e-panjiyan login | e panjiyan chhattisgarh | E Shreni Panjiyan 2024 | cg pwd contractor list | cg pwd tender | लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सूची | ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली छत्तीसगढ़ | लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार पंजीकरण ऑनलाइन
ई श्रेणी पंजीयन (E Shreni Panjiyan) के आधार पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओ उन्ही के क्षेत्र में रोजगार दने की योजना है जिसके आधार पर युवाओ को सरकारी योजनाओ के ठेकेदारी का जिम्मा दिया जायेगा। इससे युवाओ में आत्मनिर्भरता के साथ कार्य के बारे में जानकारी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ ई श्रेणी पंजीयन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य के सभी विभागों के निर्माण कार्यो के लिए ‘ई श्रेणी ‘ (E Shreni Panjiyan) में पंजीकृत युवको को रु 20 लाख तक के कार्य ब्लाक स्तर पर दिए जाने की योजना लागू की गई है। इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को किया गया। इस योजना से बेरोजगारों को अपने विकासखंड के विकास कार्यो में सहभागिता का पर्याप्त अवसर मिलेगा और साथ ही सुदूर क्षेत्रो में युवाओ में उद्यमशीलता का भाव विकसित होगा तथा रोजगार उपलब्ध होगा।
- Aay Praman Patra CG: छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र अप्लाई
- CG E District Portal: छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
- छत्तीसगढ़ ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- छत्तीसगढ़ उद्यानिकी बागवानी विभाग की प्रमुख योजनाएं
- PM Mudra Loan Apply 2024
ई श्रेणी पंजीयन के लाभ
- छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु समस्त विभागों में योजना लागू की गयी।
- ₹20 लाख तक के कार्य ब्लॉक स्तर पर दिए जाने का प्रावधान
- बेरोजगार युवाओं के लिए अपने विकासखण्ड के विकास कार्यों में सहभागिता का अवसर
- गैर अनुसूचित क्षेत्रों में स्नातकधारी एवं अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण बेरोजगार होना अनिवार्य
- ब्लॉक स्तर तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र में पंजीयन एवं स्पर्धा के लिए एक इकाई मानकर किया जाएगा।
योजना के मूल बिंदु
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ ई श्रेणी पंजीयन योजना |
योजना को शुरू किया गया | 24 दिसम्बर 2021 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
योजना का उद्देश्य | प्रदेश के बेरोजगार युवाओ स्थानीय रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
आधिकारिक वेबसाइट | pwd.cg.nic.in |
ई श्रेणी पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता हेतु स्नातक / हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित प्रति के साथ)
- तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)
- पेन नंबर (स्वप्रमाणित प्रति के साथ)
- जी.एस.टी. नंबर (स्वप्रमाणित प्रति के साथ)
- घोषणा पत्र
- 02 नग फोटोग्राफ
- बैंक स्टेटमेंट
छत्तीसगढ़ ई श्रेणी पंजीयन के दिशा निर्देश
E Shreni Panjiyan Eligibility: छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग मंत्रालय द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्नातकधारी / हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत ई श्रेणी में निःशुल्क पंजीयन किये जाने का आदेश जारी किया गया है। ई’ श्रेणी पंजीयन हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैं :-
- लोक निर्माण विभाग के समस्त संभागीय कार्यालय पर ई श्रेणी पंजीयन के लिए आवेदन किया जायेगा।
- ‘ई’ श्रेणी पंजीयन हेतु आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्र को ऑनलाईन अपलोड करने हेतु शून्य राशि का मनी रसीद काटकर प्राथमिक पंजीयन आई.डी. जनरेट करेंगे।
- ई श्रेणी पंजीयन हेतु आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र का प्रारूप की लिंक निचे दी गयी है। आप इसे प्रिंट कर जरुरी जानकारी भर कर कार्यालय में जमा करे।
- आवेदकों से आवेदन पत्र (प्रारूप-)/ घोषणा पत्र (प्रारूप-2) /स्वप्रमाणित दस्तावेज प्राप्त होने पर कार्यपालन अभियंता द्वारा परीक्षण किया जावेगा तथा परीक्षणोपरांत संलग्न प्रारूप अनुसार प्रमाण पत्र दिया जावेगा कि समस्त दस्तावेज सही पाया गया।
- ई श्रेणी पंजीयन प्रकरण विभागीय वेबसाईट pwd.cg.nic.in पर कार्यपालन अभियंता (सुविधा केन्द्र) द्वारा आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज सहित ऑनलाईन अपलोड कर इस कार्यालय को ऑनलाईन प्रस्तुत किया जावेगा।
- आवेदकों से आवेदन पत्र ऑनलाईन अपलोड करने हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा |
- आवेदन पत्र ऑनलाईन अपलोड कर मूल आवेदन पत्र समस्त स्वप्रमाणित दस्तावेज सहित संभागीय कार्यालय में अभिलेख हेतु लिए जायेंगे।
ई श्रेणी पंजीयन आवेदन पत्र डाउनलोड करे
पंजीयन आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे
छत्तीसगढ़ ई श्रेणी घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करे
डाउनलोड शपथ पत्र लिक पर क्लिक करे
ई श्रेणी पंजीकरण की स्थिति कैसे देखे
इसके लिए आपको लोक निर्माण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – pwd.cg.nic.in/Eregistration/ERegisterWelcomePage.aspx पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पंजीकरण की स्थिति लिंक क्लिक करे।
- Enter Enrollment Number, अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करे
- Show बटन पर क्लिक करे।
ई पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करे ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ ई श्रेणी पंजीयन प्रमाण पत्र आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप ‘डाउनलोड पंजीयन प्रमाण पत्र‘ लिंक पर क्लिक करे।
अपना 5 अंको का पंजीयन क्रमांक प्रविष्ट कर, ई श्रेणी पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड (E Shreni Panjiyan praman patra) कर सकते है।