Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana | दीनदयाल अंत्योदय योजना

Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana | दीनदयाल अंत्योदय योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana) या DAY भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है, जिसमे ऐसे लोगो को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, जो गरीब है या जिन्हे काम नहीं मिल पा रहा या बेरोजगार है और कुछ सीख कर कमाना चाहते है। ये योजना उनके लिए है, एक प्रकार से यह योजना जीवन निर्वाह के लिए है या बोल सकते है यह योजना आजीविका की जगह पर काम करती है।

Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana | दीनदयाल अंत्योदय योजना

Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana कितने प्रकार की है

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2 प्रकार की है:

1 . दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी | (NULM-National Urban Livelihoods Mission)

इस योजना का मकसद शहरी गरीबी को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर खुद का रोजगार सृजन करना |

Official Website: http://nulm.gov.in/

शहरी योजना में फॉर्म कैसे भरे !
  • इसके लिए सबसे पहले इस लिंक (https://nulm.gov.in/ESTP/ESTP_Application_AddNew_SSC.aspx) पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • ओटीपि (OTP) आपके मोबाइल में आएगा, उसे एंटर करे।
  • अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको सभी जरुरी जानकारी भर कर, Save & SMS पर क्लीक करे।
  • आपको पुनः एक ओटीपि (OTP) प्राप्त होगा उसे डाले और सबमिट करे, आपका फॉर्म सब्मिट हो जायेगा।

2. दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण | (NRLM-National Rural Livelihoods Mission)

यह योजना उन ग्रामीण गरीबी के लिए है जिनके पास रोजगार नहीं, उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना है।

Official Website: https://aajeevika.gov.in/

दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य 

देश की गरीबी को कम करना तथा लोगो को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, ताकि उसे किसी काम के लिए दूसरे लोगो पर निर्भर होना न पड़े। एक व्यक्ति इस योजना में प्रशिक्षण लेकर खुद का सूक्ष्म उद्योग चालू कर सकता है। उसे किसी पर काम के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :  NPS वात्सल्य योजना: आपके बेटे-बेटी को 63 लाख रु मिलेंगे 18 साल के होने पर

दीनदयाल अंत्योदय योजना का लक्ष्य 

Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana 2024

  • गरीबी को कम करना
  • कौशल प्रशिक्षण देना
  • सूक्ष्म उद्योग के लिए सब्सिडी बैंक ऋण दिलाना
  • लोगो को संगठित कर, स्वसहायता समूहों में भागीदार बनाना

दीनदयाल अंत्योदय योजना की प्रगति 

  • इस योजना में 2014 से 2016 तक काम देते हुए, 4.54 लाख शहरी गरीबी को कौशल प्रदान किया गया है |
  • सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए 5.51 बिलियन राशि 7% के ब्याज दर पर 73,746 लोगो को दी गई |
  • तथा इसके अलावा 2,527 स्वसहायता समूहों को 0.54 बिलियन राशि वितरित की गयी |
  • सरकार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2014 से 2016 के मध्य योजना का कार्यान्वयन अच्छा रहा |

दीनदयाल अंत्योदय योजना के बारे में

यह भारत सरकार के द्वार चलाय गई योजना है, जिसमे गरीब लोगो की मदद के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है | यह योजना शहरी व ग्रामीण दोनों के लिए है |

इस योजना की शुरुआत 1999 में ‘ स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना ‘ (Swarnajayanti Gram Swarozgar YojanaSGSY) नाम से शुरू किया गया था | 2011 में इसका नाम बदलकर ‘ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘ (National Rural Livelihood MissionNRLM) रखा गया | 

और आखिर में इसे दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना (DDU-AY) में शामिल किया गया |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment