Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » लाड़ली बहना योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

लाड़ली बहना योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Ladli Behna Yojana Dastawej | Ladli Behna Yojana document 2023 | ladli Bahna Yojana Document | लाड़ली बहना योजना दस्तावेज

Ladli Behna Yojana document 2023: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया है। Ladli Behna yojana के तहत प्रदेश की महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रु दिए जायेंगे तथा साल में कुल 12000 रु महिला के बैंक खाते में सीधे भेजे जायेंगे। आज इस लेख में हम योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी देंगे।

Ladli Behna Yojana document 2023

इस लेख के बारे में !

Ladli Behna Yojana document 2023

लाड़ली बहना योजना में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरते समय निम्न दस्तावेज लगेंगे:-

  1. समग्र परिवार आईडी
  2. समग्र सदस्य आईडी
  3. आधार कार्ड
  4. पासपोर्ट फोटो
  5. बैंक पासबुक (खाता नंबर, IFSC कोड)
  6. मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े :  MP Anukampa Niyukti Status 2024: मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति आदेश आवेदन स्थिति देखे

इन दस्तावेजों के अलावा आपसे कोई भी दूसरा दस्तावेज नहीं लिया जायेगा। इन डॉक्यूमेंट के अलावा आपसे दूसरे कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लिए जायेंगे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के कया उद्देश्य हैं?

महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदढ़ करना।

2. योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पात्रता क्या निर्धारित की गयी है?

योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आने वाली, 01 जनवरी 1963 के पश्चात्‌ परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।

3. क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।

4. क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?

नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।

5. योजना अंतर्गत आयकर दाता से आशय क्या है?

आयकर दाता से आशय ऐसे व्यक्ति से है, जिसके द्वारा विगत वर्ष में आयकर योग्य आय होने के
कारण आयकर रिटर्न दाखिल किया हो।

6. क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?

नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित|/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी ।

FAQ 2

7. योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ?

योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदिका द्वारा “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” में की गयी स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।

8. आवेदिका को योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का पत्रक” कहाँ से प्राप्त होगा ?

पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्द्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

9. आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि कहाँ करानी होगी ?

आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि ग्राम/ वार्ड में आयोजित होने वाले कैम्प में करानी होगी।

10. योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?

Ladli Behna Yojana document 2023: आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी, व्यक्तिगत समग्र आई डी , आधार कार्ड , स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जायेगा) होना आवश्यक है।

11. यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक अथवा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ संचालक/सदस्य हो तो क्या आवेदिका योजना का लाभ ले सकती है?

नहीं, आवेदिका को योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

12. यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में जनप्रतिनिधि है तो क्या योजना का लाभ मिलेगा ?

नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा, किन्तु पंच एवं उपसरपंच होने पर आवेदिका अपात्र नहीं होगी।

FAQ 3

13. आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1000/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेद़िका इस योजना के लिए पात्र है?

हाँ, 1000 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जायेगा। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रूपए की शेष राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे।

14. क्या आंगनवाड़ी कार्यकरत्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत
लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?

जी हाँ, यदि महिला योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आती है तो वह लाभ प्राप्त
करने हेतु पात्र है। किसी महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्त/सहायिका/आशा कार्यकर्त्त अथवा अन्य
मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।

15. क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?

हाँ ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार ।

16. आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?

आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में अंतरण से है |

MP Ladli Behna Yojana document 2023 – FAQ 4

17. समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?

उक्त ई-के वाई सी से आशय किसी व्यक्ति की समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में स्वयं की समग्र आई डी एवं उसकी आधार में दर्ज जानकारी यथा नाम, अभिभावक का नाम,जन्मतिथि, लिंग का मिलान करने से है । उक्त दोनों आई डी में जानकारी एक समान होने पर समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी तत्काल सत्यापित हो जाती है।

18. यदि आवेदठिका और उनके पति अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ संयुक्त खाता है तो क्या मैं योजना अंतर्गत पात्र होने पर उक्त खाते में राशि प्राप्त कर सकती हूँ ?

जी नहीं । योजना अंतर्गत पात्र पाए जाने पर आवेदिका को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु स्वयं का बैंक खाता खुलवाया जाना तथा उक्त खाते को अपने आधार से लिंक कराना एवं डी बी टी इनेबल्ड कराना अनिवार्य है ।

19. आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?

आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक
खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा
उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई के वाई सी सत्यापन उपरांत उनके खाते को
आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।

20. समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कहाँ कराई जा सकती है?

नजदीकी लोक सेवा केंद्र, एम पी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार ई-के वाई सी दो तरीके से निःशुल्क करा सकते हैं-

1. आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिये आधार से मोबाइल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है)
2. बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से सत्यापन के द्वारा

FAQ 5

21. क्या आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कर सकती है?

समग्र पोर्टल पर आवेदिका स्वयं के द्वारा भी निःशुल्क ई-केवायसी कर अपने समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जा सकता है।

22. आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कैसे कर सकती है?

आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट कर आधार नम्बर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टी कर अपने आधार को सत्यापित करें।
1. अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापित करें।
2. आधार में दर्ज आवेदिका का नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आवेदिका का आधार ई केवायसी सफलतापूर्वक हो जायेगा।
3. मिलान न होने की स्थिति में आधार ई-केवायसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन हेतु प्रेषित हो जायेगा।

23. यदि आवेठिका की समग्र आई डी एवं आधार में पृथक-पृथक जानकारियां दर्ज हैं तो आवेदिका समग्र पोर्टल में अपनी ई-के वाई सी कैसे सत्यापित कर सकती है?

यदि आवेदिका समग्र आई डी एवं आधार में पृथक-पृथक जानकारियां दर्ज हैं तो समग्र पोर्टल में आधार में दर्ज जानकारी को समग्र में ‘ओवर राईट’ करने का प्रावधान है जिसके लिए आवेदिका को पोर्टल पर ऑनलाइन सहमति के ऑनलाइन अनुरोध पर स्थानीय निकाय के अनुमोदन उपरांत दोनों आई डी में (समग्र एवं आधार) एक समान हो जातीं हैं और ई-के वाई सी पूर्ण हो जाती है |

24. क्या योजना अंतर्गत फॉर्म भरने अथवा समग्र ई के वाई सी पूर्ण कराने हेतु आवेदिका को कोई शुल्क देना होगा ?

जी नहीं । उक्त दोनों सेवाएँ निःशुल्क हैं।

FAQ 6

25. क्‍या यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता रखने वाली श्रेणी में आता है परन्तु वह आवेदिका के परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित नहीं है तो क्या आवेदिका उस व्यक्ति के कारण योजना अतर्गत अपात्र मानी जाउंगी ?

जी नहीं । यदि आवेदिकास्वयं या आपकी परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं तथा पात्रता की शर्ते पूर्ण करती हैं तो आवेदिकायोजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र होंगीं ।

26. क्या सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. नहीं होने पर आवेदन किया जा सकता है?

नहीं, आवेदन करने के लिए पहले आवेदिका को सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. के लिए समग्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. बन जाने के बाद ही आवेदिका लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

27. समग्र में वैवाहिक स्थिति गलत दिखाई दे रही है तो इसके लिए क्‍या करना होगा?

ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर जाकर वैवाहिक स्थिति को बदलने के लिए आवेदन करे |

28. यदि आधार में जेंडर या जन्मतिथि गलत दिखाई दे रहा है तो इसके लिए क्या करना होगा?

आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करने के लिए आवेदन करे |

29. समग्र में ई-के.वाये.सी हो गया है पर आधार बैंक से जुड़ा/लिंक नहीं है तो इसके लिए क्या
करना होगा?

सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार नंबर के साथ आवेदन जमा करे एवं डी.बी.टी. को भी
सक्रीय करवाने का अनुरोध करे |

Ladli Behna Yojana document 2023 – FAQ 7

30. आधार बैंक में लिंक है पर डी.बी.टी. सक्रिय नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?

सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार लिंकिंग बैंक खाते में डी.बी.टी. को भी सक्रीय करवाने का
अनुरोध करे |

31. आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?

आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (८80 08078.07 0,9०४.) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।

32. Online आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?

30 अप्रैल

33. किसी आपात्र आवेदिका के लिए आप्पति कैसे की जा सकती है?

पंजीयन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर दिनांक 1 मई को पोर्टल पर अन॑तिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी, सूची में आवेदिका को सर्च करना होग, सर्च करने के पश्चात आवेदिका की जानकारी देख सकते है एवं आप्पतति 1 मई से 15 मई तक दर्ज कर सकते है।

34. आप्पति का निराकरण कब तक कर दिया जायेगा?

16 मई से 30 मई तक

35. पात्र महिलाओ के खाते में राशि कब तक ट्रान्सफर कर दी जाएगी?

10 जून तक एवं अगले महीने से हर 10 तारिख को राशि ट्रा्सफर कर दी जाएगी।

36. प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?

प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

4 thoughts on “लाड़ली बहना योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न”

  1. Samgra ID Mein Parivar ka Mukhiya Uttar Pradesh ka Hai Mahila Madhya Pradesh ki hai To ladli Bahana ke liye Mahila Patra hai

    Reply
    • आपकी समग्र आईडी बनी हुई है और आप मध्यप्रदेश में रह रहे है, आप पात्र है

      Reply
  2. Mujhe matru yojna ka benifit dbt k madyam se mila tha par ladli bahna yojna k registration mai dbt disabled bata raha hai. To kya kare.. Or online dbt status check karne par link dikai deta hai. Bank ka name show karta hai

    Reply

Leave a Comment