Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Ladli Laxmi Yojana 2.0 Portal: लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Portal: लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ladli Laxmi Yojana 2.0 MP: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए पहले से चली आ रही योजना को नए स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (ladli laxmi yojna 2.0) आत्मनिर्भर लाड़ली के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए वर्ष 2007 में लागू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना पात्रता (lly mp) में वर्तमान में 39.8 लाख से अधिक बेटियां जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ladli lakshmi yojana 2.0 की लोकप्रियत’ को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Portal

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Portal News

प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का क्रियान्वयन प्रारंभ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1477 लाड़ली लक्ष्मियों के खातों में की 1 करोड़ 85 लाख की प्रोत्साहन राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री 8 अक्टूबर 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की पात्र 1500 लड़कियों को पहली किस्त के चेक का वितरण करेंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक लाडली लक्ष्मी को रु 12500 का चेक प्रदान किया जाएगा। कक्षा 12वीं पास कर स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मी को 12500 और इसके बाद इतनी ही राशि की अंतिम किस्त पढ़ाई के दौरान दी जाएगी।

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत है। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (lly mp 2.0) आत्मनिर्भर लाड़ली में लाडली बालिकाओं के कौशल प्रक्षिक्षण एवं विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जायेगा। इससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी तथा सामाजिक और आर्थिक रूप से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर सकेंगी।

यह भी पढ़े :  ladli behna awas yojana list: लाड़ली बहना आवास योजना लिस्ट कैसे देखें

लाड़ली लक्ष्मी योजना 1.0 के बारे में पढ़े पूरी जानकारी – क्लिक करे

चौहान ने MP Ladli Laxmi Yojana 2.0 Portal की लाड़ली बेटियों से आग्रह किया है कि वे शाला में प्रवेश से लेकर निरंतर आगे की कक्षाओं में अग्रसर होते हुए इसी लगन, उत्साह और परिश्रम से 12वीं कक्षा तथा उसके बाद भी अपने रूचि अनुसार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करें। इससे अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिल सकें। लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी बालिकाओं को कॉलेज की पढ़ाई से लेकर स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक राज्य सरकार सहायता करेगी।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना राशि

Ladli laxmi yojna mp के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिका के नाम से पंजीयन के समय से लगातार 5 वर्ष तक ₹6000 लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किया जाता है कुल राशि ₹30000 बालिका के नाम पर जमा की जाती है।

  • छठी कक्षा में प्रवेश करने पर 2000 रुपए
  • नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए
  • 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 6000 देने का प्रावधान है
  • कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक प्रवेश लेने पर रु 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों 12500 पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।
  • बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर उसे 1 लाख रुपए का अंतिम भुगतान किया जाता है योजना में अब इसमें 25000 रूपए बढ़ा दिए गए हैं।

Key Highlights of Ladli Lakshmi Yojana 2.0

योजना का नामलाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0
योजना शुरू की गयी11 अक्टुम्बर 2021
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्यबेटियों को आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थीप्रदेश की बेटिया
आधिकारिक वेबसाइटwww.ladlilaxmi.mp.gov.in
आवेदन प्रकारऑनलाइन /ऑफलाइन
यह भी पढ़े :  MP Ladli Laxmi Yojana Registration 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन PDF फॉर्म

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

सामान्य प्रकरण की स्थिति में

  • 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका Ladli Laxmi Yojana 2.0 पात्र होगी।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होना चाहिए।
  • माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
  • माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  • माता-पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना जरुरी है।

विशेष प्रकरण की स्थिति में

  • जिस परिवार में अधिकतम 02 संताने है तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है उस बच्ची के जन्म के 05 वर्ष होने तक पंजीकरण कराया जा सकता है। परन्तु इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरूष की दूसरी शादी होती है तथा पूर्व से ही 02 बच्चे है तो दूसरी शादी से उत्पन्न पुत्री को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पहली प्रसूति के समय एक साथ 03 बच्चियां होने पर भी तीनों बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।
  • जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी पात्र बालिकाओं को भी योजनांतर्गत लाभांवित किया जावेगा।
  • बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी सन्तान बालिका को योजना का लाभ दिया जावेगा ।
  • स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जिन परिवारों द्वारा परिवार नियोजन नहीं अपनाया गया है, उन प्रकरणों में 01 वर्ष के स्थान पर 02 तक प्रकरण स्वीकृत करने के अधिकार कलेक्टर को दिए गए है।
  • विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को सूक्ष्म परीक्षण करते हुए, विशेष प्रकरण के तहत् स्वीकृति/अस्वीकृति जिला कलेक्टर द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • अनाथालय/संरक्षणगृह के अधीक्षक द्वारा अनाथालय में प्रवेश के 1 वर्ष के अंदर तथा बालिका की आयु 5 वर्ष होने से पूर्व या दत्तक लेने वाले माता- पिता द्वारा दत्तक लेने के 1 वर्ष के अंदर आवेदन करना होगा।

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Benefit

  1. 12वीं पास कर कॉलेज प्रवेश पर छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे।
  2. कॉलेज एडमिशन लेने पर साढ़े 12 हजार और पढ़ाई करने पर दूसरी किश्त मिलेगी।
  3. डॉक्टर बनने में प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन होने पर उसकी फीस भी सरकार भरेगी।
  4. प्रतिवर्ष 2 मई से 12 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।
  5. वर्ष 2007 से अब तक कुल 42.08 लाख से अधिक लाड़ली बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
  6. कक्षा 6, कक्षा 9वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने वाली 9.05 लाख बालिकाओं को 231.07 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्थिति और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई। योजना के प्रारंभ से अब तक प्रदेश भर की 39.81 लाख बालिकाएँ लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत हो होकर लाभान्वित हो रही हैं। प्रदेश के हर जिले में 2 मई से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

लाड़ली लक्ष्मी पंचायत बनेगी 

प्रदेश में पंचायतों को लाडली लक्ष्मी पंचायत का दर्जा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ऐसी पंचायत जहां एक भी बाल विवाह नहीं होगा, लाडलियों का स्कूल में 100 प्रतिशत प्रवेश होगा। गांव की सभी बेटियों का टीकाकरण होगा, कोई लाडली कुपोषित नहीं होगी। कहीं भी बालिका अपराध नहीं होगा, तो ऐसी पंचायतों को लाडली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लाभ 

  • अनाथ बालिकाओं को लाइ़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जायेगा।
  • राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पट लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।
  • ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाइ़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित करने के मापदंड तय किए जायेंगे ।
  • 18 वर्ष के ऊपर की लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जायेंगे।
  • लाइली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआई्टी, आईआईएम में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
  • लाड़ली को कॉलेज में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 2 साल की शिक्षा पूरी करने के बाद 20 हजार की राशि राज्य सरकार प्रदान करेगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Online Registration: लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  ऑफिसियल वेबसाइट – ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा। lly mp login कर सभी जानकारी दर्ज करे।

लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojna mp) हेतु आवेदन ( जनसामान्य ) फॉर्म ऑनलाइन भरे तथा सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।

इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना 2.0  में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 प्रश्न -उत्तर (FAQ) 

लाड़ली लक्ष्मी योजना में कितनी राशि मिलती है?

1,18,000 रुपये

कॉलेज में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी को कितने रुपए मिलते है?

25 हजार

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 कब शुरू हुई?

11 अक्टुम्बर 2021

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे जोड़े?

लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल से या आंगनवाड़ी केंद्र से नाम जुड़वाँ सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment