MP Ladli Behna Gas Cylinder form online Apply: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने वाली महिलाओ को 450 रु में गैस टंकी प्रदान की जाएगी। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत आदेश जारी कर दिया है। गैस सिलेंडर के लिए सीएम रसोई गैस सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालय पर भरे जा रहे है। आवेदन फॉर्म की डाउनलोड लिंक निचे दी गयी है। इस फॉर्म को भर कर ग्राम पंचायत पर जमा करना होगा। इसके बाद ग्रा पं सचिव के द्वारा आपका ऑनलाइन आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल पर किया जायेगा। जल्दी आज ही पंजीयन करे
लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन 2024
राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण “सीएम रसोई गैस सब्सिडी योजना” शुरू की है, इस योजना के के तहत सभी लाड़ली बहनो को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। योजना में उज्वला हितग्राही महिला और लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओ को लाभ मिलगा। इसके तहत उज्ज्वला कनेक्शन धारी और लाड़ली बहना योजना में गैस कनेक्शनधारी वाली महिलाओ को सस्ते सिलेंडर दिए जायेगे।
यह फॉर्म डाउनलोड कर एवं इसमें सभी जानकारी भर कर ग्राम पंचायत कार्यालय पर जमा करे –
लाड़ली बहना 450 रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन फॉर्म (MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Download) – क्लिक करे
RS 450 Ladli Behna Gas Cylinder form के लिए जरुरी दस्तावेज
इन दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए –
- समग्र आईडी
- एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी नंबर या डायरी
- मोबाइल नंबर
आवेदिका महिला के लिए आवश्यक निर्देश
कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े –
- पंजीयन करने के लिए आवेदिका का समग्र आईडी अनिवार्य है।
- पंजीयन के समय आवेदिका के समग्र में पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा | अतः पंजीयन करते समय आवेदिका के पास उक्त मोबाइल होना अनिवार्य है |
- पंजीयन के पूर्व समग्र पोर्टल पर आवेदिका का आधार ई-केवाईसी किया होना चाहिए।
- समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने अथवा ई-केवाईसी की स्थिति चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाएँ । समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
- आवेदिका का बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। सब्सिडी आवेदिका के आधार लिंक बैंक खाते में ही प्राप्त होगी।
Ladli Behna Gas Cylinder form online Apply
लाड़ली बहना योजना गैस सिलेंडर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट – lbadmin.mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करे।
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर – लोग इन करे बटन पर क्लिक करे।
- 450/- गैस सब्सिडी हेतु आवेदन – लिंक पर क्लिक करे।
- आवश्यक निर्देश पढ़ने के बाद – आगे बढे बटन पर क्लिक करे।
- घरेलू गैस का सिलेंडर प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में – समग्र आईडी एवं कॅप्टचा कोड दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे।
- ओ.टी.पी. प्रविष्ट कर, जानकारी सत्यापित करे बटन पर क्लिक करे।
- फॉर्म में आवेदिका एवं एजेंसी का विवरण, रिफिल विवरण दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।