Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP Gas Cylinder Form 2023: लाड़ली बहना 450 रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन फॉर्म

MP Gas Cylinder Form 2024: लाड़ली बहना 450 रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन फॉर्म

MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Download 2024: प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण एक योजना शुरू की है, जिसके तहत 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना का नाम “उज्वला हितग्राही और लाड़ली बहना” है, और इसके तहत उज्ज्वला कनेक्शन धारी और अपने नाम से गैस कनेक्शन वाली महिलाएं सस्ते सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकती हैं।

MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Download

आवेदन प्रक्रिया 15 सितम्बर से टीकमगढ़ जिले से शुरू होगी, लेकिन यह योजना उन महिलाओं के लिए भी है जिन्होंने इसका लाभ एक सितंबर के बाद प्राप्त किया या रिफिल किया है। सरकार उनकी सब्सिडी को तय तारीख के बाद उनके खातों में जमा करेगी।

MP Gas Cylinder Form 2024

आवेदन प्रक्रिया के लिए बुधवार को आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेश के अनुसार, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को रजिस्टर्ड ऐसी महिलाओं में से होना चाहिए, जिनके पास खुद के नाम से एलपीजी कनेक्शन है। आदेश के अनुसार, रिफिल सामान्य दर पर खरीदी जानी होगी। खाद्य विभाग, संबंधित तेल कंपनी से जानकारी प्राप्त करके 450 रुपये के अलावा शेष राशि को हितग्राही के डीबीटी खाते में ट्रांसफर कर देगा।

इन बहनो को पात्रता

  • योजना में ऐसी बहनों को पात्रता होगी जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी हों।
  • प्रधानमंत्री उज्वला योजना लाभार्थी बहनें भी पात्र होंगी।

पंजीयन की जानकारी

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर ग्राम पंचायत द्वारा या स्वयं ऑनलाइन पंजीयन होगा।
  • केवल दो दस्तावेज आवश्यक होंगे, एलपीजी कनेक्शन आईडी एवं समग्र आईडी।
  • पंजीयन उन सभी केंद्रों पर, जहां लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है, किया जायेगा।
  • शासन ऑयल कंपनी से पात्र बहनों की जानकारी प्राप्त कर, उसका प्रदर्शन 25 सितम्बर को उक्त पोर्टल पर करेगा।
  • बहनों की समस्या निराकरण हेतु ‘शिकायत निवारण एप्लीकेशन’ भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े :  Shram Kalyan Portal MP 2024: मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल पोर्टल | योजनाएँ

अनुदान राशि

  • पात्रताधारी बहनों को प्रतिमाह अधिकतम एक रीफिल पर अनुदान।
  • लाड़ली बहनें ऑयल कम्पनी से कम्पनी की दर पर गैस रीफिल करायेंगी।
  • ₹450 से ऊपर की राशि बहनों के बैंक खाते में रीफंड की जायेगी।
  • सावन माह, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रीफिल कराने वाली बहनों को भी अनुदान उनके बैंक खातों में दिया जायेगा।

‘लाइली बहना योजना’ के तहत गैस सिलेंडर के फॉर्म कहां-कहां भरे जाएंगे?

‘लाइली बहना योजना’ की महिलाएं, जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन है, निर्धारित केंद्रों, ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय पर 15 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन करा सकती है। ये वही केंद्र होंगे जहां ‘लाड़ली बहना योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था। अभी प्रदेश में कुल 1.87 करोड़ गैस कनेक्शन हैं।

MP Gas Cylinder Form 2023

लाड़ली बहना गैस सिलेंडर आवेदन फॉर्म PDF में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या ग्राम पंचायत कार्यालय से या निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Download PDF

लाड़ली बहना 450 रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल ले। फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भर कर, ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय पर जमा करे। इसके साथ जरुरी दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाना न भूले।

MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Download PDF
LBY 450 RS Gas Cylinder Form Download PDFक्लिक करे

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे और भुगतान कैसे होगा?

आवश्यकता होगी:

  1. समग्र आईडी
  2. मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड
  4. एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी नंबर/डायरी

योजना में शामिल महिलाओं के अलावा, अन्य हितग्राहियों की पहचान विभाग तेल कंपनियों से डाटा लेकर करेगा। रजिस्टर्ड हितग्राहियों की सूची 25 सितंबर से पोर्टल पर उपलब्ध होगी। आप गैस कनेक्शन नंबर और ‘लाड़ली बहना’ आईडी के माध्यम से इसे जांच सकेंगे।

लाड़ली बहना योजना PDF फॉर्म

हर महीने कितने सिलेंडर मिलेंगे?

प्रत्येक महीने, हितग्राही को एक ही सस्ता रिफिल सिलेंडर 450 रु में मिलेगा। खाद्य विभाग हर महीने तेल कंपनियों से हितग्राहियों द्वारा लिए गए सिलेंडर के डेटा को लेकर भुगतान कर देगा। सिलेंडर के रिटेल मूल्य में ‘बदलाव होने पर भुगतान व्यवस्था भी बदल सकती है। मुख्यमंत्री की पूर्व में की गई सावन के महीने में सस्ते सिलेंडर का भुगतान भी इसी व्यवस्था के माध्यम से होगा। 4 जुलाई से 3 अगस्त तक लिए भरे गए रिफिल इसमें शामिल किये जायेंगे।

यह भी पढ़े :  समेकित छात्रवृत्ति योजना MP 2024: कक्षा 1 से 12 वीं छात्र अपने बैंक खाते में छात्रवृत्ति की स्थिति जानें
MP Ladli Behna Gas Cylinder Form Downloadक्लिक करे
लाड़ली बहना पोर्टलक्लिक करे
YojanaHindime Homeक्लिक करे

यह भी पढ़े

देश में 35 करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनो को अब 450 रु में मिलगा
अपने PF से ऐसे चुटकियो में बैंक खाते में पैसा करे ट्रांसफर
इस सरकारी योजना में पैसा लगाए, रिटायरमेंट के समय मिलेगा बहुत सारा पैसा

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

1 thought on “MP Gas Cylinder Form 2024: लाड़ली बहना 450 रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन फॉर्म”

Leave a Comment