MP Nursing Exam Calendar Time Table 2024 जारी: नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं अक्टूबर तक होंगी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

भोपाल, 26 जून 2024: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से प्रभावित हुई नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं अक्टूबर तक पूरी कराई जाएंगी। करीब एक लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

MP Nursing Exam Calendar Time Table 2024 जारी: नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं अक्टूबर तक होंगी

परीक्षा में इन कक्षाओं के छात्र शामिल होंगे

  • बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबी-बीएससी वर्ष 2019-20 के 20 हजार
  • वर्ष 2020-21 के 30 हजार
  • वर्ष 2021-22 के 10 हजार और
  • वर्ष 2022-23 के 10 हजार छात्र
MP Nursing Exam Calendar 2024 डाइरेक्ट लिंक क्लिक करे
पीबीबीएससी 1Y (बैच 2021-22 और उससे पहले) टाइम टेबल (अगस्त 2024).pdfक्लिक करे
एमएससी 1Y (बैच 2021-22 और उससे पहले) टाइम टेबल (अगस्त 2024).pdfक्लिक करे
बीएससी 1y (बैच 2021-22 और उससे पहले) टाइम टेबल (अगस्त 2024).pdfक्लिक करे
अन्य टाइम टेबल देखे क्लिक करे
Madhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur आधिकारिक वेबसाइट mpmsu.edu.in

जीएनएम और एएनएम छात्रों की परीक्षाएं भी होंगी

इसके अलावा जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हजार से अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएंगी। सप्लीमेंटरी परीक्षाएं जुलाई अंत तक पूरी हो सकेंगी।

परीक्षा कैलेंडर आज जारी किया जाएगा

परीक्षाओं का कैलेंडर बुधवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर द्वारा जारी कर दिया है।

डिप्टी सीएम ने परीक्षाओं के संचालन की समीक्षा की

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मंत्रालय में नर्सिंग कोर्स में परीक्षाओं के संचालन कैलेंडर की समीक्षा की। उन्होंने कहा-सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है।

यह फैसला छात्रों के लिए राहत की बात है

यह फैसला नर्सिंग छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात है। पिछले चार सालों से इन छात्रों की परीक्षाएं अटकी हुई थीं। छात्र परीक्षाएं कब होंगी, इसको लेकर चिंतित थे। अब इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment