC ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसके बारे में अच्छे से छोटी से छोटी जानकारी दी गयी है। सरकार द्वार पहले सीएससी आईडी लेने की प्रक्रिया सरल थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। आप CSC Registration Online 2024, csc vle registration, डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गयी है।
नई जानकारी : – आप सभी इस लेख के माध्यम से जनना चाहते है की CSC आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे। दोस्तों सीएससी ने नए आवेदन शुरू कर दिए है। इसके लिए आपको TEC सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है।
CSC Registration Online 2024
आज के समय भारत सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओ को CSC कीओस्क के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है। सरकार की योजनाओ को गांवो तक पहुंचाने में सीएससी वीएलई की अहम भूमिका होती है। जैसा की इस आर्टिकल में पहले बताया गया है की यदि आप CSC कीओस्क सेंटर खोलना चाहते है तो आपको बहुत से मानकों को पूरा करना होता है। CSC के द्वारा सभी दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाता है। इसके बाद ही कॉमन सर्विस सेंटर – CSC की आईडी दी जाती है। इसके लिए ध्यान दे की आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज उपलब्ध हो।
CSC योजना का उद्देश्य
सीएससी कियोस्क सेंटर का मुख्य उद्देश्य देश में ग्रामीण इलाको में सरकारी योजनाओ और सेवाओं को प्रदान करना है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी योजनाओ का लाभ ले सके।
सीएससी योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | कॉमन सर्विस सेंटर योजना (CSC) डिजिटल सेवा केंद्र |
सीएससी लॉन्च दिनांक | 1 जुलाई 2015 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | सभी लोग |
योजना क्षेत्र | भारत |
CSC रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन |
CSC आवेदन की स्थति देखे | यहाँ देखे |
आधिकारिक वेबसाइट | www.csc.gov.in |
CSC Login | digitalseva.csc.gov.in |
CSC Registration Online पंजीकरण प्रकार
वर्तमान में सीएससी में 9 प्रकार के पंजीयन ऑनलाइन किये जा रहे है
- सीएससी VLE
- SHG स्वयं सहायता समूह
- FPO किसान उत्पादक संगठन
- FPS संचालक
- E shram रजिस्ट्रेशन
- RDD
- nulm shg राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह
- बैंकिंग
- CSC employe
सीएससी किओस्क रजिस्ट्रेशन 2024 में कैसे करे
CSC ID Registration Online : दोस्तों अगर आप सीएससी कियोस्क सेंटर VLE रजिस्ट्रेशन (vle registration) करना चाहते है तो हमने इसके ऊपर कुछ बिन्दुओ के माध्यम से निचे बताया है। csc registration आवेदन को कैसे भरे, पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की सीएससी किओस्क रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व सभी दिशा निर्देश अवश्य पढ़ ले। सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप निचे बताई गयी है।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को आधिकारिक सीएससी वेबसाइट – register.csc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट का होम पेज इस तरह दिखाई देगा
- इसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना होगा
- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद New Registration पर क्लिक करना होगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक करने के बाद आप Registration पेज पर आ जायेंगे। सिलेक्ट एप्लीकेशन टाइप में एप्लीकेशन चुने, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। और रजिस्ट्रेशन करे।
- लेकिन सीएससी VLE के लिए, टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट जरुरी कर दिया गया है।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन
CSC Tec Registration: सीएससी कियोस्क आईडी बनाने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाण पत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है। इस प्रमाण पत्र की आईडी के द्वारा आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बारे में निचे पूरी प्रक्रिया दी गयी है। जिसके द्वारा आप TEC सर्टिफिकेट बनवा सकते है।
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट के लिए इस लिंक www.cscentrepreneur.in/register पर क्लिक करे।
- फार्म में आधार कार्ड के अनुसार सभी जानकारी सही भरे।
- आपक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे
- सब्मिट बटन पर क्लिक कर, शुल्क जमा करे। आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स एग्जाम पास करने के बाद tec सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र क्रमांक मिल जायेगा।
- tec सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र क्रमांक के द्वारा आप सीएससी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स एग्जाम पास करना बहुत ही आसान होता है।
Apply For CSC Center : CSC Registration Online 2024
Digital Seva CSC Registration Online: सीएससी रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए आपके पास वेध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है।
- इसके सिलेक्टेड अप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करे।
- इसमें CSC VLE पर क्लिक करे।
- अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या डालनी होगी।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- आपकी लैपटॉप स्क्रीन पर एक कॅप्टचा कोड दिखेगा उसे भरने के बाद सबिमट बटन पर क्लिक करे।
- आपके दिए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे भरे।
- इसके बाद आगे की प्रक्रिया में सभी जानकारी भरे और फार्म को सब्मिट करे।
- 1 हफ्ते के भीतर आपकी सीएससी आईडी आपको ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी।
- कृपया आपका जीमेल का अकॉउंट रोजाना चेक करे।
सीएससी VLE क्योस्क खोलने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं
VLE ग्राम पंचायत की प्रमुख सेवाओं और सरकारी योजनाओ को ऑनलाइन प्रदान करता है। ग्राम का VLE बनने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं होती है:-
- एक कम्प्यूटर या लेपटॉप
- 1 कलर प्रिंटर
- फिंगर प्रिंट स्कैनर
- VLE बनने के लिए 18 साल से ऊपर उम्र होना चाहिए
- जिस गांव में आप सीएससी सेंटर खोल रहे है आप उसी गैन के निवासी होने चाहिए
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीण होना चाहिए
- कम्प्यूटर का कौशल ज्ञान होना जरुरी है
- इंटरनेट कनेक्शन
- आपके पास वेध आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है।
CSC Registration Online के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप सीएससी सेंटर खोल रहे है तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है। इनकी मदद से आप आवेदन फॉर्म भर सकेंगे निचे कुछ दस्तावेजों की सूचि दी गयी है। जिनको सीएससी रजिस्ट्रेशन के समय अपने पास रखना है या आप स्कैन कर के भी रख सकते है। इससे आपको फार्म भरने में सुविधा होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का बैंक खाता पासबुक
- बैंक केंसल चेक
सीएससी आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे
CSC Registration Status: यदि आपने कोमन सर्विस सेंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है तो आप इसका स्टेटस भी देख सकते है। CSC स्टेटस देखने की निम्न प्रक्रिया है :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा।
- चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करे
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपका रेफ़्रेन्स नंबर दर्ज करना होगा
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका सीएससी आवेदन स्टेटस स्क्रीन पर दिख जायेगा।