Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP Ladli Laxmi Yojana Registration 2023: लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट फार्म PDF

MP Ladli Laxmi Yojana Registration 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन PDF फॉर्म

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ladli Laxmi Yojna MP 2024: देश में लिंग अनुपात में सुधार लाने और बालिकाओ के प्रति सकारात्मक सोच के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana) शुरू की है। आज हम इस लेख में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की जानकारी देंगे। अगर आप lly mp ladli laxmi yojana के बारे में जानना चाहते हो तो इस लेख शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में लाड़ली लक्ष्मी योजना ladli laxmi yojna mp scholarship form pdf certificate मध्यप्रदेश के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है। लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट की जानकारी LLY MP in hindi फार्म PDF.

लाड़ली लक्ष्मी योजना
लाड़ली लक्ष्मी योजना

इस लेख के बारे में !

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023

मध्यप्रदेश में बालिकाओ के प्रति लोगो के स्नेह और सकारात्मकता लाने के लिए तथा प्रदेश के लिंग अनुपात में सुधार के लिए, राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बालिका को 1 लाख 18 हजार रुपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इससे बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा साथ ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार और उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने में योजना सहायक होगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana mp) प्रदेश में 01 अप्रैल, 2007 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरु की गयी।  इसके लागु होने के बाद 6 अन्य राज्यों ने भी इस योजना को अपने यहां शुरू किया। योजना में पंजीकरण करने के पश्चात बालिका के नाम से मध्यप्रदेश शासन की ओर से रूपये 1,18,000 का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – आत्मनिर्भर लाड़ली

बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य में लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – आत्मनिर्भर लाड़ली’ के रूप में लागू किया जायेगा। वर्ष 2007 में लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना में वर्तमान में अभी तक 39.81 लाख से अधिक बेटियाँ जुड़ी हुई है।

ladli laxmi yojana 2.0 में बालिकाओं के कौशल प्रशिक्षण एवं विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया है। ताकि इससे बालिकाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत होगी।

यह भी पढ़े :  {Updated} MP Board Class 5th 8th Time Table: एमपी बोर्ड 5वीं व 8वीं वार्षिक परीक्षा अपडेटेड टाइम टेबल जारी

28 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित

प्रदेश में 1 अप्रैल 2007 से लागू की गई योजना में 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात जन्मी बालिकाएँ हितग्राही हैं। अब तक 39 लाख 50 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

  • कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं में प्रवेश लेने वाली 5 लाख 91 हजार 203 बालिकाओं को 136 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई।
  • 95 हजार से अधिक बालिकाओं को 28 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गयी।
  • 69 हजार से अधिक बालिकाओं को लाड़ली प्रमाण-पत्र जारी किये गए।
  • वर्ष 2020-21 में विभाग द्वारा अभियान चलाकर योजना में 11 लाख 65 हजार एनएससी पोस्ट ऑफिस में जमा कराई गई।

प्रदेश में 39 लाख 37 हजार लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं

लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojna) को शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाएगा। “बेटी बोझ नहीं बुढ़ापे का सहारा है” विचार समाज में स्थापित करें, मुख्यमंत्री ने कहा।

  • छात्राओं की कक्षावार ट्रेकिंग होगी –  पहली में प्रवेश लेने से लेकर 12वीं कक्षा तक ट्रेकिंग के लिए पोर्टल विकसित किया जाएगा।व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें एन.सी.सी, एन.एस.एस. जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बालिकाओं को कोचिंग की व्यवस्था – 12वीं कक्षा के बाद लाड़ली लक्ष्मी छात्राओं की रूचि, दक्षता और क्षमता के अनुसार उच्च शिक्षा या तकनीकी/व्यवसायिक शिक्षा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • कक्षा 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए 20 हजार रूपए देने का नियम – अगर बालिका चाहे तो व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। एक लाख रूपए में से शेष 80 हजार रूपए का भुगतान 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर देय होगा।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana) को स्वास्थ्य और पोषण से जोड़ा जाएगा – लाभार्थी बालिकाओं के टीकाकरण, एनीमिया सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जाँचों की व्यवस्था और पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। माता-पिता को बालिका कल्याण के लिए संचालित सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • प्रदेश में 39 लाख 37 हजार लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं योजना के तहत लाभ ले रही है।

Ladli laxmi yojana का उद्देश्य

लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना तथा बालिकाओ को सशक्त करना है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ

  1. ladli laxmi yojana के द्वारा बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लेकर पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30,000 बालिका के नाम से जमा की जाती है।
  2. कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 2000 बालिका को दिए जाते है।
  3. बालिका के कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 4000
  4. रूपये 6000 कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर बालिका को दिए जाते है।
  5. ई-पेमेंट के माध्यम से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रूपये 6000 दिए जायेंगे।
  6. आखरी भुगतान रूपये 1 लाख का जायेगा। ये भुगतान बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर दिया जायेगा। तथा बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो।
  7. ये सभी शर्ते पूरी करने पर बालिका को 1 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा।
  8. एक लाख का भुगतान समय-समय पर सरकार द्वारा 6 किश्तों में दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :  MP Kisan Portal Panjiyan: कृषि योजनाओं के पंजीयन का अवसर

लाड़ली लक्ष्मी योजना की कुल राशि

कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर2000 रु
9वीं में प्रवेश लेने पर4000 रु
कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर6000 रु
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर6000 रु
कॉलेज प्रवेश पर25000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में
बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका के विवाह समयराशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान
कुल राशि 1,18,000 रुपये 

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए।
  • माता-पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • बालिका का पंजीयन आंगनवाड़ी में कराया जा चुका हो।
  • एक परिवार में 2 बालिका इस योजना के पात्र है।
  • द्वितीय बालिका के लाड़ली लक्ष्मी आवेदन करने से पहले माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
  • यह राशि तभी जारी की जाएगी, जब बालिका की शादी 18 साल होने के बाद हुई हो।
  • योजना में सभी वर्ग सामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए, बालिके के जन्म के पहले वर्ष में नामांकन करना अनिवार्य है।
  • यह लाभ दो लड़कियों को मिलता है, लेकिन अगर दो बहनें जुड़वा है तो तीसरी बेटी को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट का लाभ मिलता है।
  • अगर किसी परिवार ने बालिका गोद ली है, तो वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Ladli lakshmi yojana मुख्य बिंदु

योजना का नामलाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana)
विभागसंचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग
योजना शुरू की गयी01 अप्रैल, 2007
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्यलोगों में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाना
लाभार्थीप्रदेश की बालिकाएं
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ladlilaxmi.mp.gov.in

लाड़ली लक्ष्मी योजना आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा बच्चा कार्ड )
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
  • मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का नाम
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े :  Swa Sahayta Samuh MP: मध्य प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों को 800 करोड़ दिए जायेगे

ऑनलाइन आवेदन में दस्तावेज़ अपलोड करने हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें 

  • आवेदन भरने के पहले ही सभी आवश्यक फोटो एवं दस्तावेजों को उनके निर्देशित फॉर्मेट एवं साइज़ में बालिका के फॉर्म क्रमांक के साथ सेव कर तैयार रखें |
  • अपलोड करनें के पूर्व स्कैन एवं क्रॉप किये गए दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक जाँच लेना चाहिए  कि वे स्पष्ट दिख रहे है या नहीं, अन्यथा उनको पुनः स्कैन कर क्रोप करें |
  • सभी दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं होगा।
  • बालिका की माता साथ ली गयी फोटो की साइज़ 40 KB से 100 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ की फोटो मान्य नहीं है |
  • अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ के दस्तावेज मान्य नहीं है |

ladli laxmi yojana दस्तावेज

  1. बालिका का टीकाकरण कार्ड
  2. बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
  3. मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
  4. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे 

Ladli laxmi yojana online registration 2024 करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojna mp) की ऑफिसियल वेबसाइट – ladlilaxmi.mp.gov.in – LLY mp login पर जाना होगा।

ladli lakshmi yojana online apply
  • इसके बाद आपको आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  • नई विंडो खुलेगी उसमे जनसामान्य पर क्लिक करे।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन ( जनसामान्य ) फॉर्म खुलेगा।
  • न्यूनतम पात्रता मापक में हाँ या नहीं में उत्तर दे।
  • तथा घोषणा पर टिक करें।
  • जानकारी सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज पर लाड़ली लक्ष्मी ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें सभी जानकारी भरे और और दस्तावेज अपलोड करे।
  • कैप्चा कोड इंटर कर फॉर्म ऑनलाइन जमा करे।

इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना (LLY MP) में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय में आवेदन कर सकते है या लोक सेवा केन्द्र से ladli laxmi yojana में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ladli laxmi yojana form – लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश pdf

लाड़ली लक्ष्मी योजना PDF फॉर्म डाउनलोड करेक्लिक करे

प्रकरण स्वीकृति के लिए सभी दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना जरुरी होगा। इसके बाद ही लाड़ली लक्ष्मी (lakshmi yojana) फॉर्म स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र -ladli laxmi yojana certificate

योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको ladli laxmi आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ladli laxmi yojna certificate
  • प्रमाण पत्र पर क्लिक करे।
  • नई विंडो प्रमाण पत्र खोजें खुलेगी।
  • बालिका का पंजीयन क्रमांक भरें।
  • तथा खोजे बटन पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana) सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

छात्रवृत्ति पंजीयन कक्षा 6 से 12 वीं – लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत

ladli laxmi yojna scholarship form 2024: आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

ladli laxmi yojna scholarship form
  • इसके बाद छात्रवृत्ति पंजीयन लिंक पर क्लिक करे
  • एक नया फॉर्म छात्रवृत्ति प्रपत्र खुलेगा।
  • बालिका का पंजीयन क्रमांक भरें और खोजे। 
  • लाड़ली लक्ष्मी समग्र सदस्य परिवार आईडी क्रमांक और आधार कार्ड प्रविष्ट करे।
  • शाला संबंधी जानकारी भरे। शाला का डायज कोड
  • बालिका की बैंक संबंधित जानकारी भरे।
  • बैंक की पासबुक की छाया प्रति अपलोड करें

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखे

ladli laxmi yojana name list 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp बालिका विवरण देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना (LLY MP) में नाम कैसे देखे?

  • इसके बाद बालिका विवरण पर क्लिक करे।
  • एक नयी टेब खुलेगी।
  • उसमे जिला तथा खोजने का प्रकार चुने।
  • और खोजे बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट देख सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी सिंगल क्लिक ई-पेमेंट सिस्टम

शालाओ में अध्यनरत लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओ को सरलीकृत प्रक्रिया सिंगल क्लिक से छात्रवृति व अन्य राशियों का ई पेमेंट तथा डीबीटी।

MP लाड़ली लक्ष्मी ट्रैकिंग

लाड़ली लक्ष्मी स्थिति को ट्रैक करेंक्लिक करे
योजाना के भुगतान की ट्रैकिंगक्लिक करे
लाड़ली लक्ष्मी सिंगल पोर्टलक्लिक करे

संपर्क करे 

लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana) से सम्बंधित कोई भी जानकारी संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र. विजयाराजे वात्सल्य भवन, प्लॉट नं 28 ए, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462011 से आप प्राप्त कर सकते है।

फोन : 0755-2550910

ई-मेल :[email protected], [email protected]

lly mp – FAQ 

लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरे?

ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर कर सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन के लिए ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आशा से सम्पर्क करना होगा।

प्रश्न: लाड़ली लक्ष्मी योजना में कितने रुपये की सहायता मिलती है?

योजना में 1,18,000 रु की सहायता राशि मिलती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “MP Ladli Laxmi Yojana Registration 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन PDF फॉर्म”

Leave a Comment