Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » {Registration} IRGY Urban Job Card Rajasthan 2023: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

IRGY Urban Job Card Rajasthan – देश और दुनिया में कोरोना के कारण आम नागरिक की आजीविका पर संकट आ गया था। इस समय में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को अपनी रोजी-रोटी के लिए महात्मा गाँधी नरेगा योजना ने मदद की। लेकिन शहर में रहने वाले लोगो के लिए इस प्रकार की योजना नहीं होने से बहुत सी दिक्क्तों का सामना करा पड़ा। अतः राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवारो को सम्बल प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Shahri Job Card Yojana Rajasthan – IRGY-U) को शुरू की जा रही है।

IRGY Urban Job Card Rajasthan

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana

प्रदेश में शहरी क्षेत्र के बेरोजगार परिवारों को मनरेगा (महात्मा गाँधी नरेगा योजना) की तर्ज पर IRGY Urban Job Card Rajasthan के तहत 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आवेदक को कार्य हेतु पंजीयन आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल irgyurban.rajasthan.gov.in पर करना होगा। 15 दिन के भीतर व्यक्ति को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड (Job Card) और काम मिलेगा।

IRGY-U योजना देश की सबसे बड़ी शहरी रोजगार गारंटी योजना है। जो राज्य में शहर के 18 से 60 वर्ष उम्र के जरूरतमंद लोगो को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने की गारंटी देती है। सरकार ने योजना के लिए सालाना 800 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना

आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास जन आधार नंबर होना चाहिए। जन आधार कार्ड न होने पर सर्वप्रथम जन आधार नामांकन करवाना होगा।

IRGY Urban Job Card Scheme का उद्देश्य

Indira Gandhi Shahri Job Card Rojgar Guarantee Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर एक वर्ष में 100 दिन का गारंटी रोजगार उपलब्ध करवाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को भी जीवनयापन करने में मदद मिलेगी।

Indira Gandhi Job card yojana rajasthan के मुख्य बिंदु

योजना का नामइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-U)
Also Known AsIRGY Urban Scheme
योजना लॉन्च की गयी9 सितंबर 2022
पात्रताराज्य के शहरी लोग
उम्र18 से 60 वर्ष
विभागस्वायत्त शासन विभाग (Urban Rajasthan)
IRGY-U Job Card Registrationऑनलाइन
रोजगार100 दिन
न्यूनतम मजदूरी259 से 333 रु प्रतिदिन
IRGY Urban MIS Portalwww.irgyurban.rajasthan.gov.in

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अनुमत कार्य

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana
  1. पर्यावरण संरक्षण कार्य (वृक्षारोपण, उद्यान संधारण)
  2. जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य (तालाब, बावड़ी साफ सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण)
  3. स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य (ठोस कचरा प्रबंधन, नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण)
  4. सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य (अतिक्रमण व अवैध बोर्ड /होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु, सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार)
  5. कन्वर्जेन्स कार्य (प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य)
  6. सेवा सम्बन्धी कार्य (गौषाला मे श्रमिक कार्य, रिकाॅर्ड कीपिंग कार्य)
  7. हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
  8. अन्य कार्य (पार्किग विकास व पार्किग स्थल प्रबंधन कार्य, नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा)

IRGY Urban Job Card में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य है:-

जन आधार कार्ड नंबर
-मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े :  Divyang Scooty Yojana 2024: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना रजिस्ट्रेशन

IRGY urban job card registration के लिए आवेदनकर्ता को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.irgyurban.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद कार्य हेतु आवेदन बटन पर क्लिक करे। अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज कर लोग इन करे।

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana form आवेदक स्वयं के एस.एस.ओ (SSO) आईडी लॉग-ईन कर जॉब कार्ड के लिए पंजीयन कर सकता है:-

  • सबसे पहले SSO Rajasthan पर लॉग-इन करें।
  • इसके बाद इंदिरा गांधी बाहरी रोजगार योजना एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जन-आधार कार्ड संख्या दर्ज करें।
  • मुखिया के मोबाईल पर आया हुआ ओ.टी.पी. (OTP) दर्ज करें।
  • जनआधार परिवार के सदस्यों का चयन करें।
  • स्व घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सबमिट करें।
  • अपना इंदिरा गांधी शहरी जॉब कार्ड डाउनलोड करें।

सम्पर्क करे

IRGY Urban rajasthan gov in job card से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर पर कॉल करे: 18001806127

ईमेल आईडी : [email protected]

Indira Gandhi Shahri Job Card Rojgar Guarantee Yojana की खास बातें

  • IRGY-U योजना अब तक 1.5 लाख लोगों का पंजीकरण।
  • राजस्थान के 213 शहरी निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को हर साल 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह देश की इस तरह की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना है।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जन-आधार कार्ड धारक परिवार आवेदन कर सकता है।
  • स्वायत्त शासन विभाग ने इन परिवारों के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुल 9,593 कार्य चिन्हित किए हैं।
  • रोजगार की मांग के लिए आवेदनकर्ता ई-मित्र से आवेदन कर सकता है।
  • रोजगार आवेदनकर्ता परिवार के नगर निकाय क्षेत्र की सीमा के किसी भी वार्ड में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • कार्यो के लिए भुगतान जन-आधार से लिंक बैंक अकाउन्ट में 15 दिन में किया जाएगा।

IRGY Urban Job Card – FAQ

इंदिरा गांधी शहरी जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

IRGY जॉब कार्ड के लिए आवेदनकर्ता नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर, SSOID के माध्यम से या नजदीकी नगरीय निकाय कार्यालय पर आवेदन कर सकता है। www.irgyurban.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जन आधार कार्ड से लॉगिन कर आवेदन किया जा सकता है।

इंदिरा गांधी शहरी योजना के अंतर्गत कितने दिनों का रोजगार दिया जाता है?

इस योजना में एक परिवार को 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा।

IRGY योजना में एक दिन की न्यूनतम मजदूरी कितनी है?

259 से 333 रु प्रतिदिन

100 दिन काम करने पर पैसा कैसे मिलेगा?

जन आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउन्ट में 15 दिन में भुगतान किया जाएगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment