मध्य प्रदेश में किसानो के कृषि ऋण को माफ़ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना (MP Mukhyamatri Krishak Byaj Mafi Yojana) को शुरू किया है। योजना के तहत प्रदेश के लगभग 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानो का ब्याज माफ़ किया जायेगा।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023
मध्य प्रदेश में जिन किसानो ने कृषि ऋण लेकर खाद, बीज जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैकों सोसायटी से ख़रीदा था और जिनका ऋण बकाया है, उन किसानो का शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा। माफ किए गए ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।
MP कृषक ब्याज माफी योजना में किसानों को सोसायटी समिति से डिफाल्ट मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। किसान 0 प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन किसानों को सोसायटी से खाद और बीज प्राप्त नहीं हो रहा था, उनको अब विशेष सुविधा के तहत खाद एवं बीज समिति से प्राप्त होने लगेगा।
कृषक ब्याज माफी योजना उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य डिफाल्टर और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित किसानो का ब्याज माफ़ करना है। जिससे किसान खाद एवं बीज आसानी से खरीद सके।
Mukhyamatri Krishak Byaj Mafi Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना |
योजना शुरू | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
शुरआत | 14 मई 2023 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
आवेदन फॉर्म | ऑफलाइन |
विभाग फॉर्म जमा | जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैकों सोसायटी |
इन किसानो को लाभ मिलेगा
31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल बकाया ऋण (मूल एवं ब्याज को मिलाकर) 2 लाख रूपये तक है और वे डिफाल्टर हैं, का ब्याज माफ किया जाएगा।
Krishak Byaj Mafi Yojana Document
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पिछली बीज खाद खरीदी रसीद
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में आवेदन कैसे करे
योजना में आवेदन करने के लिए आपको जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक या सोसायटी किसान समिति केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाए। वहा पर आपको कृषक ब्याज माफी योजना आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। इस फॉर्म में सभी जानकारी सही भरे एवं इसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करे।
यह भी पढ़े
किसान गिरदावरी एप रजिस्ट्रेशन |
MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चेक स्टेटस |
किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन |
किसान सुविधा पोर्टल |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना |