विद्युत बिलों में राहत योजना क्या है?

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

सरकार ने कोरोना काल के आस्थगित विद्युत् बिल पूर्णतः माफ़ करने की लिए “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना”को शुरू किया है। इस योजना में उन सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जो लॉकडाउन में कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में प्रभावित हुए थे, जिससे उनकी आमदनी काफी प्रभावित हुई थी।

विद्युत बिलों में राहत योजना 2022

Mukhyamantri Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana

MP Bijli Bill Mafi yojna के तहत प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओ के बिल माफ़ करने के लिए विद्युत बिलों में राहत योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत प्रदेश के 88 लाख घरेलु बिजली उपभोक्ताओ के बिजली बिल माफ़ किये जायेंगे।

कोरोना काल में 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया बिजली की राशि वसूली को 31 अगस्त 2020 तक स्थगित किया गया था। लेकिन स्थगित की गई राशि का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को आ रही परेशानी को देखते हुए राहत देने के लिए योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत प्रदेश सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर स्थगित भुगतान की राशि को माफ करने का निर्णय लिया है। 

समाधान योजना 2021 के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने स्थगित राशि के विरूद्ध भुगतान किये है, उन्हें भी आगामी बिलो में शामिल किया जा रहा है। इस योजना में राज्य के 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 6400 करोड़ रूपये के बिल माफ़ लिए जायेंगे।

  1. समाधान योजना, MP बकाया बिल राशि माफ योजना
  2. मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना
  3. मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश

विद्युत बिलों में राहत योजना का उद्देश्य 

Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में आर्थिक आमदनी मंदी के कारण लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को बिजली बिलो को भरने में परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना को शुरू किया गया है।

विद्युत बिलों में राहत योजना में आवेदन 

पात्र घरेलु बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में आवेदन देकर मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना का लाभ ले सकता है। जिले के विद्युत केंद्र में आयोजित शिविर में आपको MP Bijli Bill Mafi का फॉर्म दिया जायेगा। इस फॉर्म को भर कर, इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करना होगा। अधिक जानकरी के लिए जिले की विद्युत कंपनी के कार्यालय से संपर्क करे।

बिजली बिल माफ़ी का स्टेटस कैसे देखे 

पात्र घरेलु उपभोक्ता मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना में मिलने वाले लाभ को जारी बिजली बिल देयकों में देख सकेंगे।

योजना की प्रमुख बाते 

योजना का नाममुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना
योजना शुरू करने की तिथि7 अप्रेल 2022
विभागऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश
कुल घरेलु उपभोक्ता88 लाख
कुल राशि6400 करोड़ रूपये
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
योजना का उद्देश्यबिजली बिल माफ़ करना
लाभार्थीराज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ता
आधिकारिक वेबसाइटenergy.mp.gov.in (वेबसाइट लिंक)

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana में आवेदन कैसे करे?

आपके जिले, तहसील, ब्लॉक की विद्युत कंपनी के कार्यालय में आयोजित शिविर में जा कर आवेदन करना होगा।

प्रश्न: विद्युत बिलों में राहत योजना में प्रदेश के कितने उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ़ किये जायेंगे?

योजना में राज्य के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ़ किये जायेंगे।

प्रश्न; मुख्यमंत्री Vidhyut Bilo Me Rahat Yojana में कब तक के बिल माफ़ किये जायेंगे?

2023 तक के बिजली बिल माफ़ किये जायेगे।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment