Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Haryana Govt Scheme » हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Haryana Agriculture Subsidy: कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत कम कीमत पर रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म कृषि उपकरण प्रदान किये जाते है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार के द्वारा विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत हरियाणा एग्रीकल्चर सब्सिडी आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। बागवानी खेती एवं मौसम आधारित खेती के लिए कृषि यंत्र जरुरी होते है। इस लेख में आपको कृषि यंत्रो पर कितनी सब्सिडी मिलती है एवं कृषि उपकरणों के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करे एवं हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana

हरियाणा राज्य एक किसान समृद्ध राज्य है। राज्य में लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती करते है एवं कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए है। फसल उत्पादन में बढ़ोतरी एवं कृषि कार्य में तेजी लाने के लिए, कृषि उपकरणों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इससे न केवल कार्य में तेजी आएगी बल्कि, फसल का उत्पादन भी कई गुना बढ़ जाएगा।

योजना का नामहरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना
विभागकृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा
राज्यहरियाणा
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आवेदन फॉर्मAvailable 
योजना का उद्देश्यकृषि यंत्रो पर अनुदान प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के किसान
आधिकारिक वेबसाइटwww.agriharyana.gov.in

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना उद्देश्य

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानो को कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना है।  किसानो को कृषि यंत्रो पर उपरोक्त विभिन्न योजनाओं में व्यक्तिगत किसानों को 40 से 50 प्रतिशत की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। एवं सीमांत किसानों को मामूली किराये पर महंगी मशीने उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए 80 प्रतिशत की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े :  ट्यूबवेल कनेक्शन हरियाणा 2024: ऐसे करे आवेदन

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana Benefits 

  • सभी चयनित कृषि यंत्रो पर सब्सिडी मिलती है।
  • अनुसूचित जाति / महिला / लघु एवं सीमांत किसान के आवेदकों को अतिरिक्त लाभ
  • चयन उपरांत सूचीबद्ध कृषि-यंत्र निर्माताओं से मोल- भाव कर खरीदी कर सकते है।
  • कृषि यंत्र निर्माता भी पोर्टल पर अपना पंजीयन कर जरुरी दस्तावेज जमा करवाए।

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है। इसमें किसानो को कृषि उपकरणों पर कम मूल्य चुकाना पड़ता है। हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाइन पंजीयन करने की प्रक्रिया निचे दी गयी है। जिसके द्वारा किसान भाई आसानी से हरयाणा एग्रीकल्चर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म कृषि उपकरणों के लिए पंजीयन कर सकते है।

  • सबसे पहले कृषि तथा कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट पोर्टल मेनू FARMER CORNER पर क्लिक कर – APPLY FOR AGRICULTURE SCHEMES पर क्लिक करे।
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
  • विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित – View बटन पर क्लिक करे।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक कर, Click Here for Registration बटन पर क्लिक करे।
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana registration
  • एप्लीकेशन फॉर्म आगे बढ़ाने के लिए, तीन प्रकार से रिकॉर्ड सर्च कर सकते है।
  • Registration No(MFMB), मोबाइल नंबर या परिवार पहचान पत्र (PPP) के द्वारा किसान रिकॉर्ड खोजे।
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana registration Form
  • किसान का रिकॉर्ड प्रदर्शित होने पर, आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी।
  • जिसमे किसान को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ कृषि उपकरण को चुनना होगा। जो उसे खरीदना है।
  • टोकन शुल्क जमा करने के बाद आगे प्रक्रिया बढ़ेगी।
  • ऑनलाइन पंजीयन सफलता पूर्वक होने पर, किसान के मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जायेगा।

कृषि यंत्र एवं उन पर दी जानी वाली सब्सीडी 

हरियाणा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रो पर किसानो को सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है –

स.क्र.कृषि यंत्र नामसब्सिडी पैटर्न सामान्य (लागत का 40% नीचे उल्लिखित अधिकतम राशि तक सीमित, जो भी कम हो)सब्सिडी पैटर्न आरक्षित (एससी/एसटी/लघु) 50% और सीमांत/महिलाएं) लागत का 50% नीचे उल्लिखित अधिकतम राशि तक सीमित, जो भी कम होटोकन मनी (रुपये में)
1बीटी कपास बीज ड्रिल12000150002500
2ट्रैक्टर mounted/संचालित स्प्रे पंप ()8000100002500
3सीधी बीज वाली चावल मशीन (आरकेवीवाई/सीडीपी योजना से टॉप यू सब्सिडी)40000400002500
4ट्रैक्टर रोटरी वीडर (2 पंक्ति और 3 पंक्ति)60000750002500
5पावर टेलर (12 एचपी से ऊपर)70000850002500
6ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किग्रा/घंटा क्षमता)4000005000005000
7सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर बाइंडर   
 3 पहिया1400001750002500
 4 पहिया2000002500005000
8मक्का बोने की मशीन16000200002500
9मक्का ट्रेशर800001000002500
10वायवीय बोने की मशीन1800002250002500

कृषि यंत्र अनुदान Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana की अधिक जानकारी के लिए कृषि कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  हरियाणा सामूहिक पशुधन बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. हरियाणा कृषि यंत्रो पर अनुदान लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans – इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा।

Q. हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

Ans- योजना के तहत कृषि उपकरणों पर 40 से 50 % की सब्सिडी दी जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment