सरकार ने कोरोना काल के आस्थगित विद्युत् बिल पूर्णतः माफ़ करने की लिए “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना”को शुरू किया है। इस योजना में उन सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जो लॉकडाउन में कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में प्रभावित हुए थे, जिससे उनकी आमदनी काफी प्रभावित हुई थी।
Mukhyamantri Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana
MP Bijli Bill Mafi yojna के तहत प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओ के बिल माफ़ करने के लिए विद्युत बिलों में राहत योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत प्रदेश के 88 लाख घरेलु बिजली उपभोक्ताओ के बिजली बिल माफ़ किये जायेंगे।
कोरोना काल में 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया बिजली की राशि वसूली को 31 अगस्त 2020 तक स्थगित किया गया था। लेकिन स्थगित की गई राशि का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को आ रही परेशानी को देखते हुए राहत देने के लिए योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत प्रदेश सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर स्थगित भुगतान की राशि को माफ करने का निर्णय लिया है।
समाधान योजना 2021 के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने स्थगित राशि के विरूद्ध भुगतान किये है, उन्हें भी आगामी बिलो में शामिल किया जा रहा है। इस योजना में राज्य के 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 6400 करोड़ रूपये के बिल माफ़ लिए जायेंगे।
- समाधान योजना, MP बकाया बिल राशि माफ योजना
- मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना
- मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश
विद्युत बिलों में राहत योजना का उद्देश्य
Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में आर्थिक आमदनी मंदी के कारण लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को बिजली बिलो को भरने में परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना को शुरू किया गया है।
विद्युत बिलों में राहत योजना में आवेदन
पात्र घरेलु बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में आवेदन देकर मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना का लाभ ले सकता है। जिले के विद्युत केंद्र में आयोजित शिविर में आपको MP Bijli Bill Mafi का फॉर्म दिया जायेगा। इस फॉर्म को भर कर, इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करना होगा। अधिक जानकरी के लिए जिले की विद्युत कंपनी के कार्यालय से संपर्क करे।
बिजली बिल माफ़ी का स्टेटस कैसे देखे
पात्र घरेलु उपभोक्ता मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना में मिलने वाले लाभ को जारी बिजली बिल देयकों में देख सकेंगे।
योजना की प्रमुख बाते
योजना का नाम | मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना |
योजना शुरू करने की तिथि | 7 अप्रेल 2022 |
विभाग | ऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश |
कुल घरेलु उपभोक्ता | 88 लाख |
कुल राशि | 6400 करोड़ रूपये |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का उद्देश्य | बिजली बिल माफ़ करना |
लाभार्थी | राज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ता |
आधिकारिक वेबसाइट | energy.mp.gov.in (वेबसाइट लिंक) |