Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Health ID Card Online Apply 2023: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Health ID Card Online Apply 2024: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) जारी किया जा रहा है। यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission)  का हिस्सा है। डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड की मदद से पूरे देश के खास हॉस्पिटलों में इलाज कराने की सुविधा मिलती है। इस लेख में Digital Health id card apply online के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिससे आप डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड योजना का लाभ उठा सके।

Health ID Card Online Apply

डिजिटल हेल्थ आईडी क्या है?

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसमे आपकी डॉक्टरी जाँच का पूरा लेखा-जोखा होगा। आपने कब और कोनसे डॉक्टर से जाँच कराई और कौन सी दवाई ली इसकी पूरी जानकारी इस कार्ड में रहेगी। जिससे कोई भी दूसरे डॉक्टर को आपके ईलाज में इसकी सुविधा मिलेगी। आधार कार्ड की तरह हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन (health id card online apply) का भी एक यूनिक नंबर होगा। इस नंबर में आपकी सेहत से जुड़ी पूरी जानदारी दर्ज होगी। इससे डॉक्टर आपकी पूरी स्वास्थ्य रिकॉर्ड देख सकते हैं। यानी स्वास्थ कार्ड के जरिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाया जा सकता है।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का एक हिस्सा है। एनडीएचएम स्वास्थ्य रिकॉर्ड (NDHM Health Records) के साथ डॉक्टर भी रजिस्टर होते है। हेल्थ कार्ड के द्वारा लॉगिन कर, देश के प्रमुख डॉक्टरों से मुफ्त में इलाज कराया जा सकता है। स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड कर (Download Health Records App) आप सभी जानकरी मोबाइल में देख सकते है।

यह भी पढ़े :  Kisan Suvidha Portal 2024: किसान सुविधा पोर्टल एक स्मार्ट ऐप, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Health ID Card का उद्देश्य 

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करना है। आपको इलाज की रिपोर्ट हर जगह लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। एक डिजटल हेल्थ आईडी में आपकी सभी स्वास्थ्य जानकारी मौजूद रहेगी। पोर्टल पर health id card online apply कर सकते है।

Health id Card Apply Online

यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ (health id card benefits)

  • Health ID Card एक तरह से आपकी सेहत की पूरी जानकारी होती है।
  • हेल्थ कार्ड देखकर पता चल जाएगा कि आपकी किस बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ है।
  • इस आईडी कार्ड से ऑनलाइन इलाज संभव है।
  • डॉक्टर आपकी हेल्थ आईडी ऑनलाइन चेक कर, दवाई लिख सकता है।
  • किन डॉक्टरो से इलाज हुआ और कौन-कौन सी दवाई ली यह भी जानकारी होगी।
  • मरीज को हर जगह इलाज की फाइल लेकर साथ नहीं चलना होगा।
  • आगे की स्वास्थ्य जानकारी देख कर इलाज शुरू किया जा सकता है।
  • आपने किस सरकारी योजना के तहत इलाज कराया इसका भी रिकॉर्ड होगा।
  • रोगी को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज होने पर जानकारी रहेगी।

Health ID Card मुख्य बिंदु 

योजना का नामहेल्थ आईडी कार्ड (health id card online apply)
लॉन्च दिनांक15 अगस्त 2020
विभागस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का उद्देश्यदेश के सभी नागरिको को स्वास्थ कार्ड प्रदान करना
लाभार्थीसभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटwww.healthid.abdm.gov.in
(2022-23)
देश में कुल हेल्थ आईडी बनाई गयी14,49,34,485 (2022-23)
स्वास्थ्य सुविधाएं पंजीकृत14,979
डॉक्टर पंजीकृत6,407
स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड2,04,156

यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड आवश्यक दस्तावेज 

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Health ID Card Online Apply 2024: अगर आप हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार आधिकारिक पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसमें आपको सभी मूल जानकारियां भरनी होगी। इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को सत्यापित करना होगा।

यह भी पढ़े :  Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन

हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

health id online apply

Health id card online apply: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर अपनी हेल्थ आईडी बनाएं (Create Your Health ID) के ऑप्शन लिंक पर क्लिक करना है।
  • एक नयी विंडो में हेल्थ आईडी जनरेट पेज खुलेगा
  • आधार कार्ड से आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें।
  • या  ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल नंबर से भी आईडी कार्ड बना सकते है।
  • Generate via Aadhar  लिंक पर क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करे।
  • इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी।
  • I agree ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जायेगा।
  • ओटीपी को वेरिफाई करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा।
  • मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे दर्ज करना होगा।
  • आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा।
  • आपके मोबाइल में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी आपकी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा।

हेल्थ कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं?

  • इसमें स्वास्थ की पूरी जानकारी होती है।
  • बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ पता कर सकते है।
  • ऑनलाइन इलाज, डॉक्टर से सलाह ले सकते है।
  • डॉक्टर हेल्थ आईडी ऑनलाइन चेक कर, दवाई लिख सकता है।
  • कौन-कौन सी दवाई ली यह भी जानकारी कार्ड में होगी।
  • इलाज की डिजिटल फाइल होगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की जानकारी रहेगी।

लोगो द्वारा पूछे जाने प्रश्न -उत्तर

प्रश्न : हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर पंजीयन करना होगा।

प्रश्न : प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी कार्ड healthid.ndhm.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बना सकते है।

प्रश्न : हेल्थ आईडी कैसे चेक करें? 

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जा कर हेल्थ आईडी चेक कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment