Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » How To Activate NPCI Account online 2025: घर बैठे बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव करे ऑनलाइन

How To Activate NPCI Account online 2025: घर बैठे बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव करे ऑनलाइन

क्या आपके भी बैंक खाते में Aadhaar NPCI/DBT एक्टिव नहीं है, और आप लोग बैंक के चक्कर रोजाना लगा रहे है। तो खुश हो जाइये क्योकि में आज आपके लिए लेकर आया हूँ बेहतरीन जानकारी, जिससे आप घर बैठे अपने बैंक खाते में NPCI Activate करा सकते है। इसीलिए मेने यह लेख How To Activate NPCI Account online 2025 लिखा है जिसके माध्यम से आप NPCI/DBT एक्टिव ऑनलाइन कर सकते है।

How To Activate NPCI Account online 2025 -घर बैठे बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव करे ऑनलाइन

NPCI/DBT क्या है? नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से आधार से लिंक बैंक खाते में तुरंत पैसे भेजे जाते है। यह सरकारी योजनाओ में पूर्ण रूप से इस्तेमाल की जा रही है, क्योकि इससे रियल टाइम में पैसे सही व्यक्ति तक पहुंच जाते है। यह NPCI/DBT की खासीयत है।

सरकार ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की आधिकारिक नई वेबसाइट website.npci.org.in शुरू की है इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भारत आधार सीडिंग एनेबलर (Bharat Aadhaar Seeding Enabler BASE) अप्लीकेशन बनाया है जिसके माध्यम से आप 10 मिनिट के भीतर बैंक खाते में npci एक्टिव कर सकते है।

NPCI New Portal क्या है?

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया – NPCI ने एक नया ख़ास पोर्टल ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बनाया है जिनका DBT बैंक अकाउंट में एक्टिवेट नहीं हो रहा था या कुछ समस्या आ रही थी। या फिर ऐसे लोग जिनके पास समय की कमी, बैंक में लंबी लाइन लगना जैसे प्रमुख मुद्दे और फिर भी बैंको के द्वारा npci/dbt एक्टिव नहीं करना। इससे सरकार को सरकारी योजनाओ का क्रियान्वयन करना खासा मुश्किल हो गया था। इसी के मध्येनजर इस पोर्टल को आमजन के लिए लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े :  Free Silai Machine Yojana 2025: सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15,000 रुपये!

NPCI/DBT एक्टिव का उद्देश्य

सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाए शुरू की जाती है जैसे किसानो को सब्सिडी, लाडली बहनो को प्रतिमाह रु, छात्रों को छात्रवृति, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आदि जिसका पैसे दिया जाता है। NPCI/DBT एक्टिव बैंक खाते में नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओ का रु आपको नहीं मिल पायेगा। इसलिए भारतीय नागरिक को अपने बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव कराना आज के समय में बहुत जरुरी हो गया है। और इसका महत्व भी बड़ गया है।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया NPCI/DBT मुख्य बाते

योजना का नामBharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)
कार्यघर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव करना
विभागनेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया – NPCI
शुरुआतभारत सरकार
प्रकारऑनलाइन
वेबसाइट पोर्टलwww.website.npci.org.in

Activate NPCI Account online 2025 जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  3. बैंक खाता संख्या

घर बैठे बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव ऐसे करे ऑनलाइन

अपने बैंक खाते में आधार इनेबल npci/dbt एक्टिवेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://www.website.npci.org.in/ जाना होगा।

घर बैठे बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव ऐसे करे ऑनलाइन
  • इसके बाद मेनू में Customer पर क्लिक करे।
  • Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) लिंक पर क्लिक करे
  • Aadhaar Seeding Aadhaar Seeding/Deseeding पर क्लिक करे।
  • Enter your Aadhaar – आधार नंबर दर्ज करे।
  • Request for Aadhaar में Seeding पर टिक करे।
  • Select Your Bank -आपका बैंक सिलेक्ट करे।
  • Account NumberConfirm Account Number बैंक अकॉउंट नंबर दर्ज करे।
  • By submitting my Aadhar number, पर टिक करे
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • इसके बाद submit बटन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करे।
  • आपकी सभी जानकारी दिखेगी इसके बाद फॉर्म सब्मिट करे।

इसके बाद आपके बैंक खाते में npci/dbt 10 से 15 मिनिट या 24 घण्टे के भीतर एक्टिव कर दिया जायेगा। आप सीडिंग स्थिति अनुरोध स्थिति जाँच भी पोर्टल पर कर सकते है।

  • Aadhaar Seeding/Deseeding
  • Account Details
  • Aadhaar Mapped Status
  • Aadhaar Mapping History
  • Seeding Status Request Status Check
यह भी पढ़े :  Aadhaar PAN Link Online 2024: पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे, Check Status

FAQ – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव कैसे कर सकते है?

आप NPCI के आधिकारिक नए पोर्टल website.npci.org.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते में NPCI/DBT एक्टिव कर सकते है।

NPCI/DBT एक्टिव पोर्टल पर कितने में हो जाता है?

आधिकारिक नए पोर्टल पर NPCI/DBT एक्टिवेट 10 से 15 मिनिट या 24 घण्टे के भीतर हो जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment