Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Bihar Govt Scheme » बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना

Bihar Organic Farming Promotion Scheme: बिहार में जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जैविक कोरिडौर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए “जैविक खेती प्रोत्साहन योजना” को शुरू किया गया है। जिंसमें प्रथम चरण में पटना से भागलपुर तक के गंगा के किनारे पड़ने वाले गाँव तथा दनियावाँ से बिहारशरीफ तक के राष्ट्रीय/राजकीय मार्ग के किनारे बसे गाँवों में जैविक कोरिडौर का निर्माण शामिल किया गया है। अब इस योजना को पुरे राज्य में लागु कर दिया गया है।

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना (Jaivik Kheti Protsahan Yojana) से कोरिडौर में किसानों/उत्पादकों का समूह बनाकर राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम के अनुसार जैविक खेती के लिए निर्धारित पैकेज पर अनुदान देकर अंगीकरण कराकर प्रमाणीकरण कराया जायेगा।

जैविक खेती प्रोत्साहन योजनान्तर्गत जैविक खेती का अंगीकरण का कार्य जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रमाणीकरण संबंधी अन्य कार्य बिहार स्टेट सीड एण्ड ऑरगेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी द्वारा किया जायेगा।

योजना के कार्यान्वयन के लिए सब्जी की खेती करने वाले किसान/उत्पादन समूह का चयन कर अनुदान पर जैविक उपादान का वितरण कराया जायेगा।

जैव उर्वरक पोषक तत्वों को जमीन में स्थिर करने तथा इसे पौधों को उपलब्ध कराने में उपयोगी है। इस योजना अन्तर्गत जो किसान जैव उर्वरक खरीदना चाहते हैं, उनके लिए मूल्य का 50% अधिकतम 75 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दर प्रस्तावित की गई है। व्यावसायिक जैव उर्वरक में सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं को अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े :  Udyami Bihar Portal 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

गांव-शहर में बकरी पालन कर बने अमीर, कम समय में बनोगे लखपति

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

सभी किसानों को कलस्टर में जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। जैविक कोरिडौर में किसानों को अधिक से अधिक पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई, गोबर गैस तथा अन्य उपादान का वितरण किया जायेगा। जैविक खेती प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रत्येक जिला में एक जैविक ग्राम की स्थापना की जायेगी जिसमें किसानों को अधिक से अधिक पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई एवं गोबर गैस इकाई का लाभ दिया जायेगा।

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना मुख्यबाते

योजना का नामजैविक खेती प्रोत्साहन योजना
विभागकृषि विभाग
राज्यबिहार
अनुदानजैविक खेती करने पर
आवेदनऑफलाइन, जिला कृषि विभाग
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इस सरकारी योजना में निवेश कर बिना रिस्क के बनें करोड़पति

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना अनुदान

वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में वृद्धि के लिए किसानों को 75 घन फीट क्षमता के स्थायी/अद्धस्थायी उत्पादन इकाई पर मूल्य का 50% अधिकतम 3,000 रु प्रति इकाई की दर से अनुदान देने का प्रावधान है। एक किसान अधिक-से- अधिक 05 इकाई के लिए अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक स्तर पर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी/सरकारी प्रतिष्ठानों को सहायता का प्रावधान है।

वर्मी कम्पोस्ट वितरण में मूल्य का 50% अधिकतम 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है।

व्यवसायिक स्तर पर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई की स्थापना हेतु निजी उद्यमी को प्रति वर्ष 1000, 2000 एवं 3000 मेट्रिक टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता के लिए लागत मूल्य का 40% अधिकतम 6.40, 12.80 एवं 20.00 लाख रूपये क्रमश: अनुदान देने का प्रावधान किया गया है, जो पॉच किस्तों में प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता का कम-से-कम 50% उत्पादन करने के उपरांत देय होगा अर्थात्‌ कुल अनुदान राशि का प्रथम वर्ष में 30%,द्वितीय वर्ष में 20 प्रतिशत, तृतीय वर्ष में 20%, चतुर्थ वर्ष में 15% एवं पंचम वर्ष में 15% अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े :  RTPS Bihar Online aay praman patra 2024 | बिहार आय प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन

सरकारी प्रतिष्ठानों को प्रतिवर्ष 1000, 2000 एवं 3000 मेट्रिक टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता के लिए लागत मूल्य का शत्‌-प्रतिशत अधिकतम 16.00 32.00एवं 50.00 लाख रूपये क्रमशः अनुदान देने का प्रावधान है।

गेंदा फूलों की खेती से कमाएं लाखों, जानें कैसे

हरी खाद को बढ़ावा

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में हरी खाद के रूप में ढँचा तथा मूँग की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ढँचा बीज 90%तथा मूंग का बीज 80% अनुदान पर उपलब्ध कराने का कार्यक्रम स्वीकृत किया गया है।

गोबर गैस को प्रोत्साहन

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में गोबर/बायो गैस के प्रोत्साहन के लिए किसानों को 02 घनमीटर क्षमता के लिए इसके लागत मूल्य का 50% अधिकतम 19,000 रू० प्रति इकाई की दर से अनुदान देने का प्रावधान है।

देसी मुर्गी का बिजनेस कैसे करे

सूक्ष पोषक तत्व समेकित पोषक तत्व प्रबंधन

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में सूक्ष पोषक तत्व समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के लिए कमी वाले क्षेत्रों में सूक्ष पोषक तत्व जैसे जिंक, बोरॉन आदि के व्यवहार से फसल उत्पादन बढ़ेगा। इस उद्देश्य से जिन क्षेत्रों में सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक, बोरॉन आदि की कमी हो रही है वहाँ किसानों को इनके व्यवहार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मूल्य का 50% अधिकतम 500 रू० प्रति हेक्टेयर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार लें, जानें कैसे

समेकित कीट प्रबंधन

  • बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में समेकित कीट प्रबंधन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीज का उपचार आवश्यक है।
  • बीज के उपचार की तकनीक को अपनाने के लिए किसानों को बीजोपचार रसायन पर मूल्य का 50% अधिकतम 150 रूपये प्रति हेक्टेयर सहायता दी जाएगी।
  • फसलों के लिए कुछ अत्यंत नुकसानदेह कीड़े जैसे चना का पिल्लू, (पॉड बोरर), बैगन का पिल्लू, (सूट एण्ड फ्रूट बोर) आदि के नर कीट को फिरोमोनट्रेप लगाकर फँसाया जा सकता है
  • तथा इसकी आबादी को बढ़ने से रोका जा सकता है। यह नयी तकनीक है।
  • इसके प्रति रूझान बढ़ाने के लिए मूल्य का 90% अधिकतम 900 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
  • रासायनिक कीटनाशी/ फफुंदनाशी के व्यवहार से पर्यावरण प्रटूषण को समाप्त करने के लिए जैविक विकल्प अपनाना आवश्यक हैं।
  • इनके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मूल्य का 50% अधिकतम 500 रूपये प्रतिं हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि की सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024: Matritva Vandana Yojana Registration

Parali Jalane ke Nuksan

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

बिहार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करे?

योजना में आवेदन करने के लिए आपको जिला कृषि विभाग या कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करना होगा।

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए कौन से जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे?

आधार कार्ड, खाता खसरा नकल, परिवार आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment