Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Jeevan Pramaan Patra 2023: पेंशन जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Download Certificate Status

Jeevan Pramaan Patra 2024: पेंशन जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Download Certificate Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

life certificate for pensioners download online | jeevan pramaan certificate 2024 | jeevan pramaan patra | digital life certificate | Jeevan Pramaan Patra Face App Portal Download Status

Jeevan Pramaan Certificate

एक पेंशनधारी (Old age pension) को अपनी पेंशन को आगे जारी रखने के लिए हर साल नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना बहुत जरुरी होता है। आज इस लेख में आप कैसे जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाये तथा डाउनलोड करे। Jeevan Pramaan Patra online submission is necessary to all people who are eligible to pension. All banks require a life certificate like SBI and Punjab bank. Digital Life Certificate for Pensioners also called jeevan pramaan life certificate online. इस लेख में पेंशन जीवन प्रमाण पत्र के बारे में Eligibility & Registration Process Online तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। ताकि आप जीवन पेंशन प्रमाण पत्र योजना का लाभ उठा सके घर बैठे।

Jeevan Pramaan Patra Portal 2024

किसी भी पेंशन लेने वाले व्यक्ति को जीवन प्रमाण (jeevan pramaan life certificate online) प्रस्तुत करना बहुत जरुरी होता है। एक पेंशनभोगी को अपनी पेंशन को आगे जारी रखने के लिए प्रति वर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाणपत्र (jeevan pramaan) प्रस्तुत करना होता है। पहले पेंशनभोगी पेंशन वितरण के समय प्राधिकारी (पीडीए) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से स्वयं उपस्थित होता था। ऐसे में पेंशन संवितरण प्राधिकारी (पीडीए) द्वारा जीवन प्रमाणपत्र दर्ज कर सत्यापित किया जाता था।

यदि पेंशनभोगी किसी नामित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्र (jeevan pramaan online) प्रस्तुत करता है, ते उसे व्यक्तिगत रूप से स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती थी। पेंशन संवितरण प्राधिकारी (पीडीए) द्वार जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त न होने के कारण पेंशन बंद होने से संबंधित शिकायतें पेंशनभोगियों से प्राप्त होती थीं। वरिष्ठ पेंशनभीगियों की चिंताओं और मेन्युअल प्रक्रिया में उनके समक्ष आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुये, जीवन प्रमाण (jeevan pramaan certificate online) को डिजिटल करने की आवश्यकता पड़ी।

यह भी पढ़े :  NPCI DBT Form Download PDF in hindi - आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने और डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन

जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत (jeevan pramaan life certificate for pensioners) करने के लिए नवंबर 2014 में, एक ऑनलाइन प्रणाली ‘जीवन प्रमाण’ का शुभारंभ किया गया था।

पहले जीवन प्रमाण प्रस्तुत करने में परेशानियाँ 

पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र (jivan pramanpatra) प्रस्तुत करने के लिए पेंशन संवितरण प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से स्वयं उपस्थित होना पड़ता था, और वृद्ध, बीमार और दुर्बल पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए बैंक शाखाओ के बाहर लंबी कतारों में खडे होना काफी कष्टदायक था।

इस मैनुअल प्रणाली में, पेंशनभोगियों के पास अपडेट स्तर की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोर्ड तंत्र नहीं था और जीवन प्रमाणपत्र न मिलने के कारण अचानक पेंशन बंद हो जाती थी।

जीवन प्रमाण क्या होता है?

जीवन प्रमाण पत्र एक डिजिटल सर्टिफिकेट होता है जिसे पेंशन प्राप्त करने के लिए जारी किया जाता है। इस सर्टिफिकेट को पेंशन सेवाओं, आधार कार्ड, बैंक खाते से जोड़ा जाता है। जिससे पेंशन ट्रांसफर करने में आसानी होती है। जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। जिसके तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनभोगी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Jeevan Pramaan Portal

जीवन प्रमाण डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC- Digital Life Certificate) को तैयार करने के लिए आधार प्लेटफार्म का प्रयोग करता है और डीएलसी को जीवनप्रमाण पोर्टल पर संग्रह करता है ताकि पेंशन संवितरण प्राधिकारियों (पीडीए) द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सके।

पेंशन संवितरण प्राधिकारी (पीडीए) उपलब्ध डीएलसी पर दैनिक रूप से कार्यवाही करते हैं और पेंशनभोगी को निर्बाध रूप जे पेंशन जारी करते हैं।

पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र के लाभ 

  • अब पेंशनभोगी किसी भी समय और किसी भी स्थान से ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र (jeevan praman patra online) प्रस्तुत कर सकता है।
  • जीवन प्रमाण पोर्टल की वजह से जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया तेज और अधिक पारदर्शी बन गई है,
  • क्योंकि अब पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र के तैयार होने और स्वीकृत डोने के बारे में एसएमएस द्वारा जानकारी मिल जाती है
  • बैंक अतिरिक्त संसाधनों का प्रयोग किए बिना ही, अपने पेंशनर्स डाटाबेस में एक क्लिक के द्वारा हजारोजीवन प्रमाण पत्र रिकार्डो को अद्यतित कर सकते हैं।
  • जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए डोरस्टेप सेवा दी जाती है। यानि आपको कही जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • आधिकारिक जीवन प्रमाण अधिकारी आपके घर आकर वेरिफिकेशन करेगा।
यह भी पढ़े :  Fasal Bima Yojana 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फिर से चालू, पंजीकरण अनिवार्य!

जीवन प्रमाण डोरस्टेप 

जीवन प्रमाणपत्र (jeevanpramaan) प्रस्तुत करने के लिए डोरस्टेप सेवा को देशभर के पेंशनभोगियों को उपलब्ध करने के उद्देश्य से, पेंशन और पेंशनजभोगी कल्याण विभाग ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए डाक विभाग के अधीन भारतीय डाक और भुगतान बैंक (IPPB) को शामिल किया। अब आईपीपीबी पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मुख्य लक्ष्य अर्थात घर से डीएलसी को पूरा कर रहा है, और 1,89,000 डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों की मठद से पेंशनभोगियों के घर से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। इससे पेंशनभोगियों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को बड़ी राहत मिली है।

Life Certificate for Pensioners

  • वर्ष 2020 में, 75 लाख पेंशनभोगियों ने जीवन प्रमाण के माध्यम से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा किया, जिसमें से 12 लाख केंद्रीय सरकार के पेंशनभोगी हैँ।
  • 97 पेंशन संवितरण प्राधिकरण ऑनबोर्ड हैं और जीवन प्रमाण के माध्यम स्रे ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र स्वीकार कर रहे हैं।
  • नवंबर, 2020 तक केंद्रीय सरकार के लगभग 65,000 पेंशनभोगियों ने आईपीपीबी की डोस्स्टेप सेवा का लाभ उठाया।
  • नवंबर 2020 तक लगभ्रग 6,546 पेंशनभोगियों ने यूको बैंक की वीडियो आधारित जीवन प्रमाणन प्रसुविधा का लाभ उठाया।

Key Point of Jeevan Pramaan Patra Face App Portal Download Status

योजना का नामजीवन प्रमाण सर्टिफिकेट
लॉन्च दिनांकनवंबर 2014
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन फॉर्मAvailable
योजना का उद्देश्यपेंशनधारियो को डिजिटल जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट प्रदान करना
लाभार्थीसभी पेंशनधारी
आधिकारिक वेबसाइटjeevanpramaan.gov.in

जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता जिससे आधार जुड़ा हुआ होना चाहिए
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी

ऑनलाइन जीवन प्रमाण के लिए निर्देश

यदि आप घर बैठे जीवन प्रमाण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट / आईरिस स्कैनर डिवाइस होना आवश्यक है। आप अपने मोबाइल में जीवन प्रमाण क्लाइंट सॉफ़्टवेयर ऐप इंसटाल कर, रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आप इसी तरह से कंप्यूटर भी जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यह भी पढ़े :  Aadhar Card Status 2024: आधार कार्ड स्टेटस नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो अपडेट चेक करे

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 

jeevan pramaan certificate online: जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक जीवन प्रमाण jeevanpramaan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

  • प्रमाण पत्र प्राप्त करे लिंक पर क्लिक करे।
  • पीसी या मोबाइल लिंक पर क्लिक करे
  • अपनी ईमेल आईडी दर्ज करे
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे
  • jeevan pramaan app download डाउनलोड बटन पर क्लिक करे

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से आरडी सर्विस ऐप (Aadhaar Face Rd) jeevan pramaan rd service इनस्टॉल करे। इससे बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट डिवाइस कनेक्ट होगी। इसे आप कोई भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है। आप साइट पर दी गयी लिस्ट से ऑथेंटिक बायोमेट्रिक डिवाइस ही ख़रीदे। 

जीवन प्रमाण ऐप इंस्टाल कैसे करे 

Digital life certificate: आपके मोबाइल में जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन एप डाउनलोड (jeevan pramaan app download) करने के बाद उसे इन्सटॉल करे। DLC रजिस्ट्रेशन आईडी आपके परिवार सदस्य या मित्र कोई भी बना सकता है।

  • जीवन प्रमाण ऐप (jeevan pramaan app) ओपन करे उसमे अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल टाइप करे
  • गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन करे
  • अब युजरनेम की स्क्रीन आएगी उसमे ऑपरेटर को अपना नाम लिखना होगा।
  • इसके बाद ऑपरेटर को अपना अंगूठा या आइरिस स्केन करनी होगी।
  • जीवन प्रमाण ऑपरेटर रजिस्ट्रेशन (jeevan pramaan life certificate online) हो जायेगा।

पेंशनधारी जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Jeevan praman patra online: अब ऐप में पेंशनर को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी टाइप करना होगा। सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करे।

  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद
  • एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको
  • बैंक का नाम, पेंशन अकाउंट नंबर, पीपीओ इत्यादि भरे
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मशीन एक्टिव हो जाती है।
  • इसके बाद पेंशनधारी अपना अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर रखे।
  • आधार ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन का मेसेज आएगा।
  • आपका life certificate for pensioners online रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चूका है।

अब बैंक आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को चेक करेगा, इसके बाद बैंक के द्वारा 2 से 3 दिन बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा।

जीवन प्रमाण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वीडियो देखे 

Jeevan Pramaan Patra download Check Status

A PDF copy of the certificate can be downloaded from the Jeevan Pramaan website with the Jeevan Pramaan ID.

Jeevan Pramaan Patra download Check Status

अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करें life certificate for pensioners pdf: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate for Pensioners) जेनरेट करने के लिए बायोमेट्रिक रूप से प्रमाणित करना होगा। अपनी पेंशनर आईडी ऐप में दर्ज (jeevan pramaan login) कर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करे

  • लॉगिन लिंक – jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login
  • इसके बाद प्रमाण आईडी और कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • जेनरेट OTP बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी सत्यापित करे।
  • Jeevan Pramaan Patra life certificate Download PDF में करे।

सम्पर्क करे  

टोल फ्री नंबर: 1800 111 555

ईमेल आईडी: jeevanpramaan[at]gov[dot]in

FAQ

क्या पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जरुरी है?

जी हाँ, जो भी व्यक्ति पेंशन ले रहा है उसे DLC यानि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी है।

कौन सा बायोमेट्रिक डिवाइस खरीदे?

Mantra या Morpho Fingerprint Scanner बायोमेट्रिक के लिए अच्छा होता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment