Ladli Behna Yojana SPR Portal Mobile Number Link Kaise Jode Update: राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओ को प्रति महीने 1000 रु दिए जायेंगे। इसके लिए महिलाओ का समग्र पोर्टल पर सबसे पहले eKYC किया गया, इसके बाद अब ladli behna yojana के ऑनलाइन फॉर्म मोबाइल एप से ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय स्तर पर भरे जा रहे है।
लेकिन ऑनलाइन आवेदन करते समय फिर भी बहुत सी महिलाओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यानी की ekyc करने के बाद में भी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर नंबर नहीं जुड़ा है। इस लेख में समग्र सदस्य आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (Ladli Behna Yojana Mobile Number Link Online) का पूरा समाधान बताया गया है।
MP प्रदेश सरकार ने अब CM Ladli Behna Yojana में संशोधन करते हुए 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिलाओ को भी शामिल कर लिया है। लाड़ली बहना योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 जुलाई 2023 से शुरू हो चुके है। इन महिलाओ को DBT बैंक खाते में सितंबर महीने में 1000 रुपये मिलने लगेंगे।
Ladli Behna Yojana Mobile Number Link SPR Portal
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरने के प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके लिए जगह-जगह केम्प आयोजित किये जा रहे है। लेकिन ऑनलाइन आवेदन भरते समय महिलाओ को नयी-नयी समस्याओ का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपकी मोबाइल नंबर नहीं जुड़ने की समस्या का हल इस लेख में दिया गया है।
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर से जुड़े प्रश्न – FAQ
निम्न प्रश्नो के उत्तर से आपको आसानी होगी, लाड़ली बहना योजना में मोबाइल नंबर जोड़ने में (Ladli Behna Yojana Mobile Number Link) :-
मेने लाड़ली बहना योजना में eKYC करा लिया, और मोबाइल नंबर भी दिया था। लेकिन ऑनलाइन आवेदन भरते समय मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है बता रहा है, क्या करे?
मेने eKYC करते समय जो मोबाइल नंबर दिया था वो घूम गया या बंद हो गया है, में क्या करू?
क्या लाड़ली बहना योजना में मोबाइल नंबर बदल सकते है?
क्या मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाता है?
क्या एक परिवार आईडी में, एक ही मोबाइल नंबर से फॉर्म भर सकते है?
ऐसे अपडेट करे लाड़ली बहना योजना में मोबाइल नंबर
Ladli Behna Yojana SPR Portal Mobile Number Link Update Online: मोबाइल नंबर अपडेट ग्राम पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी द्वारा SPR Portal के माध्यम से किया जायेगा। इसकी प्रक्रिया निम्न है।
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल – spr.samagra.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद login बटन पर क्लिक करे।
- यूजरनाम और पासवर्ड, कॅप्टचा कोड दर्ज कर लॉगिन करे।
- “सदस्य पंजीयन एवं प्रबंधन” पर क्लिक करे।
- इसके बाद Member Profile में Mobile Number पर क्लिक करे।
- पोर्टल परिवार सदस्य आई डी दर्ज कर – सर्च बटन पर क्लिक करे।
- New Mobile Number दर्ज करे।
- Update Mobile Number बटन पर क्लिक करे।
- आपका नया मोबाइल नंबर समग्र आईडी में तुरंत जुड़ जायेगा।