Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP Board Supplementary Exam 2023: एमपी बोर्ड 10th 12th पूरक परीक्षा फॉर्म, टाइम टेबल, प्रवेश पत्र, रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10th-12th पूरक परीक्षा फॉर्म 2024: टाइम टेबल, प्रवेश पत्र, रिजल्ट कैसे देखे?

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Board Purak Supplementary Pariksha: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम देख तथा डाउनलोड कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप एमपी बोर्ड 10th 12th पूरक परीक्षा फॉर्म भर सकते है साथ ही पूरक परीक्षा टाइम टेबल, सप्लीमेंट्री का प्रवेश पत्र कब आएगा, Supplementary Exams Result की जानकारी भी दी गयी है। इसलिए mp board purak pariksha आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। जिससे आपको mpbse supplementary result kab tak aayega पूरक परीक्षा योजना का लाभ मिल एवं जानकारी मिल सके।

MP Board Supplementary Exam 2023

MP Board 10th, 12th Supplementary Exams

एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं तथा 12 का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिन भी छात्रों को पूरक आयी है वे एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।

⇒ कक्षा 10 वीं में छात्र यदि 2 विषय में फेल हुआ है तभी वह सप्लिमेंट्री एग्जाम का फॉर्म भर सकता है। 2 से अधिक विषय में फेल होने पर छात्र को रुक जाना नहीं योजना में आवेदन ऑनलाइन भरना होगा।

यह भी पढ़े :  MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जिलों के सरकारी स्कूलों में गणवेश वितरण के लिए धन आवंटित किया

⇒ कक्षा 12 वीं में छात्र यदि 1 विषय में फेल हुआ है तब वह एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म भर सकता है। 1 से ज्यादा विषय में फेल होने पर छात्र को रुक जाना नहीं योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान

ऑनलाइन पूरक फॉर्म भरने की तिथि -> 26-27 अप्रेल 2024 (लिंक mpbse.mponline.gov.in/ पर जल्द एक्टिवेट की जाएगी)

पूरक परीक्षा शुरू होगी -> 8 जून 2024 से होगी

जो छात्र किसी विषय में फेल हो गए हैं या परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) करा सकते हैं

वर्ष 2024 की हायर सेकण्‍डरी/हाईस्‍कूल पूरक परीक्षा के आयोजन के संबंध में आदेशक्लिक करे

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा रिजल्ट डाइरेक्ट लिंक – क्लिक करे

MPBSE Class 10th & 12th Supplementary Exam Registration

MP Board Supplementary Exam

MPBSE MP Board Purak Pariksha Registration छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर MP Board Supplementary Exams Form भर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

  • आधिकारिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाना होगा।
  • इसके बाद Counter Based Forms लिंक पर क्लिक करे
  • Supplementary Examination लिंक पर क्लिक करे
  • Supplementary Exam Form ओपन होगा
  • सभी जानकारी भर कर फॉर्म को आगे बढ़ाये
  • पूरक परीक्षा शुल्क जमा करे, आप स्वयं या एमपी ऑनलाइन कीओस्क के माध्यम से फ़ीस जमा कर सकते है।
  • प्रति एक पूरक विषय का शुल्क 350 रुपये है।
यह भी पढ़े :  समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट आवेदन स्थिति कैसे पता करे - Samagra Update Status

Board MPBSE Class 10th and 12 Supplementary exam date

मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत्‌ यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।

परीक्षा का नामएमपी बोर्ड पूरक परीक्षा
कक्षा10 वीं एवं 12 वीं
प्रति विषय शुल्क350 रुपये
सप्लीमेंट्री का प्रवेश पत्रAvailable 
सप्लीमेंट्री फॉर्मऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटmpbse.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा टाइम टेबल

MPBSE पूरक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

https://mpbse.nic.in/ लिंक पर क्लिक करे

MP Board Supplementary Practical Exam

हायर सेकण्डरी /हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।

MPBSE 10th 12th Supplementary Exam Form Fees 

पूरक पात्र छात्रों को mp board purak pariksha आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क का विवरण निम्नानुसार है :-

विवरण शुल्क 
प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल) नियमित/स्वाध्याय350 रु
परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी व्यावसायिक)
 दो विषय तक350 रु
चार विषय तक500 रु
चार से अधिक विषय600 रु
ऑनलाइन कियोस्क शुल्क25 रु

MP Board Purak Pariksha Admit Card

सप्लीमेंट्री प्रवेश पत्र: MP Supplementary form भरने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। supplementary pravesh patra आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर देख सकते है। Supplementary examination admit card को इस तरह से ऑनलाइन डाउनलोड करे:-

MP Board Supplementary Admit Card
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाये।
  • इसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करे।
  • Supplementary Examination AdmitCard लिंक पर क्लिक करे।
  • रोल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • Generate Admit card बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  MP Atithi Shikshak Registration 2024: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए नवीन पंजीयन और पूर्व पंजीकृत आवेदकों के लिए जानकारी अपडेट

MPBSE Supplementary Exam 10th 12th Result

MP board purak pariksha 10th 12th result: एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के एक 15 दिन के बाद जारी किया जाता है। सप्लीमेंट्री रिजल्ट देखने प्रक्रिया निम्न है :-

  • ऑफिसियल माध्यमिक शिक्षा मण्डल की  वेबसाइट लिंक https://mpbse.nic.in/results.html पर क्लिक करे।
  • Examination / Enrollment Forms पर क्लिक करे।
  • Supplementary Exam Result लिंक पर क्लिक करे
  • अपना रोल नंबर और कक्षा दर्ज कर रिजल्ट देखें।

MP Board Supplementary Exam FAQ – (प्रश्न-उत्तर)

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फ़ीस कितनी है?

प्रति विषय 350 रु का परीक्षा शुल्क होता है।

कक्षा 10 वीं में कितने विषय की पूरक परीक्षा दे सकते है?

छात्र कक्षा 10 वीं में 2 विषयो में पूरक परीक्षा दे सकते है। 2 से ज्यादा विषय में अनुर्तीण होने पर रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा फॉर्म भरना होगा।

कक्षा 12 वीं में कितने विषय की पूरक परीक्षा दे सकते है?

छात्र कक्षा 12 वीं में 1 विषय में पूरक परीक्षा दे सकते है। 1 से ज्यादा विषय में अनुर्तीण होने पर रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) में परीक्षा फॉर्म भरना होगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment