Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Har Ghar Bijli Yojana: Saubhagya Scheme 2023 | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Har Ghar Bijli Yojana: Saubhagya Scheme 2024 | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Pradhan Mantri Sahaj Har Ghar Bijli Yojana | Saubhagya | प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना| Har Ghar Bijli | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Har Ghar Bijli Yojana

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है?  

सौभाग्य योजना Har Ghar Bijli Yojana (Saubhagya Scheme) – प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर केंद्र सरकार  द्वारा चलाई गई योजना है, यह योजना ऐसे गरीब परिवार के लिए जो बिजली कनेक्शन नहीं ले सकते या बिजली बिल नहीं  भर सकते, सरकार उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन देती है |भारत के ऐसे क्षेत्र जहाँ अभी तक बिजली नहीं पहुंची, वहा भी इस योजना के द्वारा बिजली कनेक्शन व्यवस्था प्रदान की जा रही है |

इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सितम्बर 2017 में शुरू किया गया।

Saubhagya Scheme योजना का उद्देश्य 

  • सभी गरीबी परिवारों को बिजली कनेक्शन देना
  • केरोसिन की निर्भरता को दूर करना
  •  देश की शिक्षा में सुधार लाना

Har Ghar Bijli योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गांव, शहर, क्षेत्र में बिजली पहुँचाना है | इस योजना को 31 मार्च 2019 तक सभी क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करना है |

Har Ghar Bijli Yojana की प्रगति 

सौभाग्य योजना (saubhagya scheme) की वेबसाइट (Website) के अनुसार 31 मार्च 2019 तक देश के ग्रामीण क्षेत्र में 99.99% बिजली पहुंच चुकी है | इस योजना के अंतर्गत कुल 21,44,91,777 करोड़ घरो को बिजली कनेक्शन प्रदान किये गए है |

योजना के अंतर्गत सरकार ने 16,320 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया है | सरकार ने 12,320 करोड़ रुपये का सरकारी सहायता का भी योगदान दिया है |

यह भी पढ़े :  सब्जियों की खेती के लिए विशेष अनुदान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

सौभाग्य योजना में फॉर्म कैसे भरे

Saubhagya Yojana में Online आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न है :-

  • Saubhagya के द्वारा कनेक्शन लेने के लिए आपको ग्राम पंचायत या बिजली डिवीज़न में आवेदन देना होगा |
  • फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, फोटो, मकान के दस्तावेज, बीपीएल या एपीएल कार्ड की छायाप्रति |
  • सम्बंधित बिजली विभाग की टीम सत्यापित कर आपको कनेक्शन प्रदान करेगी |

Har Ghar Bijli Yojana में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था नहीं की गयी है। सरकार सर्वे के अनुसार योजना को चिन्हित क्षेत्रों में लागु करेगी |

फिर भी अगर आप योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप टोल फ्री नंबर पर फ़ोन कर सकते है, या ईमेल कर सकते है।

सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर

1800-121-5555

Saubhagya scheme ईमेल एड्रेस

[email protected] 

सौभाग्य योजना के लिए पात्रता 

  • Saubhagya har ghar bijli yojana में 2011 की  सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC- Socio economic and Caste Census) के आधार पर गरीब रेखा के परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए जायेगे |
  • जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आते है वे 500 रुपये देकर बिजली कनेक्शन ले सकते है | वो 500 रुपये भी व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा कर 10 किश्तों में चूका सकता है |

Saubhagya scheme योजना के लाभ 

  • सरकार द्वारा 200 से 300 वाट का सोलर बैटरी पैक दिया जाता है, जिसमे
  • 5 LED बल्ब, 1 पंखा, 1 डीसी पावर प्लग होगा |
  • जो की सरकार के द्वारा 5 साल तक मेन्टेन्स देखा जायेगा |
  • हर घर बिजली पहुंचने से केरोसिन की जरुरत काम पड़ेगी। 
  • जिससे प्रदुषण कम होगा | 
  • अगर भारत के हर घर बिजली पहुंच गयी, तो इसमें शिक्षा का बहुत सुधार होगा | 
  • जो बचे अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर थे, यह योजना उनके लिए प्रकाश ले कर उनके सपनो को रोशन कर रही है | 

सौभाग्य योजना के द्वारा ऐसे लोगो तक बिजली पहुंच गई है, जहा बिजली पहुंचना नामुमकिन नहीं  था | इसमें परिवार को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाता है |

यह भी पढ़े :  Anganwadi Bharti UP 2024: आंगनवाड़ी भर्ती रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Har Ghar Bijli सौभाग्य योजना मूल बिंदु 

योजना का नामसौभाग्य योजना – Har Ghar Bijli Yojana
लॉन्च दिनांक25 सितम्बर 2015
किसके द्वारा शुरू किया गयाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
 योजना का उद्देश्यदेश के गरीब लोगो को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना
लाभार्थीगरीब परिवार
आधिकारिक वेबसाइटsaubhagya.gov.in

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में 

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – Har Ghar Bijli Yojana भारत सरकार की एक परियोजना है | इस परियोजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 सितम्बर 2015 में की गए थी | इसका लक्ष्य  31 मार्च 2020 रखा गया, लेकिन इसे 31 दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा |

सौभाग्य योजना ऑफिसियल वेबसाइट – saubhagya.gov.in

इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |

अगर आप कोई और योजना  से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment