मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि विद्वानों के लिए सत्र आधिकारिक नोटिफिकेशन GFMS Atithi shikshak Bharti Vacancy Portal पर जारी कर दिया है। अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन आदेश के अनुसार अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पदो की रिक्तिया प्रदर्शित की जाएगी। तथा आवेदक शासकीय स्कूलों में आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे।
MP Atithi Shikshak Bharti
प्रदेश में इस साल अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, जनजातीय, मॉडल तथा सीएम राइज स्कूलों में की जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहले ही GFMS Portal के माध्यम से पात्र अतिथि शिक्षको का रजिस्ट्रेशन तथा सत्यापन करा लिया है। एवं स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जो आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके है, वे अपना स्कोरकार्ड Atithi shikshak पोर्टल पर लॉगिन कर वेरीफाई स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है।
New: शैक्षणिक सत्र में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था।
MP अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े – Click Here
MP Atithi Teacher Bharti Direct Link
अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी देखे डाइरेक्ट लिंक से –
जिले-वार रिक्तियाँ – Guest Teacher | क्लिक करे |
ब्लॉक-वार रिक्तियाँ (atithi shikshak block wise vacancy) | क्लिक करे |
विषय-वार रिक्तियाँ | क्लिक करे |
अपने निवास के आस पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ मेप पर देखें (GIS) | क्लिक करे |
डाइसकोड देखें | क्लिक करे |
प्रोफ़ाइल देखें | क्लिक करे |
Atithi Shikshak vacancy – अतिथि शिक्षक भर्ती संशोधित नोटिफिकेशन देखे
आधिकारिक अतिथि शिक्षक भर्ती पुराना नोटिफिकेशन देखे – क्लिक करे
- सीएम राइज स्कुल वैकेंसी चॉइस फिलिंग
- एमपी गेस्ट टीचर भर्ती
- अतिथि शिक्षक पोर्टल
- अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन
- GFMS Portal पर अतिथि शिक्षक आधार eKYC
- Atithi Shikshak स्कोरकार्ड अपडेट
- आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश ऑनलाइन आवेदन
- Samagra Aadhaar eKYC
- Atithi Shikshak Scorecard Download
Atithi shikshak Portal पर इस तरह से आवेदन करे
जिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद है ऐसे सभी शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। स्कुल प्राचार्य सभी दस्तावेजों एवं GFMS पोर्टल से प्राप्त स्कोरकार्ड को चेक करेगा। जानकारी सही सत्यापित होने पर प्राचार्य द्वारा फॉर्म दिया जायेगा। जिसे आवेदक द्वारा भर कर स्कुल में सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ जमा करना होगा।
अतिथि शिक्षक का ऐसे होगा चयन
जिन आवेदकों ने अतिथि शिक्षक के लिए सम्बंधित स्कुल में आवेदन किया है। उनका चयन अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड की मेरिट के अनुसार किया जायेगा। जिनकी सुचना स्कुल द्वारा मोबाइल पर दी जाएगी।
Dinanath shah