नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश में हर जगह आपको यह सुनना मिल रहा होगा की किसानो की फार्मर आईडी ऑनलाइन पंजीयन (MP farmer id registration online apply 2024) किया जा रहा है। हाँ यह सही है किसानो की फार्मर आईडी बनायी जा रही है और यह आईडी सभी किसानो को बनाना अनिवार्य भी है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे आपके मोबाइल से किसान आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है।
मध्य प्रदेश फार्मर आईडी पंजीयन 2024
प्रिय किसान भाइयो, मध्य प्रदेश में सभी को फार्मर आईडी बनाना सरकार ने जरुरी कर दिया है। यह आईडी इसलिए बनायीं जा रही है क्योकि किसानो को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ तुरंत मिल सके। पहले किसानो को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए कृषि विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे, किसानो को योजनाओ के बारे में जानकारी नहीं मिलती थी और अधिकारी उन किसानो को ज्यादा फायदा पहुंचाते थे जो उनके खास होते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा अब किसान स्वयं आवेदन कर सकेगा और एक क्लिक पर उसे सभी योजनाओ की जानकारी और लाभ मिल सकेगा। अब किसान को 15 दिन के भीतर सरकारी योजना का लाभ मिल जायेगा।
क्यों बनाना चाहिए किसान आईडी
किसान या फार्मर आईडी बनाने का सीधा सा मतलब है पात्र किसान को सरकारी योजना का लाभ प्रदान करना। इससे सरकारी योजनाओ में पारदर्शिता आएगी और सही किसान को योजना का लाभ मिल सकेगा। अगर आप किसान आईडी नहीं बनाते है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पैसे आपको नहीं मिलेंगे। साथ ही आपको सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ नहीं मिल सकेगा।
फार्मर आईडी से क्या-क्या जुड़ेगा
एमपी के किसान को फार्मर आईडी बनाना बहुत जरुरी है इस आईडी के साथ
- आपकी भूमि का रेकॉर्ड रहेगा,
- आपकी समग्र आईडी लिंक रहेगी,
- साथ ही आपका आधार कार्ड भी जुड़ा रहेगा
- एवं सरकारी सब्सिडी की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में, आधार से लिंक बैंक खाते में भेजी जाएगी
आईडी बनाने के साथ ये काम भी कर ले
अगर आप फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको आईडी बनाने के साथ समग्र आईडी में आधार केवाईसी जरूर कर लेनी चाहिए। साथ ही आपको आपके बैंक खाते में आधार लिंक करा कर NPCI एक्टिवेट करा लेना चाहिए। साथ ही आधार कार्ड में एवं बैंक में मोबाइल नंम्बर जुड़वाना बहुत जरुरी है। इससे आपको योजनाओ का लाभ तुरंत मिल सकेगा।
एमपी किसान आईडी बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी
- खाता-खसरा क्रमांक भूमि का रिकार्ड
- बैंक पासबुक
MP farmer id registration online apply 2024
मध्य प्रदेश फार्मर रजिस्ट्री – Farmer Registry करने के लिए किसान भाई को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट -> https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mp/#/ पर जाना होगा।
- इसके बाद Log in as में Farmer पर क्लिक करना होगा।
- अब Create new user Account पर क्लिक करे
- Aadhaar e-KYC करने के लिए आपका आधार नंबर दर्ज करे।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर केवायसी पूर्ण करे।
- इसके बाद आपको समग्र आईडी दर्ज करना होगा एवं भूमि की जानकारी दर्ज करना होगा।
- सभी सही जानकारी भरने के बाद आपकी फार्मर आईडी जनरेट हो जाएगी।
तो किसान भाइयो इस तरह से आप अपने मोबाइल से किसान आईडी बिलकुल फ्री घर बैठे बना सकते है। तो अभी आप अपनी फार्मर आईडी बनाइये और सरकार की योजनाओ का फायदा उठाइये। अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो तो इसे अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करना न भूले। जिससे और भी किसान भाई अपनी किसान आईडी जल्द से जल्द बना कर योजनाओ का लाभ उठा सके। धन्यवाद !